गुवाहाटी : असम की राजधानी गुवाहाटी में पुलिस ने मंगलवार को उल्फा के वार्ता समर्थक गुट के उपाध्यक्ष प्रदीप गोगोई को हिरासत में लिया.
हालांकि पुलिस ने इस मुद्दे पर को टिप्पणी नहीं की, लेकिन पता चला है कि गोगोई को असम में राजनेताओं को मारने की साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
गोगोई को सोमवार की रात हाटीगांव में उसके निवास से हिरासत में लिया गया और दिसपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई.
बाद में उसे असम पुलिस के सीआईडी मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया.
पुलिस के सूत्रों ने कहा कि गोगोई को करबी आंगलोंग में एक युवक के साथ बातचीत करने और असम में एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
सूत्र ने कहा कि उसे फोन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें-उल्फा गुट का कार्यक्रम आयोजित करवाने के आरोप में गुवाहाटी प्रेस क्लब के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस बीच, वार्ता समर्थक गुट के दो वरिष्ठ नेता जिनमें राजू बरुआ और साशा चौधरी भी शामिल हैं, दिसपुर पुलिस स्टेशन में गोगोई से मिलने आए. हालांकि, बरुआ और चौधरी दोनों ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.