ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा.

2. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को भेजा समन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को समन भेजा है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

3. भारत-उज्बेकिस्तान की आतंकवाद के संबंध में एक जैसी चिंताएं: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने वर्चुअल शिखर बैठक की. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है.

4. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 हफ्ते बाद अगली तारीख

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है.

5. जावड़ेकर बोले- जलवायु परिवर्तन में भारत का हिस्सा मात्र 3 प्रतिशत

पैरिस समझौते के पांच वर्ष पूरे होने पर जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इतिहास में जलवायु परिवर्तन करने में यूएसए का 25 %, यूरोप का 22%, चीन का 13%, भारत का सिर्फ 3% का योगदान है.

6. आईएमए की देशव्‍यापी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

सरकार द्वारा आर्युवेद के विद्यार्थियों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए भारतीय चिकित्‍सा संघ ने आज सुबह से देशव्‍यापी हड़ताल शुरू कर दिया है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है. इसका असर देशभर में देखने को मिल रहा है.

7. शिशु के अधिकतम पोषण के लिए जरूरी सही आहार

जन्म से लेकर छह माह तक शिशु पोषण के लिए अपनी माता पर निर्भर रहता है. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी पोषण उसे उसकी मां के दूध से मिलता रहता है. लेकिन छह माह के बाद बच्चे को पोषण के लिए ऊपरी भोजन की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में बहुत जरूरी है की इस बात का ध्यान रखा जाए की उसे सही और संतुलित मात्रा में भोजन मिले.

8. कोटा में शिशुओं की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई बैठक

राजस्थान के कोटा के जेकेलोन अस्पातल में पिछले 24 घंटों में 10 शिशुओं की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैठक बुलाई है.

9. नियंत्रण रेखा पर भारत की जवाबी फायरिंग में 5 पाक सैनिकों की मौत

पाकिस्तान ने गुरुवार को एलओसी के पास बेवजह फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.

10. हिमाचल प्रदेश : बर्फबारी के चलते लाहौल में वाहनों की आवाजाही बाधित

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बीते गुरुवार दोपहर तक अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा.

2. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को भेजा समन

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को समन भेजा है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

3. भारत-उज्बेकिस्तान की आतंकवाद के संबंध में एक जैसी चिंताएं: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने वर्चुअल शिखर बैठक की. मध्‍य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक है.

4. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 हफ्ते बाद अगली तारीख

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. पूर्व में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया गया था. कहा गया था कि आधी कस्टडी की मियाद पूरी नहीं हुई है.

5. जावड़ेकर बोले- जलवायु परिवर्तन में भारत का हिस्सा मात्र 3 प्रतिशत

पैरिस समझौते के पांच वर्ष पूरे होने पर जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इतिहास में जलवायु परिवर्तन करने में यूएसए का 25 %, यूरोप का 22%, चीन का 13%, भारत का सिर्फ 3% का योगदान है.

6. आईएमए की देशव्‍यापी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

सरकार द्वारा आर्युवेद के विद्यार्थियों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए भारतीय चिकित्‍सा संघ ने आज सुबह से देशव्‍यापी हड़ताल शुरू कर दिया है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है. इसका असर देशभर में देखने को मिल रहा है.

7. शिशु के अधिकतम पोषण के लिए जरूरी सही आहार

जन्म से लेकर छह माह तक शिशु पोषण के लिए अपनी माता पर निर्भर रहता है. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी पोषण उसे उसकी मां के दूध से मिलता रहता है. लेकिन छह माह के बाद बच्चे को पोषण के लिए ऊपरी भोजन की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में बहुत जरूरी है की इस बात का ध्यान रखा जाए की उसे सही और संतुलित मात्रा में भोजन मिले.

8. कोटा में शिशुओं की मौत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई बैठक

राजस्थान के कोटा के जेकेलोन अस्पातल में पिछले 24 घंटों में 10 शिशुओं की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बैठक बुलाई है.

9. नियंत्रण रेखा पर भारत की जवाबी फायरिंग में 5 पाक सैनिकों की मौत

पाकिस्तान ने गुरुवार को एलओसी के पास बेवजह फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.

10. हिमाचल प्रदेश : बर्फबारी के चलते लाहौल में वाहनों की आवाजाही बाधित

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बीते गुरुवार दोपहर तक अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.