ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - top ten 9 pm news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 10:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

निकिता तोमर हत्याकांड में कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं अजहरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दोषियों को सजा का एलान शुक्रवार को किया जाएगा.

2. बरमूडा और साड़ी तक पहुंचा बंगाल का 'खेला', दिलीप घोष को बताया 'बंदर'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता कुछ भी कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. पुरुलिया जिले में हुई एक रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह हर किसी को अपना प्लास्टर चढ़ा हुआ पैर दिखाना चाहती हैं. इसके लिए वह बरमूडा क्यों नहीं पहनती?

3. क्या कमल हासन को राजनीतिक मुद्दों की समझ नहीं है ?

जब से कमल हासन ने राजनीति में कदम रखा है, तभी से वह विवादों में रहे हैं. उनकी टिप्पणी पर हमेशा ही कोई न कोई बवाल खड़ा हो जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि हासन गंभीर राजनीतिज्ञ नहीं हैं. उनकी सोच भी स्पष्ट नहीं है. वह पार्ट टाइम राजनीति कर रहे हैं. जनता के मुद्दों की भी उनकी समझ बहुत अच्छी नहीं है.

4. होप : 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टअप गेलियोस मोबिलिटी ने लगभग 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 'होप' ईजाद किया है. होप डिलीवरी एवं स्थानीय आवागमन के लिए किफायती स्कूटर है. यह स्कूटर ई-वाहन को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है. इसके लिए ड्राइविंग के लिए लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है.

5. असम में सियासी डफली पर नेताओं का अपना-अपना राग, एक दूसरे के घोटालों के दिखा रहे 'दाग'

असम में चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी भ्रष्टाचार और घोटाले चुनावी मुद्दा हैं, लेकिन फर्क इतना है कि इस बार कांग्रेस भी असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी को घोटोलों का आइना दिखा रही है.

6. लोक सभा ने किशोर न्याय संबंधी संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी

बच्चों से जुड़े मामलों का तेजी से निस्तारण हो सके इसलिए लोक सभा ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को पारित कर दिया है.

7. एम्स के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे विधायक सोमनाथ भारती

एम्स के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट मामले में सत्र न्यायालय के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया. सेशंस कोर्ट ने विधायक भारती को इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3(1) के तहत दोषी करार दिया था.

8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण

साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. आज गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया.

9. असम में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस मतलब विनाश की गारंटी

असम के सिपाझर में पीएम मोदी ने कहा कि आज असम राइफल्स का 186वां स्थापना दिवस है. उनका इस देश की रक्षा करने का गौरवशाली इतिहास रहा है. आज मैं असम की इस भूमि से असम राइफल्स को सलाम करता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

10. अमानवीयता : कर्नाटक में तीन माह के बच्चे को दफनाने से रोका

कर्नाटक में एक कपड़ा फैक्टरी के गार्ड का अमानवीय चेहरा सामने आया है. उसने एक तीन महीने के बच्चे को दफनाने से मना कर दिया. बाद में प्रशासन के दखल के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

निकिता तोमर हत्याकांड में कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं अजहरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दोषियों को सजा का एलान शुक्रवार को किया जाएगा.

2. बरमूडा और साड़ी तक पहुंचा बंगाल का 'खेला', दिलीप घोष को बताया 'बंदर'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता कुछ भी कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. पुरुलिया जिले में हुई एक रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह हर किसी को अपना प्लास्टर चढ़ा हुआ पैर दिखाना चाहती हैं. इसके लिए वह बरमूडा क्यों नहीं पहनती?

3. क्या कमल हासन को राजनीतिक मुद्दों की समझ नहीं है ?

जब से कमल हासन ने राजनीति में कदम रखा है, तभी से वह विवादों में रहे हैं. उनकी टिप्पणी पर हमेशा ही कोई न कोई बवाल खड़ा हो जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि हासन गंभीर राजनीतिज्ञ नहीं हैं. उनकी सोच भी स्पष्ट नहीं है. वह पार्ट टाइम राजनीति कर रहे हैं. जनता के मुद्दों की भी उनकी समझ बहुत अच्छी नहीं है.

4. होप : 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टअप गेलियोस मोबिलिटी ने लगभग 20 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 'होप' ईजाद किया है. होप डिलीवरी एवं स्थानीय आवागमन के लिए किफायती स्कूटर है. यह स्कूटर ई-वाहन को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है. इसके लिए ड्राइविंग के लिए लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है.

5. असम में सियासी डफली पर नेताओं का अपना-अपना राग, एक दूसरे के घोटालों के दिखा रहे 'दाग'

असम में चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी भ्रष्टाचार और घोटाले चुनावी मुद्दा हैं, लेकिन फर्क इतना है कि इस बार कांग्रेस भी असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी को घोटोलों का आइना दिखा रही है.

6. लोक सभा ने किशोर न्याय संबंधी संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी

बच्चों से जुड़े मामलों का तेजी से निस्तारण हो सके इसलिए लोक सभा ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को पारित कर दिया है.

7. एम्स के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे विधायक सोमनाथ भारती

एम्स के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट मामले में सत्र न्यायालय के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया. सेशंस कोर्ट ने विधायक भारती को इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3(1) के तहत दोषी करार दिया था.

8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण

साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. आज गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया.

9. असम में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस मतलब विनाश की गारंटी

असम के सिपाझर में पीएम मोदी ने कहा कि आज असम राइफल्स का 186वां स्थापना दिवस है. उनका इस देश की रक्षा करने का गौरवशाली इतिहास रहा है. आज मैं असम की इस भूमि से असम राइफल्स को सलाम करता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

10. अमानवीयता : कर्नाटक में तीन माह के बच्चे को दफनाने से रोका

कर्नाटक में एक कपड़ा फैक्टरी के गार्ड का अमानवीय चेहरा सामने आया है. उसने एक तीन महीने के बच्चे को दफनाने से मना कर दिया. बाद में प्रशासन के दखल के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 10:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.