ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 7pm national news
top ten 7pm national news
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.बंगाल में आज मां, माटी-मानुष की जगह तानाशाही, तुष्टिकरण और टोलबाजी : शाह

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौर पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2010 में बड़े चाव के साथ 11 अप्रैल को मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में परिवर्तन हुआ था. बंगाल की जनता के मन मे ढेर सारी अपेक्षायें और आशाएं थी.

2.लालू जेल में ही मनाएंगे दीपावली और छठ, जमानत पर सुनवाई 27 नवंबर को

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी. इससे साफ है कि लालू आगामी दीपावली और छठ महापर्व जेल में ही मनाएंगे.

3.शाह के बयान पर टीएमसी का उपहास, 'तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल में ना चोलबे'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा शासित राज्यों में पिछड़े समुदायों पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए अमित शाह ने मटुआ परिवार का दौरा किया.

4.लद्दाख गतिरोध : सैनिकों की वापसी को लेकर दोनों देशों के बीच हुई सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य वार्ता हुई. इस दौरान सीमा पर तनाव कम करने और हालातों को बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई.

5.दिल्ली हिंसा : उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा केस

दिल्ली हिंसा मामले में साजिश रचने का मुकदमा जेएनयू पूर्व छात्र उमर खालिद के खिलाफ भी चलेगा. कई महीनों के विचार विमर्श के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुलिस को यह स्वीकृति दे दी.

6.पूर्वी लद्दाख में दुस्साहस का अप्रत्याशित परिणाम भुगत रही है चीनी सेना : सीडीएस

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर झड़पों, अतिक्रमण और बिना उकसावे की सामरिक सैन्य कार्रवाइयों के बड़े संघर्षों में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. भारत का रुख स्पष्ट है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

7.जानिए, क्यों इन राज्यों में नहीं होगी धमाकेदार दीपावली

दीपावली से पहले एक के बाद एक राज्य सरकारें पटाखों पर प्रतिबंध लगा रही हैं. पहले ओडिशा, राजस्थान और दिल्ली ने यह फैसला लिया था. अब इस कड़ी में कर्नाटक का भी नाम जुड़ गया है.

8.बिहार विधानसभा चुनाव : तीसरे व अंतिम चरण का मतदान कल

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल मतदान होना है. तीसरे और अंतिम चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 15 जिलों में स्थित इन सीटों पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे की टक्कर होगी.

9.ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ई-वाहनों की लागत घटाएं कंपनियां : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ई-वाहन कंपनियों को रणनीति के तौर पर ग्राहकों की संख्या हासिल करने के लिए लागत घटानी होगी. उन्होंने कहा कि लागत घटाने से शुरुआत में कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन अंत में यह बहुत अधिक लाभ लेकर आएगा.

10.बंगाल की धरती पर शाह की मौजूदगी, बिमल गुरुंग ने भाजपा छोड़ टीएमसी को दिया समर्थन

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने 17 पार्षदों के साथ कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका इस्तेमाल केवल भाजपा द्वारा वोटिंग मशीन के रूप में किया जा रहा था. उन्होंने बीजेपी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनके वादे पूरे नहीं किए गए.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.बंगाल में आज मां, माटी-मानुष की जगह तानाशाही, तुष्टिकरण और टोलबाजी : शाह

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौर पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2010 में बड़े चाव के साथ 11 अप्रैल को मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में परिवर्तन हुआ था. बंगाल की जनता के मन मे ढेर सारी अपेक्षायें और आशाएं थी.

2.लालू जेल में ही मनाएंगे दीपावली और छठ, जमानत पर सुनवाई 27 नवंबर को

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी. इससे साफ है कि लालू आगामी दीपावली और छठ महापर्व जेल में ही मनाएंगे.

3.शाह के बयान पर टीएमसी का उपहास, 'तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल में ना चोलबे'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा शासित राज्यों में पिछड़े समुदायों पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए अमित शाह ने मटुआ परिवार का दौरा किया.

4.लद्दाख गतिरोध : सैनिकों की वापसी को लेकर दोनों देशों के बीच हुई सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य वार्ता हुई. इस दौरान सीमा पर तनाव कम करने और हालातों को बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई.

5.दिल्ली हिंसा : उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा केस

दिल्ली हिंसा मामले में साजिश रचने का मुकदमा जेएनयू पूर्व छात्र उमर खालिद के खिलाफ भी चलेगा. कई महीनों के विचार विमर्श के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुलिस को यह स्वीकृति दे दी.

6.पूर्वी लद्दाख में दुस्साहस का अप्रत्याशित परिणाम भुगत रही है चीनी सेना : सीडीएस

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर झड़पों, अतिक्रमण और बिना उकसावे की सामरिक सैन्य कार्रवाइयों के बड़े संघर्षों में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. भारत का रुख स्पष्ट है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

7.जानिए, क्यों इन राज्यों में नहीं होगी धमाकेदार दीपावली

दीपावली से पहले एक के बाद एक राज्य सरकारें पटाखों पर प्रतिबंध लगा रही हैं. पहले ओडिशा, राजस्थान और दिल्ली ने यह फैसला लिया था. अब इस कड़ी में कर्नाटक का भी नाम जुड़ गया है.

8.बिहार विधानसभा चुनाव : तीसरे व अंतिम चरण का मतदान कल

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल मतदान होना है. तीसरे और अंतिम चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 15 जिलों में स्थित इन सीटों पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे की टक्कर होगी.

9.ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ई-वाहनों की लागत घटाएं कंपनियां : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ई-वाहन कंपनियों को रणनीति के तौर पर ग्राहकों की संख्या हासिल करने के लिए लागत घटानी होगी. उन्होंने कहा कि लागत घटाने से शुरुआत में कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन अंत में यह बहुत अधिक लाभ लेकर आएगा.

10.बंगाल की धरती पर शाह की मौजूदगी, बिमल गुरुंग ने भाजपा छोड़ टीएमसी को दिया समर्थन

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने 17 पार्षदों के साथ कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका इस्तेमाल केवल भाजपा द्वारा वोटिंग मशीन के रूप में किया जा रहा था. उन्होंने बीजेपी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनके वादे पूरे नहीं किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.