ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:03 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राज्य सभा चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, भाजपा-कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें भाजपा के आठ और सपा-बसपा के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. इसी के साथ भाजपा और कांग्रेस ने नया रिकार्ड बनाया है.

2. कमलनाथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने रहेंगे : सुप्रीम कोर्ट

पूर्व सीएम कमनलाथ के विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग के फैसले को पलट दिया है.

3. फ्रांस में हत्या को सही ठहराने पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने को लेकर हुई हत्या पर शायर मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब साइबर सेल जांच करेगी.

4. कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में विश्व में शीर्ष पर भारत

भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई है. सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है.

5. उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी नेता निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली के जरिए उनका स्वागत किया.

6. यूपी : मथुरा के मंदिर में नमाज पर बवाल, चार के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित नंद बाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का मामले सामने आया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद मंदिर का शुद्धीकरण किया गया.

7. बैंसला बोले- मांगें पूरी करे सरकार, रेलवे ने ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की लहर पूरे प्रदेश में चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया के सामने अपना बयान देते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग है बैकलॉग. सरकार ने इसका जिक्र अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी किया था. अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा.

8. यूपी के हरदोई का 'अनोखा मानव', जानिए पूरी कहानी

यूपी के हरदोई जिला निवासी नाजिर बेग को आज के युग का आदिमानव कहा जाता है. जी हां, नाजिर बेग कच्ची सब्जियां, कच्चा मीट और अण्डे खाकर ही अपना पेट भरते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वह आज के युग का आदिमानव है.

9. निकिता हत्याकांड के बाद कैसे बाहर आया लव जिहाद का जिन्न ? देखें रिपोर्ट

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में लव जिहाद के एंगल की चर्चा होने के बाद ये मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. यूपी के सीएम ने लव जिहाद पर जहां कानून बनाने का एलान कर दिया है तो वहीं हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद पर राज्य में कानून बनाने के संकेत दे दिए हैं.

10. प.बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा का थाना घेराव कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल के सिलीगुढ़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के विरोध में 'थाना घेराव' कार्यक्रम का आयोजन किया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राज्य सभा चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, भाजपा-कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें भाजपा के आठ और सपा-बसपा के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. इसी के साथ भाजपा और कांग्रेस ने नया रिकार्ड बनाया है.

2. कमलनाथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने रहेंगे : सुप्रीम कोर्ट

पूर्व सीएम कमनलाथ के विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग के फैसले को पलट दिया है.

3. फ्रांस में हत्या को सही ठहराने पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने को लेकर हुई हत्या पर शायर मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब साइबर सेल जांच करेगी.

4. कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में विश्व में शीर्ष पर भारत

भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई है. सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है.

5. उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी नेता निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली के जरिए उनका स्वागत किया.

6. यूपी : मथुरा के मंदिर में नमाज पर बवाल, चार के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित नंद बाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का मामले सामने आया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद मंदिर का शुद्धीकरण किया गया.

7. बैंसला बोले- मांगें पूरी करे सरकार, रेलवे ने ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की लहर पूरे प्रदेश में चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया के सामने अपना बयान देते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग है बैकलॉग. सरकार ने इसका जिक्र अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी किया था. अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा.

8. यूपी के हरदोई का 'अनोखा मानव', जानिए पूरी कहानी

यूपी के हरदोई जिला निवासी नाजिर बेग को आज के युग का आदिमानव कहा जाता है. जी हां, नाजिर बेग कच्ची सब्जियां, कच्चा मीट और अण्डे खाकर ही अपना पेट भरते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वह आज के युग का आदिमानव है.

9. निकिता हत्याकांड के बाद कैसे बाहर आया लव जिहाद का जिन्न ? देखें रिपोर्ट

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड में लव जिहाद के एंगल की चर्चा होने के बाद ये मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. यूपी के सीएम ने लव जिहाद पर जहां कानून बनाने का एलान कर दिया है तो वहीं हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद पर राज्य में कानून बनाने के संकेत दे दिए हैं.

10. प.बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा का थाना घेराव कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल के सिलीगुढ़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के विरोध में 'थाना घेराव' कार्यक्रम का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.