हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2
दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली हैं.
2. राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुआ ₹1511 करोड़ का चंदा
सूरत में श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कहा कि देशभर के लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं. हमको उम्मीद है कि साढ़े तीन साल के भीतर मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
3. जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और
राज्य सभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अगस्त 2016 से जनवरी 2020 तक 3.6 लाख करोड़ से अधिक का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा, यूपीआई का उपयोग किसके द्वारा किया जाता है? धनी लोगों के द्वारा ? नहीं, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों द्वारा. फिर ये लोग कौन हैं? क्या सरकार यूपीआई बना रही है, जिससे समृद्ध लेनदेन को लाभान्वित करने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधा हो? कुछ दामाद? नहीं. निर्मला सीतारमण ने कहा, मुद्रा योजना के तहत 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया. मुद्रा योजना का फायदा कौन लेता है? दामाद ? उन्होंने कहा, बजट गरीबों के लिए था, न कि किसी दामाद के लिए. दामाद हर घर में होता है, इस पर कांग्रेस का कॉपीराइट नहीं है. लेकिन लगता है कि कांग्रेस ने इसे ऐसे ही पहचान दी है.
4. केरल में एम्स क्यों नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब
केरल के कांग्रेस सांसद एडवोकेट अदूर प्रसाद (एटिंगल) ने शुक्रवार को लोकसभा में सवाल पूछा कि उनके राज्य में अब तक एक भी एम्स क्यों नहीं खोला गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने देश के दूसरे हिस्सों में एम्स निर्माण कराने की योजना की शुरुआत की थी. उसके बाद अलग-अलग राज्यों में इसे खोला जा रहा है. जहां तक केरल का सवाल है, तो पिछले छह-सात सालों में केरल ने अब तक कोई भी सहमति नहीं बनाई है.
5. लंबे बालों से रेनु को मिला मुकाम, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ नाम
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के रीठा गांव की रेनू धारियाल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. रेनू को यह सम्मान उनके बालों के कारण मिला है. रेनू धारियाल के बाल सात फीट 11 इंच लंबे हैं.
6. दिनेश त्रिवेदी का तृणमूल से जाना, पार्टी के ताबूत में अंतिम 'कील'
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद अब सवाल यह है कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में यह दौर टीएमसी के लिए दीर्घकालीन नुकसान पहुंचाएगा. तृणमूल के कुछ नेताओं ने इस्तीफे के बाद त्रिवेदी की आलोचना करना शुरू कर दिया है. विश्लेषकों का मानना है कि राजनीतिक शिष्टाचार की रेखा से परे त्रिवेदी पर हमला करना अंततः तृणमूल कांग्रेस के लिए और अधिक मुसीबत पैदा करेगा.
7. यूपी पुलिस का संदेश, 'सिमरन' की गलती न दोहराएं, बचाने नहीं आएगा 'राज'
यशराज बैनर तले 25 साल पहले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म बनी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की लव स्टोरी सुपरहिट रही. फिल्म को उस दौर में खासा पसंद किया गया, लेकिन इस फिल्म के आखिरी सीन में एक बहुत ही बड़ी गलती थी. इसे उस दौर में न तो फिल्म निर्देशक ने ध्यान दिया और न ही काजोल और शाहरुख खान को यह पता चला.
8. उज्जैन में भाजपा की 'पाठशाला' में बही विचारधारा की 'गंगा'
बीजेपी केंद्रीय दल के नेतृत्व में उज्जैन में शुक्रवार से शुरू हुए भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई बड़े नाम शामिल हुए. बीजेपी के तमाम विधायकों के साथ सिंधिया समर्थक विधायक-मंत्री भी पहली बार बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे. सवाल उठता है कि उज्जैन में विधायकों की पाठशाला का आइडिया किसका है और हां क्या सिंधिया समर्थकों को भगवा में रंगने की तैयारी हो चुकी है.
9. फीस जमा करने में असफल छात्रा ने की खुदकुशी, स्कूल प्रबंधन बना रहा था दबाव
मजदूर माता-पिता द्वारा स्कूल की बकाये फीस को नहीं भर पाने के कारण हैदराबाद में एक निजी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. स्कूल स्टाफ 15 साल की यशस्विनी पर कथित तौर पर 3,000 रुपये का भुगतान करने का दबाव बना रहा था.
10. ईडी के आरोप पत्र में नामजद लोग हमारे सदस्य नहीं : पीएफआई
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर किए गए आरोप पत्र में नामजद लोग उसके सदस्य नहीं हैं.