हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में मोदी होंगे शामिल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं.
2. लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी
नासा का पर्सिवरेंस (Perseverance) रोवर शुक्रवार को मंगल ग्रह की सतह पर सफलता पूर्वक लैंड कर गया. रोवर ने भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर मंगल पर लैंड किया. लैंड करने के बाद नासा ने लाल ग्रह से रोवर की पहली तस्वीर जारी की है.
3. पृथ्वी के अलावा किस ग्रह पर है जीवन संभव, जल्द सामने आएगी हकीकत
दुनियाभर में अक्सर एलियंस और यूएफओ को लेकर कई तरह की बात की जाती है. हालांकि, आज तक किसी के भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में अमेरिका ने यूएफओ देखे जाने का दावा किया था. इस पर अमेरिका का रक्षा विभाग एक रिपोर्ट पेश करने जा रहा है. इससे इसका जवाब मिल सकता है
4. रहस्य, रोमांच और आश्चर्य की अनोखी दुनिया रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए खुली
दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी आज से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दी गई है. फिल्म सिटी का आनंद उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए. फिल्म सिटी घूमने आए पर्टयकों ने इसे अमेजिंग जगह बताया.
5. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट से रोहिंग्या शरणार्थियों की स्थिति पहले से भी बदतर होगी
'ओआरएफ नेबरहुड रीजनल स्टडीज इनिशिएटिव रिसर्च प्रोजेक्ट' के तहत बंगाल क्षेत्र की खाड़ी के भीतर रोहिंग्या मुद्दे पर काम कर रहे ओआरएफ कोलकाता की जूनियर फेलो श्रीपर्णा बनर्जी ने ईटीवी भारत से कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों की स्थिति खराब होने जा रही है. मुझे नहीं लगता कि चल रहे सैन्य तख्तापलट से कोई बदलाव होने वाला है, बल्कि डर है कि उनकी जान कहीं खतरे में न पड़ जाए.
6. पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण, उपराज्यपाल ने दिया आदेश
पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण कराया जाएगा. इस संबंध में उपराज्यपाल ने आदेश दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की सरकार से कई विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है, इस कारण इस केंद्रशासित प्रदेश में सियासी संकट गहरा गया है.
7. एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों के मददगार को किया गिरफ्तार
एनआईए ने आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों की मदद की थी.
8. हैदराबाद से पटना पहुंचे पांच संदिग्ध यात्री, गोल्ड तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला
पटना एयरपोर्ट पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोना तस्करी के आरोप में सभी से पूछताछ की जा रही है.
9. देखते ही देखते ताश की पत्तों की तरह ढह गया गगनचुंबी 'ट्रंप प्लाजा'
अटलांटिक सिटी में स्थित ट्रंप प्लाजा कैसीनो को ध्वस्त कर दिया गया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अटलांटिक सिटी में स्थित इस कैसिनो के मालिक थे और बिल्डिंग का नाम भी ट्रंप के नाम पर रखा गया था. अधिकारियों ने डायनामाइट लगाकर आसमान छू रहे ट्रंप प्लाजा को ध्वस्त कर दिया. लगभग 20 सेकंड में 'ट्रंप प्लाजा' मलबे में तब्दील हो गया. यह नजारा देखने के लिए बिल्डिंग के आस-पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
10. 8 घंटे से अधिक समय तक समंदर में तैरती रही जिया, बनाया रिकॉर्ड
स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर नामक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिया ने 36 किलोमीटर की दूरी तैरकर तय की है. ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की तैराक है.