ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की हर छोटी बड़ी घटना

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर कहा है कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेहद डरावने हैं. महाराष्ट्र के अस्पतालों पर भारी दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा.

2. रैली की पाबंदी खत्म होते ही गरजीं ममता, भाजपा के हथकंडों से डरने वाली नहीं हूं

चुनाव प्रचार पर लगी पाबंदी खत्म होने कुछ मिनट बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें प्रचार से रोकने की कोशिश हो रही हैं.

3. पश्चिम बंगाल में बुधवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. ज्ञात हो कि पहल चार चरण के चुनावी अभियान से राहुल गांधी ने दूरी बना ली थी लेकिन बाकी के बचे चार चरणों के लिए वे चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

4. सीएमओ के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और मुख्यमंत्री आवास में कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

5. महाराष्ट्र में कर्फ्यू पर फडणवीस ने कहा, राहत दी जाए और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा राज्य में 15 दिन के कर्फ्यू की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली बिलों, संपत्ति कर और जीएसटी में छूट देनी चाहिए.

6. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत हासिल की. 153 रन के लक्षय का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी.

7. ममता का पीएम को जवाब कहा, मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया तो राजनीति छोड़ दूंगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्होंने मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है, तो वो राजनीति छोड़ने को तैयार हैं.

8. भाजपा का नया बंगाल प्लान : टीएमसी के साथ कांग्रेस पर भी साधेंगे निशाना

पश्चिम बंगाल में आखिरी चार चरण के चुनावों को लेकर भाजपा नई-नई रणनीति बना रही है. इस बार भाजपा कांग्रेस पर भी निशाना साधेगी. कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा टीएमसी के भी वोट काटेगी. जानें भाजपा की त्रिकोणीय रणनीति के बारे में...

9. पंजाब सीएम ने विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में PK की भूमिका को किया खारिज

आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट वितरण में रणनीतिकार प्रशांत किशोर की किसी भी भूमिका से कैप्टन ने इंकार किया है. इस संबंध में मीडिया अटकलों को आधारहीन बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकटों को अंतिम रूप देने में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं है.

10. रेमडेसिविर मुद्दे पर पाटिल बोले, कांग्रेस की धमकियों से नहीं डरते

सूरत में रेमडेसिविर इंजेक्शन बांटने के लेकर गुजरात में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पलटवार किया. पाटिल ने कहा, वह कांग्रेस की धमकियों से भयभीत नहीं हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर कहा है कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेहद डरावने हैं. महाराष्ट्र के अस्पतालों पर भारी दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा.

2. रैली की पाबंदी खत्म होते ही गरजीं ममता, भाजपा के हथकंडों से डरने वाली नहीं हूं

चुनाव प्रचार पर लगी पाबंदी खत्म होने कुछ मिनट बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें प्रचार से रोकने की कोशिश हो रही हैं.

3. पश्चिम बंगाल में बुधवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. ज्ञात हो कि पहल चार चरण के चुनावी अभियान से राहुल गांधी ने दूरी बना ली थी लेकिन बाकी के बचे चार चरणों के लिए वे चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

4. सीएमओ के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और मुख्यमंत्री आवास में कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

5. महाराष्ट्र में कर्फ्यू पर फडणवीस ने कहा, राहत दी जाए और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा राज्य में 15 दिन के कर्फ्यू की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली बिलों, संपत्ति कर और जीएसटी में छूट देनी चाहिए.

6. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत हासिल की. 153 रन के लक्षय का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी.

7. ममता का पीएम को जवाब कहा, मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया तो राजनीति छोड़ दूंगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्होंने मटुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है, तो वो राजनीति छोड़ने को तैयार हैं.

8. भाजपा का नया बंगाल प्लान : टीएमसी के साथ कांग्रेस पर भी साधेंगे निशाना

पश्चिम बंगाल में आखिरी चार चरण के चुनावों को लेकर भाजपा नई-नई रणनीति बना रही है. इस बार भाजपा कांग्रेस पर भी निशाना साधेगी. कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा टीएमसी के भी वोट काटेगी. जानें भाजपा की त्रिकोणीय रणनीति के बारे में...

9. पंजाब सीएम ने विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में PK की भूमिका को किया खारिज

आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट वितरण में रणनीतिकार प्रशांत किशोर की किसी भी भूमिका से कैप्टन ने इंकार किया है. इस संबंध में मीडिया अटकलों को आधारहीन बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकटों को अंतिम रूप देने में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं है.

10. रेमडेसिविर मुद्दे पर पाटिल बोले, कांग्रेस की धमकियों से नहीं डरते

सूरत में रेमडेसिविर इंजेक्शन बांटने के लेकर गुजरात में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पलटवार किया. पाटिल ने कहा, वह कांग्रेस की धमकियों से भयभीत नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.