ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

खबरों पर एक नजर
खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:12 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है. अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक या दो दिन में प्रदर्शनकारी समूहों से उनकी मांगों पर बातचीत कर सकते हैं.

2. पूर्वी लद्दाख : स्थानीय वेशभूषा में घुसे चीनी सैनिक, वीडियो वायरल...

पूर्वी लद्दाख के न्योमा इलाके में स्थित चांगथांग इलाके का 5 मिनट और 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ चीनी सैनिक स्थानीय लोगों के साथ बहस करते दिख रहे हैं.

3. कृषि कानूनों पर गतिरोध : 'मन की बात' का भी बहिष्कार करेंगे किसान, कल भूख हड़ताल

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आज 25वां दिन है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों ने अभी तक के आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को शहीदों का दर्जा दे दिया है, जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए अब दिल्ली के बॉर्डर समेत पंजाब भर में उनके लिए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित किए जाने का निर्णय किया है.

4.बजट 2021-22 : घटता निर्यात बड़ी चिंता, निर्यातकों ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण वैश्विक आपूर्ति चेन में बाधा पड़ने की वजह से भारत के निर्यात में भारी गिरावट आई है.इसे देखते हुए भारतीय निर्यातकों ने बजट में विदेश में विपणन (मार्केटिंग ) के खर्चों में कर की छूट देने की मांग की है.

5. 21 या 22 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेंगे कृषि मंत्री तोमर, शाह ने दिए संकेत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 21 या 22 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेंगे. शाह ने किसानों के साथ केंद्र सरकार की वार्ता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर एक या दो दिनों के भीतर उनसे वार्ता करेगी. बता दें कि 8 दिसंबर के बाद से केंद्र और किसान नेताओं के संयुक्त मोर्चे के बीच कोई बैठक नहीं हुई है.

6.भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने बताया मीर जाफर

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष चुनाव हैं. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जीत के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कई तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो गए. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब दिया है. पढ़ें रिपोर्ट.

7.डीडीसी चुनावः मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की गईं

मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा, प्रदेश की 280 डीडीसी सीटों पर होने वाली मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी हो कर ली गई हैं. इसके साथ ही मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

8.कर्नाटक कोवैक्सीन के लिए कोल्ड चेन सिस्टम के साथ तैयार

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण और वितरण के लिए राज्यभर में पर्याप्त कोल्ड चेन प्रणाली है. बेंगलुरु समेत सभी 30 जिलों में टीकों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त आइस लाइन वाले रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर हैं.

9.कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के बाद सीएए पर काम करेंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण में करने के बाद तैयार किया जाएगा.

10. बलिया की बिटिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली नेहा सिंह ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है. नेहा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. नेहा ने श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित विश्व की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई है. पढ़ें रिपोर्ट.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है. अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक या दो दिन में प्रदर्शनकारी समूहों से उनकी मांगों पर बातचीत कर सकते हैं.

2. पूर्वी लद्दाख : स्थानीय वेशभूषा में घुसे चीनी सैनिक, वीडियो वायरल...

पूर्वी लद्दाख के न्योमा इलाके में स्थित चांगथांग इलाके का 5 मिनट और 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ चीनी सैनिक स्थानीय लोगों के साथ बहस करते दिख रहे हैं.

3. कृषि कानूनों पर गतिरोध : 'मन की बात' का भी बहिष्कार करेंगे किसान, कल भूख हड़ताल

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आज 25वां दिन है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों ने अभी तक के आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को शहीदों का दर्जा दे दिया है, जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए अब दिल्ली के बॉर्डर समेत पंजाब भर में उनके लिए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित किए जाने का निर्णय किया है.

4.बजट 2021-22 : घटता निर्यात बड़ी चिंता, निर्यातकों ने लगाई मोदी सरकार से गुहार

वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण वैश्विक आपूर्ति चेन में बाधा पड़ने की वजह से भारत के निर्यात में भारी गिरावट आई है.इसे देखते हुए भारतीय निर्यातकों ने बजट में विदेश में विपणन (मार्केटिंग ) के खर्चों में कर की छूट देने की मांग की है.

5. 21 या 22 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेंगे कृषि मंत्री तोमर, शाह ने दिए संकेत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 21 या 22 दिसंबर को किसानों से वार्ता करेंगे. शाह ने किसानों के साथ केंद्र सरकार की वार्ता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर एक या दो दिनों के भीतर उनसे वार्ता करेगी. बता दें कि 8 दिसंबर के बाद से केंद्र और किसान नेताओं के संयुक्त मोर्चे के बीच कोई बैठक नहीं हुई है.

6.भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने बताया मीर जाफर

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष चुनाव हैं. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जीत के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कई तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो गए. इस पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब दिया है. पढ़ें रिपोर्ट.

7.डीडीसी चुनावः मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की गईं

मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा, प्रदेश की 280 डीडीसी सीटों पर होने वाली मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी हो कर ली गई हैं. इसके साथ ही मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

8.कर्नाटक कोवैक्सीन के लिए कोल्ड चेन सिस्टम के साथ तैयार

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण और वितरण के लिए राज्यभर में पर्याप्त कोल्ड चेन प्रणाली है. बेंगलुरु समेत सभी 30 जिलों में टीकों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त आइस लाइन वाले रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर हैं.

9.कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के बाद सीएए पर काम करेंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण में करने के बाद तैयार किया जाएगा.

10. बलिया की बिटिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली नेहा सिंह ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है. नेहा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. नेहा ने श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित विश्व की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई है. पढ़ें रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.