हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- सोनिया गांधी ने पेट्रोल के दाम में वृद्धि को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया ने पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही ईंधन की कीमतों को कम करने की मांग की है.
2- कोयला तस्करी : सीबीआई ने सीएम ममता के भतीजे अभिषेक की पत्नी को भेजा समन
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेजा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करेगी. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर सीबीआई का नोटिस साझा करते हुए कहा कि हम इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं.
3- बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद
भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आज केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों पर भी बात की जाएगी. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भी चर्चा की जाएगी. पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि संयुक्त बैठक के बाद राज्यों के समूहों की अलग से भी बैठक होगी. भाजपा के संगठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया जाना है.
4- भतीजे की पत्नी को सीबीआई के नोटिस पर भड़की ममता बोलीं, धमकियों से डरने वाले नहीं
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेजा है. इस पर भड़की ममता ने कहा कि हम धमकियों से डरने वाले नहीं.
5- असम आना मेरे लिए हमेशा खास होता है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम दौरे पर जाएंगे. इस दौरान तेल और गैस के अहम प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे, साथ ही युवाओं को नए मौके देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. दौरे से पहले पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि असम जाना हमेशा खास होता है.
6- आरएसएस मामला : भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी को लेकर होने वाली सुनवाई टली
लोक सभा 2014 के चुनाव के दौरान सभा में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों के द्वारा किए जाने की बात कही थी. इसी को लेकर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इस पर 15 मई को सुनवाई होगी.
7- पुडुचेरी : विश्वास मत से पहले दो विधायकों का इस्तीफा, संकट में सरकार
पुडुचेरी में कांग्रेस के लिए सरकार बचा पाना अब मुश्किल दिख रहा है. विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस और डीएमके के एक-एक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, हालांकि, सीएम ने दावा किया है कि वह बहुमत साबित कर देंगे. सोमवार को उन्हें अपना बहुमत साबित करना है.
8- केरल चुनाव में श्रीधरन का खास प्रभाव होने की संभावना नहीं, भाजपा गंभीर दावेदार नहीं : थरूर
मेट्रो मेन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने भाजपा में शामिल होने का एलान कर दिया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि केरल चुनाव में श्रीधरन का खासा प्रभाव होने की संभावना नहीं है. भाजपा केरल की कुछ सीटों को छोड़कर इस चुनाव में एक गंभीर दावेदार नहीं है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
9- सेलम-चेन्नई एक्सप्रेसवे निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सलेम में भाजयुमो के सम्मेलन को संबोधित किया. राजनाथ ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं. सेलम-चेन्नई एक्सप्रेसवे निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
10- क्या केरल के एलडीएफ मॉडल को अपना रहे हैं कमल हासन?
तमिलनाडु में होने वाले 2021 विधानसभा चुनावों के लिए जहां सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने चुनाव रणनीतिकार सुनील कानूनगो को चुना है, तो वहीं DMK प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिक्स एक्शन कमेटी पर निर्भर है, जबकि अभिनेता कमल हासन ने केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार के मॉडल को अपनाया है.