हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नंदीग्राम : राजनीतिक दलों ने पहचान की राजनीति, औद्योगीकरण के वायदों में झोंकी ताकत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियां यहां पहचान की राजनीति और औद्योगीकरण के वादे कर रही हैं.
2. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के लावेपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है.
3. प.बंगाल-ओडिशा-यूपी के बाद अब बिहार में स्पेशल पुलिस विधेयक, बढ़ा विवाद
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के बाद बिहार सरकार स्पेशल सशस्त्र पुलिस विधेयक लेकर आई है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इसके जरिए प्रजातंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को असीमित अधिकार मिल जाएंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधेयक को लेकर गलतफहमी है.
4. वाजे के साथ कार में थे मनसुख हिरेन, CCTV फुटेज से खुलासा
मनसुख हिरेन मौत मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सचिन वाजे और मनसुख हिरेन एक ही कार में सवार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है.
5. सिंधु जल संसाधन आयोग के पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने किया स्वर्ण मंदिर का दौरा
पाकिस्तान सिंधु जल संसाधन आयोग का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को स्वर्ण मंदिर (सचखंड श्री हरमंदिर साहिब) में दर्शन के लिए पहुंचा.
6. मनसुख मौत मामला : तीन अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजे गए सचिन वाजे
मनसुख हिरेन मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को विशेष एनआईए कोर्ट ने तीन अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेज दिया है.
7. दिल्ली के अस्पताल में मुठभेड़, कैदी को लेकर फरार हुए बदमाश, एक ढेर
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कैदी को मेडिकल परीक्षण के लिए लाई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया. इस दौरान बदमाश कुलदीप उर्फ फजा नामक अपराधी को लेकर फरार होने में कामयाब रहे.
8. लॉकडाउन के बाद ग्रामीणों की आय में कमी चिंतनीय : रिपोर्ट
देश के दस राज्यों में किए गए एक अध्ययन के अनुसार ग्रामीण समुदायों के लिए कोविड-19 लॉकडाउन के बाद आय और आजीविका में कमी सबसे प्रमुख चिंता का विषय है. यह अध्ययन 900 से अधिक गांवों में 4,800 से अधिक घरों में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है.
9. कोलकाता एटीसी केंद्र से जोड़ा गया उत्तर पूर्वी क्षेत्र का अपर एयरस्पेस
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के एयरस्पेस को कोलकाता संचार, नेविगेशन, निगरानी और वायु यातायात प्रबंधन सुविधा के साथ एकीकृत किया है. इससे पहले इस हवाई क्षेत्र को गुवाहाटी एटीसी सेंटर से नियंत्रित किया जा रहा था.
10. अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारग्राम में किया रोड शो
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी 'परिवर्तन' चाहते हैं इसलिए यहां आए हैं.