ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM :
TOP 10 @ 7 PM :
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:36 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी

संसद के बजट सत्र के लिए सरकार का विधायी एजेंडा प्रस्तुत करने को लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अध्यक्षता की. सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से उठाए गए मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है.

2. NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

3 .राजीब बनर्जी समेत अन्य टीएमसी नेता दिल्ली पहुंचे, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी व अन्य टीएमसी नेता विशेष विमान से दिल्ली पहुंच गए हैं. वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि राजीब बनर्जी ने हाल ही में ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को उन्होंने टीएमसी की सदस्यता भी छोड़ दी.

4. हमले से हम हैरान नहीं, हमने कुछ सप्ताह से सतर्कता बढ़ाई थी : इजराइली राजदूत

दिल्ली में इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस पर भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि उनके पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि यह एक आतंकवादी हमला था, लेकिन वे इस हमले को लेकर हैरान नहीं हैं, क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से सतर्कता काफी बढ़ाई गई थी.

5. कलियुगी बेटे ने मां की हत्या कर चिता पर पकाया मुर्गा, पिता की हत्या में जा चुका है जेल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कलियुगी बेटे की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पिता की हत्या में जेल जा चुके एक व्यक्ति ने मां की हत्या कर चिता पर मुर्गा पकाकर खाया. जानकारी पर ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया.

6. गुजरात पुलिस ने दो महीने पहले अपहृत छह वर्षीय बच्ची को कराया मुक्त

गुजरात पुलिस ने आणंद जिले से दो महीने पहले अगवा की गई छह वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया है. हालांकि, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है.

7. प्रेम में संबंध बनाने वाले लड़कों को सजा देने के लिए नहीं पॉक्सो एक्ट : मद्रास HC

अदालत ने कहा कि हॉर्मोन एवं शारीरिक बदलाव के दौर से गुजर रहे किशोर लड़के एवं लड़कियों और जिनके निर्णय लेने की क्षमता अभी विकसित नहीं हुई है, उनको उनके अभिभावकों और समाज का समर्थन मिलना चाहिए.

8. 24 घंटे में 13,083 नए मामले, 137 संक्रमितों की मौत

भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है.

9. उत्तराखंड के 24 मंदिर शिव सर्किट से जुड़ेंगे, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

उत्तराखंड को शिव की भूमि कहा गया है. यहीं कैलाश में शिव का वास है और गंगाद्वार हरिद्वार के कनखल में ससुराल. यही वजह है कि त्रिवेंद्र सरकार इन प्राचीन मंदिरों को सर्किट से जोड़ते हुए पर्यटन बढ़ाने पर जोर दे रही है.

10. राहुल गांधी का प्याज रायता बनाने और मशरुम बिरयानी खाने का वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में राहुल गांधी ने तमिलनाडु का दौरा किया था, दौरे के दौरान उन्होंने प्याज रायता बनाने के साथ ही मशरुम बिरयानी का स्वाद लिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी

संसद के बजट सत्र के लिए सरकार का विधायी एजेंडा प्रस्तुत करने को लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अध्यक्षता की. सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से उठाए गए मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है.

2. NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

3 .राजीब बनर्जी समेत अन्य टीएमसी नेता दिल्ली पहुंचे, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी व अन्य टीएमसी नेता विशेष विमान से दिल्ली पहुंच गए हैं. वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि राजीब बनर्जी ने हाल ही में ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को उन्होंने टीएमसी की सदस्यता भी छोड़ दी.

4. हमले से हम हैरान नहीं, हमने कुछ सप्ताह से सतर्कता बढ़ाई थी : इजराइली राजदूत

दिल्ली में इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस पर भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि उनके पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि यह एक आतंकवादी हमला था, लेकिन वे इस हमले को लेकर हैरान नहीं हैं, क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से सतर्कता काफी बढ़ाई गई थी.

5. कलियुगी बेटे ने मां की हत्या कर चिता पर पकाया मुर्गा, पिता की हत्या में जा चुका है जेल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कलियुगी बेटे की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पिता की हत्या में जेल जा चुके एक व्यक्ति ने मां की हत्या कर चिता पर मुर्गा पकाकर खाया. जानकारी पर ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया.

6. गुजरात पुलिस ने दो महीने पहले अपहृत छह वर्षीय बच्ची को कराया मुक्त

गुजरात पुलिस ने आणंद जिले से दो महीने पहले अगवा की गई छह वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया है. हालांकि, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है.

7. प्रेम में संबंध बनाने वाले लड़कों को सजा देने के लिए नहीं पॉक्सो एक्ट : मद्रास HC

अदालत ने कहा कि हॉर्मोन एवं शारीरिक बदलाव के दौर से गुजर रहे किशोर लड़के एवं लड़कियों और जिनके निर्णय लेने की क्षमता अभी विकसित नहीं हुई है, उनको उनके अभिभावकों और समाज का समर्थन मिलना चाहिए.

8. 24 घंटे में 13,083 नए मामले, 137 संक्रमितों की मौत

भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है.

9. उत्तराखंड के 24 मंदिर शिव सर्किट से जुड़ेंगे, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

उत्तराखंड को शिव की भूमि कहा गया है. यहीं कैलाश में शिव का वास है और गंगाद्वार हरिद्वार के कनखल में ससुराल. यही वजह है कि त्रिवेंद्र सरकार इन प्राचीन मंदिरों को सर्किट से जोड़ते हुए पर्यटन बढ़ाने पर जोर दे रही है.

10. राहुल गांधी का प्याज रायता बनाने और मशरुम बिरयानी खाने का वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में राहुल गांधी ने तमिलनाडु का दौरा किया था, दौरे के दौरान उन्होंने प्याज रायता बनाने के साथ ही मशरुम बिरयानी का स्वाद लिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.