ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

budget session
budget session
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:59 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, विधानसभा चुनावों के चलते अवधि में कटौती संभव

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से आरंभ हो रहा है. हालांकि, चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती किए जाने की संभावना है, क्योंकि अधिकतर शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे.

2. सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा, एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली. ममता एलपीजी की बढ़ती कीमतों पर विरोध जता रही हैं. इस पद यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए सिरे से मार्चा खोलते हुए ममता ने कहा कि राज्य में 'मतदाताओं को गुमराह करने के लिए वह झूठ का सहारा ले रहे हैं.'

3. डीएमके सत्ता में आई तो हर राशन कार्डधारक गृहिणी को मिलेंगे ₹1000 प्रति माह : स्टालिन

DMK के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर डीएमके के सत्ता में आती है, तो हर राशन कार्डधारक गृहिणी को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि पलानीस्वामी मुख्यमंत्री बनने के लिए शशिकला के पैरों पर गिर पड़े. सत्ता में आने के बाद उन्होंने शशिकला को धोखा दिया और भाजपा का गुलाम बन गए.

4. Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम 'Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world' है. साल 1908 में पहली बार इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था. एक औरत कई रूप में अपनी जिम्मेदारियां संभालती है. लेकिन वो आज भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है. कुप्रथाओं की जंजीरों को तोड़ने की कोशिश में है. अपना आसमान तलाश रही है. ETV भारत की खबरें आप तक पहुंचाने में भूमिका निभा रही लड़कियों और महिलाओं ने इन मसलों पर अपने दिल की बात खुलकर रखी. हर किसी ने खास मैसज दिया, जो हम आप तक पहुंचा रहे हैं.

5. प.बंगाल चुनाव : कैंपेन के लिए ममता ने मांगी हेमंत सोरेन से मदद

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में लगी हैं. हर दिन कोई न कोई दल शक्ति प्रदर्शन में लगा हुआ है, जिससे वोटर उनके खेमे में आ सके. लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड के सीएम हेमेंत सोरेन से पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का अनुरोध किया है.

6. जीएसटी चोरी : अधिकारियों को संपत्ति कुर्क करते समय सावधानी बरतने का निर्देश

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने किसी करदाता की संपत्ति कुर्क करते समय अपने फील्ड अधिकारियों को अधिकतम सकर्तता बरतने की हिदायत दी है.

7. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लोग क्या कहेंगे इस मानसिकता को बदलने की जरूरत

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह उन महिलाओं के लिए प्रशंसा का दिन है जो अपने व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करती हैं. ईटीवी भारत के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस स्पेशल कार्यक्रम 'नारी... कल आज और कल' में हम आपको महिलाओं से जुड़ी उन बातों के बारे में बताएंगे जो वह अपने काम के दौरान या फिर अपने घरों में फेस करती हैं.

8. छत्तीसगढ़ : पांच नक्सली गिरफ्तार, एक लाख का इनामी भी पकड़ा गया

डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख का इनामी भी शामिल है. साथ ही नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है.

9. महिला दिवस विशेष : महिलाओं की आवाज पद्मश्री सुधा वर्गीज

महिला दिवस के मौके पर पद्मश्री से सम्मानित सुधा वर्गीज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि वर्तमान में महिलाओं की क्या स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कुछ करना है और इसके लिए महिलाओं को खुद आगे आना होगा.

10. केरल : विजय यात्रा के समापन समारोह को शाह ने किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शंगुमुग्हम में भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन भी मौजूद रहे। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा के लिए छह अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, विधानसभा चुनावों के चलते अवधि में कटौती संभव

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से आरंभ हो रहा है. हालांकि, चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती किए जाने की संभावना है, क्योंकि अधिकतर शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे.

2. सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा, एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली. ममता एलपीजी की बढ़ती कीमतों पर विरोध जता रही हैं. इस पद यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए सिरे से मार्चा खोलते हुए ममता ने कहा कि राज्य में 'मतदाताओं को गुमराह करने के लिए वह झूठ का सहारा ले रहे हैं.'

3. डीएमके सत्ता में आई तो हर राशन कार्डधारक गृहिणी को मिलेंगे ₹1000 प्रति माह : स्टालिन

DMK के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर डीएमके के सत्ता में आती है, तो हर राशन कार्डधारक गृहिणी को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि पलानीस्वामी मुख्यमंत्री बनने के लिए शशिकला के पैरों पर गिर पड़े. सत्ता में आने के बाद उन्होंने शशिकला को धोखा दिया और भाजपा का गुलाम बन गए.

4. Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम 'Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world' है. साल 1908 में पहली बार इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था. एक औरत कई रूप में अपनी जिम्मेदारियां संभालती है. लेकिन वो आज भी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है. कुप्रथाओं की जंजीरों को तोड़ने की कोशिश में है. अपना आसमान तलाश रही है. ETV भारत की खबरें आप तक पहुंचाने में भूमिका निभा रही लड़कियों और महिलाओं ने इन मसलों पर अपने दिल की बात खुलकर रखी. हर किसी ने खास मैसज दिया, जो हम आप तक पहुंचा रहे हैं.

5. प.बंगाल चुनाव : कैंपेन के लिए ममता ने मांगी हेमंत सोरेन से मदद

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में लगी हैं. हर दिन कोई न कोई दल शक्ति प्रदर्शन में लगा हुआ है, जिससे वोटर उनके खेमे में आ सके. लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड के सीएम हेमेंत सोरेन से पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का अनुरोध किया है.

6. जीएसटी चोरी : अधिकारियों को संपत्ति कुर्क करते समय सावधानी बरतने का निर्देश

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने किसी करदाता की संपत्ति कुर्क करते समय अपने फील्ड अधिकारियों को अधिकतम सकर्तता बरतने की हिदायत दी है.

7. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लोग क्या कहेंगे इस मानसिकता को बदलने की जरूरत

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह उन महिलाओं के लिए प्रशंसा का दिन है जो अपने व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करती हैं. ईटीवी भारत के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस स्पेशल कार्यक्रम 'नारी... कल आज और कल' में हम आपको महिलाओं से जुड़ी उन बातों के बारे में बताएंगे जो वह अपने काम के दौरान या फिर अपने घरों में फेस करती हैं.

8. छत्तीसगढ़ : पांच नक्सली गिरफ्तार, एक लाख का इनामी भी पकड़ा गया

डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 1 लाख का इनामी भी शामिल है. साथ ही नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है.

9. महिला दिवस विशेष : महिलाओं की आवाज पद्मश्री सुधा वर्गीज

महिला दिवस के मौके पर पद्मश्री से सम्मानित सुधा वर्गीज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि वर्तमान में महिलाओं की क्या स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कुछ करना है और इसके लिए महिलाओं को खुद आगे आना होगा.

10. केरल : विजय यात्रा के समापन समारोह को शाह ने किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शंगुमुग्हम में भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन भी मौजूद रहे। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा के लिए छह अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.