हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.ड्रग्स केस : कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति को मिली जमानत
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई है. शनिवार को भारती की गिरफ्तारी हुई थी. उऩके घर से गांजा बरामद किया गया था. पुलिस का आरोप है कि दोनों ने गांजा लेने की बात स्वीकार की है.
2.'धोखेबाज है चीन, नेहरू भी संभल गए थे'
नेहरू ने कृष्ण मेनन को रक्षा मंत्री बनाकर भारी गलती की थी. उनकी सोच थी कि भारत को किसी भी युद्ध की तैयारी नहीं करनी चाहिए. मेनन ने ऐसे जनरल को सेना की जिम्मेदारी दी थी, जिनके पास युद्ध का अनुभव नहीं था. परिणामतः 1962 में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. नेहरू के लिए यह सबक था. जल्द ही उन्होंने सेना को मजबूत किया. 1967 इसका उदाहरण है. ऐसी ही एक बड़ी गलती इंदिरा गांधी ने की. यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश ने अपनी नई किताब में दी है.
3. कर्नाटक: पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री के घर पर CBI की छापेमारी
आईएमए पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. शिवाजी नगर से पूर्व विधायक बेग को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
4. पीएम मोदी ने सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैट का किया उद्घाटन
संसद सदस्यों के लिए बीडी मार्ग पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.
5. दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालात हुए बदतर, केंद्र और राज्य सरकारें रिपोर्ट दें : न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात जैसे स्थानों पर कोविड-19 संबंधी हालात बदतर हो गए हैं. इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश कर यह विस्तार से बताने को कहा है कि वर्तमान के कोरोना वायरस संबंधी हालत से निपटने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.
6. NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला
महाराष्ट्र में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर रविवार शाम मुंबई के गोरेगांव में ड्रग पेडलर्स द्वारा कथित रूप से हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस हमले में दो अधिकारी घायल हो गए. आगे की जांच चल रही है.
7. पंजाब में रेल सेवाएं आज से शुरू : पीयूष गोयल
पंजाब में रेल सेवा फिर से बहाल हो रही है. आंदोलन कर रहे किसानों के राजी हो जाने के बाद अब आज से रेल सेवा शुरू हो जाएगी. आज से मालगाड़ियों का परिचालन शुरू होगा और मंगलवार से यात्री ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
8. राजीव गांधी के हत्यारे को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते बढ़ाई पैरोल
कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारीवलन की पैरोल अवधि एक हफ्ते और बढ़ा दी है. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक चुनाव रैली के दौरान विस्फोट किया था, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी मारे गये थे.
9. छत्तीसगढ़: कांकेर मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एसएसबी का एक जवान घायल
जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. एसएसबी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान की हालत ठीक है. बस्तर आईजी ने घटना की पुष्टि की है.