ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - संविधान दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल

देशभर के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले किसान हरियाणा के सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में इकट्ठा होंगे. यहां इकट्ठा होने के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

2. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी कर ली गई है. उनके दावे के अनुसार देशभर से भारी संख्या में श्रमिक व कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे.राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने हड़ताल को राजनीति प्रेरित बताते हुए इससे अलग रहने की घोषणा की है.

3. तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग की चेतावनी-खतरा बरकरार

चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

4. 26/11 हमला : ना'पाक' आतंकी हरकत से छलनी हुई थी मायानगरी

26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी बृहस्पतिवार को है. महानगर पुलिस शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें महामारी की वजह से सिर्फ सीमित संख्या में लोग शिरकत करेंगे.

5. फुटबॉल दिग्गज डिएगो अरमांडो माराडोना से जुड़ी 33 दिलचस्प बातें

अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज डिएगो अरमांडो माराडोना का बुधवार को 60 वर्ष की आयु में ब्यूनस आयर्स के टाइग्रे में निधन हो गया. माराडोना की जिंदगी से जुड़ी 40 बड़ी बातें जिन्हें जानना आपको जरुरी है.

6. भारत-बहरीन ने रक्षा और समुद्री सुरक्षा के मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बहरीन में उनके समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने द्विपक्षीय मामलों और साझे हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर बुधवार को चर्चा की. दोनों नेताओं ने भारत और बहरीन के बीच रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा समेत साझे हित के क्षेत्रों में अपने ऐतिहासिक संबंध और मजबूत करने पर सहमति जताई.

7. देश आज मना रहा है 'संविधान दिवस', जानें, खास बातें

आज देश संविधान दिवस मना रहा है. आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

8. पिछले 24 घंटे में 44,489 हजार नए कोरोना मामले, गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,489 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 524 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,52,344 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 92,66,706 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,79,138 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

9. लालू ने मुकेश सहनी को किया था जेल से फोन, दिया था डिप्टी सीएम का ऑफर!

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से फोन करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एनडीए विधायकों को फोन कर उन्हें मंत्री पद देने का ऑफर दिया गया था. एक-एक कर एनडीए के नेता सामने आ रहे हैं और लालू यादव से हुई बातचीत की जानकारी दे रहे हैं.

10. थोड़ी देर में सुपुर्द-ए-खाक होंगे अहमद पटेल, भरूच पहुंचे राहुल

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में उनके पैतृक गांव पिरमान में होने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए भरूच पहुंच चुके हैं. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी पिरमान गांव जा रहे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल

देशभर के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले किसान हरियाणा के सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में इकट्ठा होंगे. यहां इकट्ठा होने के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के मार्च वाले दिनों 26-27 नवंबर को हरियाणा पंजाब के साथ अपनी सीमाएं पूरी तरह सील कर देगा.

2. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी कर ली गई है. उनके दावे के अनुसार देशभर से भारी संख्या में श्रमिक व कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे.राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने हड़ताल को राजनीति प्रेरित बताते हुए इससे अलग रहने की घोषणा की है.

3. तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग की चेतावनी-खतरा बरकरार

चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

4. 26/11 हमला : ना'पाक' आतंकी हरकत से छलनी हुई थी मायानगरी

26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी बृहस्पतिवार को है. महानगर पुलिस शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें महामारी की वजह से सिर्फ सीमित संख्या में लोग शिरकत करेंगे.

5. फुटबॉल दिग्गज डिएगो अरमांडो माराडोना से जुड़ी 33 दिलचस्प बातें

अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज डिएगो अरमांडो माराडोना का बुधवार को 60 वर्ष की आयु में ब्यूनस आयर्स के टाइग्रे में निधन हो गया. माराडोना की जिंदगी से जुड़ी 40 बड़ी बातें जिन्हें जानना आपको जरुरी है.

6. भारत-बहरीन ने रक्षा और समुद्री सुरक्षा के मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बहरीन में उनके समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी ने द्विपक्षीय मामलों और साझे हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर बुधवार को चर्चा की. दोनों नेताओं ने भारत और बहरीन के बीच रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा समेत साझे हित के क्षेत्रों में अपने ऐतिहासिक संबंध और मजबूत करने पर सहमति जताई.

7. देश आज मना रहा है 'संविधान दिवस', जानें, खास बातें

आज देश संविधान दिवस मना रहा है. आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

8. पिछले 24 घंटे में 44,489 हजार नए कोरोना मामले, गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,489 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 524 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,52,344 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 92,66,706 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,79,138 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

9. लालू ने मुकेश सहनी को किया था जेल से फोन, दिया था डिप्टी सीएम का ऑफर!

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से फोन करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एनडीए विधायकों को फोन कर उन्हें मंत्री पद देने का ऑफर दिया गया था. एक-एक कर एनडीए के नेता सामने आ रहे हैं और लालू यादव से हुई बातचीत की जानकारी दे रहे हैं.

10. थोड़ी देर में सुपुर्द-ए-खाक होंगे अहमद पटेल, भरूच पहुंचे राहुल

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में उनके पैतृक गांव पिरमान में होने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए भरूच पहुंच चुके हैं. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी पिरमान गांव जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.