ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - देश दुनिया की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, तोमर को सकारात्मक समाधान की उम्मीद

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इन सबके बीच सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की अहम वार्ता आज होने वाली है. उससे एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और इस वर्तमान संकट के यथाशीघ्र समाधान के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

2. नए कृषि कानूनों से हमारा कोई लेना-देना नहीं : रिलायंस

रिलायंस ने कहा कि देश में अभी जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर बहस चल रही है, उनके साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसे इन कानूनों से किसी तरह का कोई फायदा नहीं हो रहा है.

3. अब तक 25 की मौत, मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें करीब 50 से 60 लोगों की दबे होने की सूचना है. लेंटर पिलरों पर पड़ा हुआ था. बता दें कि अंतिम संस्कार करने आए लोगों पर ये लेंटर गिरा. पुलिस मौके पर मौजूद है. लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी भीड़ जमा है. बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हुई है. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टी एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने की है.

4. पीएम मोदी बोले- वैज्ञानिकों पर गर्व, नए साल में दीं दो वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया. पीएम मोदी नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

5. मालेगांव ब्लास्ट केस : आज एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश होंगी साध्वी प्रज्ञा

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आज मुंबई की एनआईए (NIA) कोर्ट में पेश होंगी. गौरतलब है कि इससे पहले दो पेशी में सांसद नहीं पहुंच सकी थी.

6. कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर

दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली के जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर घने कोहरे के कारण आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

7. सौरव गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था, कुछ लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं : माकपा नेता

सौरव गांगुली को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे इस साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि उनपर राजनीति में आने का दबाव था.

8. गाजियाबाद श्मशान हादसा : मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा, जानें पूरी घटना...

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान स्थल पर छत ढह जाने से 25 लोगों की मौत हो गई.उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है.

9. भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव रहा : बीसीसीआई

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया. सभी टेस्टों का नतीजा निगेटिव आया है.'

10. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की आज सुनवाई होने वाली है. बता दें कि हिंदू आर्मी चीफ संगठन ने 22 दिसंबर को 2900 पन्ने की याचिका कोर्ट में दायर की थी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, तोमर को सकारात्मक समाधान की उम्मीद

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इन सबके बीच सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की अहम वार्ता आज होने वाली है. उससे एक दिन पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की और इस वर्तमान संकट के यथाशीघ्र समाधान के लिए सरकार की रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

2. नए कृषि कानूनों से हमारा कोई लेना-देना नहीं : रिलायंस

रिलायंस ने कहा कि देश में अभी जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर बहस चल रही है, उनके साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसे इन कानूनों से किसी तरह का कोई फायदा नहीं हो रहा है.

3. अब तक 25 की मौत, मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई. जिसमें करीब 50 से 60 लोगों की दबे होने की सूचना है. लेंटर पिलरों पर पड़ा हुआ था. बता दें कि अंतिम संस्कार करने आए लोगों पर ये लेंटर गिरा. पुलिस मौके पर मौजूद है. लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी भीड़ जमा है. बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हुई है. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टी एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने की है.

4. पीएम मोदी बोले- वैज्ञानिकों पर गर्व, नए साल में दीं दो वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया. पीएम मोदी नेशनल अटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया और नेशनल एनवायरनमेंटल स्टैंटर्ड्स लेबोरेट्री की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

5. मालेगांव ब्लास्ट केस : आज एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश होंगी साध्वी प्रज्ञा

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आज मुंबई की एनआईए (NIA) कोर्ट में पेश होंगी. गौरतलब है कि इससे पहले दो पेशी में सांसद नहीं पहुंच सकी थी.

6. कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर

दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली के जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर घने कोहरे के कारण आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

7. सौरव गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था, कुछ लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं : माकपा नेता

सौरव गांगुली को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे इस साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि उनपर राजनीति में आने का दबाव था.

8. गाजियाबाद श्मशान हादसा : मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा, जानें पूरी घटना...

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान स्थल पर छत ढह जाने से 25 लोगों की मौत हो गई.उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है.

9. भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव रहा : बीसीसीआई

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया. सभी टेस्टों का नतीजा निगेटिव आया है.'

10. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की आज सुनवाई होने वाली है. बता दें कि हिंदू आर्मी चीफ संगठन ने 22 दिसंबर को 2900 पन्ने की याचिका कोर्ट में दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.