ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:01 AM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छठे चरण के लिए मतदान जारी, 9.30 बजे तक 17.19% वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9.30 बजे तक 17.19% मतदान रिकॉर्ड किया गया.

2. जींद: नागरिक अस्पताल के पीपीसी सेंटर से कोरोना वैक्सीन चोरी

हरियाणा के जींद के नागरिक अस्तपाल से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल में स्थित पीपी सेंटर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के साथ चोरों ने जांच से संबंधित अहम फाइलें भी चुरा ली हैं. पीपी सेंटर के इंजार्ज राममेहर वर्मा ने चोरी की जानकारी दी.

3. अलीगढ़: पांच मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन की कमी का आरोप

कोरोना की दूसरी लहर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन रही है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान पीपीई किट से लेकर वेंटिलेटर और जांच किट की कमी सामने आई थी. तो दूसरी लहर ने ऑक्सीजन की कमी को उजागर कर दिया है.

4. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी(30) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका निधन हुआ है. इस बात की जानकारी माकपा नेता ने खुद ट्वीट करके दी.

5. सीनियर कांग्रेस नेता एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

6. इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन हो गया है. वह 96 वर्ष के थे. उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गत 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

7. जस्टिस एनवी रमना के शपथ ग्रहण से पहले सुप्रीम कोर्ट के 15 जज कोरोना पॉजिटिव

जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच को भी रद्द कर दिया गया है. कुछ न्यायाधीश पहले से ही पृथक-वास में हैं.

8. एलएमओ लाने के लिए विशाखापट्टनम पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत के बीच 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची है. यहां स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की 100 टन से अधिक गैस को इन टैंकरों में लोड किया जाएगा. इसके बाद इसे मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.

9. ऑक्सीजन का संकट : क्या है स्थिति, एक नजर

ऑक्सीजन पर ऐसी अफरा-तफरी मचेगी, किसी ने सोचा न होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि कोरोना की वजह से लोगों की जान जा रही है और आप ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं. क्या आपके लिए स्टील उद्योग ज्यादा महत्वपूर्ण है. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की ज्यादा मांग है. इन राज्यों में क्या है स्थिति, एक नजर.

10. वनिता गुप्ता बनेंगी अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल, सीनेट ने की पुष्टि

अमेरिकी सीनेट ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में वनिता गुप्ता को चुना है. इस भूमिका में सेवा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छठे चरण के लिए मतदान जारी, 9.30 बजे तक 17.19% वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9.30 बजे तक 17.19% मतदान रिकॉर्ड किया गया.

2. जींद: नागरिक अस्पताल के पीपीसी सेंटर से कोरोना वैक्सीन चोरी

हरियाणा के जींद के नागरिक अस्तपाल से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल में स्थित पीपी सेंटर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के साथ चोरों ने जांच से संबंधित अहम फाइलें भी चुरा ली हैं. पीपी सेंटर के इंजार्ज राममेहर वर्मा ने चोरी की जानकारी दी.

3. अलीगढ़: पांच मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन की कमी का आरोप

कोरोना की दूसरी लहर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन रही है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान पीपीई किट से लेकर वेंटिलेटर और जांच किट की कमी सामने आई थी. तो दूसरी लहर ने ऑक्सीजन की कमी को उजागर कर दिया है.

4. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी(30) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका निधन हुआ है. इस बात की जानकारी माकपा नेता ने खुद ट्वीट करके दी.

5. सीनियर कांग्रेस नेता एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

6. इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन हो गया है. वह 96 वर्ष के थे. उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गत 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

7. जस्टिस एनवी रमना के शपथ ग्रहण से पहले सुप्रीम कोर्ट के 15 जज कोरोना पॉजिटिव

जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच को भी रद्द कर दिया गया है. कुछ न्यायाधीश पहले से ही पृथक-वास में हैं.

8. एलएमओ लाने के लिए विशाखापट्टनम पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत के बीच 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची है. यहां स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की 100 टन से अधिक गैस को इन टैंकरों में लोड किया जाएगा. इसके बाद इसे मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.

9. ऑक्सीजन का संकट : क्या है स्थिति, एक नजर

ऑक्सीजन पर ऐसी अफरा-तफरी मचेगी, किसी ने सोचा न होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि कोरोना की वजह से लोगों की जान जा रही है और आप ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं. क्या आपके लिए स्टील उद्योग ज्यादा महत्वपूर्ण है. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की ज्यादा मांग है. इन राज्यों में क्या है स्थिति, एक नजर.

10. वनिता गुप्ता बनेंगी अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल, सीनेट ने की पुष्टि

अमेरिकी सीनेट ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में वनिता गुप्ता को चुना है. इस भूमिका में सेवा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.