ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - पालघर लिंचिंग केस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पालघर लिंचिंग केस में CBI जांच करेगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

पिछले साल 16 अप्रैल को दो साधुओं ओर उनके ड्राइवरों की पीट-पाटकर हत्या कर दी गई थी. जिसपर जमकर राजनीति भी हुई थी.

2. टूलकिट : शांतनु की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

टूलकिट मामले में आरोपी शांतनु की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

3. भाजपा नेता राकेश सिंह मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार

भाजपा नेता राकेश सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मादक पदार्थ जब्ती के आरोप में गलसी से गिरफ्तार कर लिया है. सिंह को जिला पुलिस ने गालसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नाकापॉइंट से गिरफ्तार किया गया है.

4. आंदोलन का 93वां दिन : आज 'दमन विरोधी दिवस' मनाएंगे किसान

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के जींद जिले में खटकड़ टोल पर धरना दे रहे किसानों ने पगड़ी संभाल दिवस मनाया. आज यानी की 24 फरवरी को दमन दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने के लिए 23 से 27 फरवरी के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की.

5. चमोली : लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया निर्धारित

तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. अभी तक 70 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.

6. हरियाणा : आज से खुलेंगे तीसरी से 5वीं तक के स्कूल, एसओपी का पालन अनिवार्य

हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल आज खुल रहे हैं. स्कूलों में कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

7. दिल्ली दंगा : एक साल पुराना जख्म, 1818 गिरफ्तार

दिल्ली दंगों को एक साल पूरे हो चुका है. शुक्रवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसे लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगों के मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच की है.

8. यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, 7 की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ. अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा में टक्कर मार दी. जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

9. राहुल पर नड्डा का पलटवार, बोले-फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा ने कहा कि 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति से काम नहीं चलता.

10. ब्रिक्स सम्मेलन : चीन ने किया भारत का समर्थन, विशेषज्ञ ने बताया सकारात्मक

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व-राजदूत अशोक सज्जनहार ने कहा कि मैं चीन के इस कदम को सकारात्मक रूप से देखता हूं. क्योंकि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें ध्यान में रखना चाहिए. सबसे पहले यह कि भारत की चीन के साथ 4000 किमी लंबी सीमा है. इसलिए चीन से राजनयिक और द्विपक्षीय संबंधों के आदान-प्रदान के लिए भारत में सामान्य स्थिति होनी चाहिए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पालघर लिंचिंग केस में CBI जांच करेगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

पिछले साल 16 अप्रैल को दो साधुओं ओर उनके ड्राइवरों की पीट-पाटकर हत्या कर दी गई थी. जिसपर जमकर राजनीति भी हुई थी.

2. टूलकिट : शांतनु की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

टूलकिट मामले में आरोपी शांतनु की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

3. भाजपा नेता राकेश सिंह मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार

भाजपा नेता राकेश सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मादक पदार्थ जब्ती के आरोप में गलसी से गिरफ्तार कर लिया है. सिंह को जिला पुलिस ने गालसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नाकापॉइंट से गिरफ्तार किया गया है.

4. आंदोलन का 93वां दिन : आज 'दमन विरोधी दिवस' मनाएंगे किसान

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के जींद जिले में खटकड़ टोल पर धरना दे रहे किसानों ने पगड़ी संभाल दिवस मनाया. आज यानी की 24 फरवरी को दमन दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने के लिए 23 से 27 फरवरी के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की.

5. चमोली : लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया निर्धारित

तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. अभी तक 70 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.

6. हरियाणा : आज से खुलेंगे तीसरी से 5वीं तक के स्कूल, एसओपी का पालन अनिवार्य

हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल आज खुल रहे हैं. स्कूलों में कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

7. दिल्ली दंगा : एक साल पुराना जख्म, 1818 गिरफ्तार

दिल्ली दंगों को एक साल पूरे हो चुका है. शुक्रवार यानी 19 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इसे लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगों के मामलों की निष्पक्षता के साथ जांच की है.

8. यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, 7 की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ. अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा में टक्कर मार दी. जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

9. राहुल पर नड्डा का पलटवार, बोले-फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा ने कहा कि 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति से काम नहीं चलता.

10. ब्रिक्स सम्मेलन : चीन ने किया भारत का समर्थन, विशेषज्ञ ने बताया सकारात्मक

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व-राजदूत अशोक सज्जनहार ने कहा कि मैं चीन के इस कदम को सकारात्मक रूप से देखता हूं. क्योंकि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें ध्यान में रखना चाहिए. सबसे पहले यह कि भारत की चीन के साथ 4000 किमी लंबी सीमा है. इसलिए चीन से राजनयिक और द्विपक्षीय संबंधों के आदान-प्रदान के लिए भारत में सामान्य स्थिति होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.