ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:09 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

2. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

3. प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता

चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं.

4. मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को लगातार मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कोरोना को लेकर दिया गया बयान चौंका देना वाला है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क की नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन का अनुसरण करने की सीख दी है.

5. सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र सरकार, अनिल देशमुख की याचिकाओं पर होगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सिंह के खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच करने के आदेश दिए थे. सोमवार के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, विदर्भ के अनुभवी नेता, देशमुख ने राज्य सरकार से इस्तीफा दे दिया था. उच्च न्यायालय ने कहा कि यह 'असाधारण' और 'अभूतपूर्व' मामला है जिसमें स्वतंत्र जांच की जरूरत है. महाराष्ट्र सरकार और देशमुख ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

6. डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है. कुल मिलाकर देश में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात हैं.

7. लापता जवान की तस्वीर जारी, नक्सलियों ने कहा- वह हमारे कब्जे में है

सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ के 210 कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर आज क्षेत्र के स्थानीय संवाददाताओं को मिली है. तस्वीर में जवान एक झोपड़ी में बैठा हुआ दिख रहा है.

8. क्रिप्टोकरेंसी के बजाए डिजिटल लेन-देन ज्यादा मुफीद

हार्ड करेंसी की जगह डिजिटल करेंसी का प्रचलन अधिक से अधिक बढ़ रहा है. लोग क्रिप्टोकरेंसी की ओर न बढ़ें, इसके लिए जरूरी है कि डिजिटल लेन-देन को नई गति मिले. लेकिन भारत जैसे देश में जहां के ग्रामीण इलाकों में आज भी इंटरनेट की पहुंच नहीं है, डिजिटल करेंसी किस हद तक सफल होगा, कहना मुश्किल है. आइए इसके हर पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.

9. भारतीय कंपनी ने राफेल की प्रतिकृतियों की आपूर्ति को लेकर आरोपों को खारिज किया

फ्रांसीसी प्रकाशन 'मीडियापार्ट' ने देश की भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी की एक जांच का हवाला देते हुए बताया कि दसॉल्ट एविएशन ने विमान के 50 मॉडलों के लिए 'डिफसिस सॉल्यूशंस' को लगभग 10 लाख यूरो का भुगतान किया था, जिन्हें 'उपहार' के रूप में दिया जाना था.

10. पीएम मोदी और अमेरिकी दूत जॉन केरी ने जलवायु से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान केरी ने पीएम मोदी को पिछले दो दिनों में भारत में अपनी उपयोगी और उत्पादक चर्चाओं की जानकारी दी. साथ दोनों नेताओं ने 40 वैश्विक नेताओं के आगामी सम्मेलन सहित जलवायु से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

2. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

3. प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता

चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं.

4. मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को लगातार मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कोरोना को लेकर दिया गया बयान चौंका देना वाला है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क की नहीं, बल्कि भारतीय दर्शन का अनुसरण करने की सीख दी है.

5. सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र सरकार, अनिल देशमुख की याचिकाओं पर होगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सिंह के खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच करने के आदेश दिए थे. सोमवार के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, विदर्भ के अनुभवी नेता, देशमुख ने राज्य सरकार से इस्तीफा दे दिया था. उच्च न्यायालय ने कहा कि यह 'असाधारण' और 'अभूतपूर्व' मामला है जिसमें स्वतंत्र जांच की जरूरत है. महाराष्ट्र सरकार और देशमुख ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

6. डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है. कुल मिलाकर देश में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात हैं.

7. लापता जवान की तस्वीर जारी, नक्सलियों ने कहा- वह हमारे कब्जे में है

सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ के 210 कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर आज क्षेत्र के स्थानीय संवाददाताओं को मिली है. तस्वीर में जवान एक झोपड़ी में बैठा हुआ दिख रहा है.

8. क्रिप्टोकरेंसी के बजाए डिजिटल लेन-देन ज्यादा मुफीद

हार्ड करेंसी की जगह डिजिटल करेंसी का प्रचलन अधिक से अधिक बढ़ रहा है. लोग क्रिप्टोकरेंसी की ओर न बढ़ें, इसके लिए जरूरी है कि डिजिटल लेन-देन को नई गति मिले. लेकिन भारत जैसे देश में जहां के ग्रामीण इलाकों में आज भी इंटरनेट की पहुंच नहीं है, डिजिटल करेंसी किस हद तक सफल होगा, कहना मुश्किल है. आइए इसके हर पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.

9. भारतीय कंपनी ने राफेल की प्रतिकृतियों की आपूर्ति को लेकर आरोपों को खारिज किया

फ्रांसीसी प्रकाशन 'मीडियापार्ट' ने देश की भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी की एक जांच का हवाला देते हुए बताया कि दसॉल्ट एविएशन ने विमान के 50 मॉडलों के लिए 'डिफसिस सॉल्यूशंस' को लगभग 10 लाख यूरो का भुगतान किया था, जिन्हें 'उपहार' के रूप में दिया जाना था.

10. पीएम मोदी और अमेरिकी दूत जॉन केरी ने जलवायु से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान केरी ने पीएम मोदी को पिछले दो दिनों में भारत में अपनी उपयोगी और उत्पादक चर्चाओं की जानकारी दी. साथ दोनों नेताओं ने 40 वैश्विक नेताओं के आगामी सम्मेलन सहित जलवायु से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.