हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भूकंप के तेज झटकों से कांपा पूर्वोत्तर भारत, कई इमारतों में आईं दरारें
असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे. असम में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, असम के सोनितपुर में बुधवार सुबह 7:51 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है.
2. कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण
कोरोना टीकाकरण के पांचवें चरण के लिए आज से पंजीकरण शुरू होगा. 18 साल से ऊपर के लोग टीकाकरण के लिए आज से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं. पांचवें चरण के लिए एक मई से टीके की पहली डोज दी जाएगी.
3. ठाणे के प्राइम अस्पताल में लगी भीषण आग, चार मरीजों की मौत
मुंबई से सटे ठाणे के समीप मुंब्रा इलाके में कौसा में स्थित प्राइम क्रीटिकेयर हॉस्पिटल में तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आग लगी. अस्पताल में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं था.
4. दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. यहां तक कह दिया कि आप साफ-साफ बता दें या परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं या नहीं. मगर यहां सवाल यह उठता है कि आखिर यह स्थिति देश की राजधानी दिल्ली में आई ही क्यों? वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
5. जयपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं, हंगामे के डर से घबराया स्टाफ मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर अस्पताल से भाग गए.
6. केजरीवाल को HC की फटकार, पूछा- नहीं संभल रहा तो कर दूं केंद्र के हवाले ?
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी के बीच उपजे ऑक्सीजन संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है.
7. जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं
देश भर में कोरोना ने इस कदर कहर ढाया है कि एक ओर मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही तो दूसरी तरफ जो दम तोड़ चुके हैं उन्हें श्मशान घाट और कब्रिस्तान में दो गज जमीन. अव्यवस्था का आलम ये है कि श्मशान के बाहर और पार्किंग तक में शव जलाए जा रहे हैं. 'ईटीवी भारत' की खास रिपोर्ट.
8. मिजोरम के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात
मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में जंगल में भीषण आग लगने से भूमि के विशाल हिस्से को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते मुख्यमंत्री जोरमथंगा को केन्द्र की मदद मांगनी पड़ी है.
9. ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
हरियाणा के पानीपत के प्रेम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिजनों को पता चला कि वेंटिलेटर पर शिफ्ट मरीजों की ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. किसी मरीज की मां, किसी का पिता, कोई अपने मां-बाप के लिए, किसी भाई की बहन, हर कोई बस अपनों के लिए ऑक्सीजन की भीख मांगने लग गया. पढ़ें विस्तार से...
10. रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार
देश में कोरोना महामारी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी बढ़ गई है, जिसके चलते कई राज्यों में धड़ल्ले से इसकी ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है. जहां कोरोना काल में फ्रंट लाइन वॉरियर्स कहे जाने वाले एक डॉक्टर समते तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.