हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस
भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.
2. नारदा रिश्वत केस : मंत्री फिरहाद हकीम समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया
पश्चिम बंगाल में नारदा रिश्वत केस में टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को सीबीआई कार्यालय लाया गया है. नारदा केस में सवाल-जवाब होंगे.
3.तौकते तूफान से अबतक 8 मौतें, मुंबई में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान तौकते के आज शाम को गुजरात तट पहुंचने और मंगलवार तड़के इसे पार करने की आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर रविवार को राज्य के निचले तटीय क्षेत्रों से करीब डेढ़ लाख लोगों को अन्यत्र पहुंचाए जाने की जानकारी मिली है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवाती तूफान को लेकर महाराष्ट्र भी अलर्ट मोड पर है.
4. खुल गए भगवान केदारनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
आज ब्रह्म मुहूर्त में भगवान केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इस मौके पर केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं.
5. शिक्षामंत्री की राज्य शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक आज, एग्जाम्स पर फैसला संभव
राज्यों में रुके हुए यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स पर भी शिक्षा सचिव अपने विचार रखेंगे. छोटी कक्षाओं के लिए अगले सेशन की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने पर भी शिक्षा विभाग कोई फैसला कर सकता है. बैठक के बाद शिक्षामंत्री स्थगित हुए एग्जाम पर कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं.
6. यशवंत सिन्हा का मोदी पर हमला- 'विदेशों को दी ज्यादा वैक्सीन, भारत को नरक में जाने के लिए छोड़ा'
बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने 16 मई को एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी को एक्सपोज करने वाला 10 सेकेंड का वीडियो. यूएन में भारत के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र को ये जानकारी दी है कि भारत ने अपने स्वयं के लोगों की तुलना में विदेशों में अधिक वैक्सीन भेजे हैं.
8. जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़
श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है. इससे पहले सेना ने अनंतनाग जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया था.
9. ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार
दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार किया. कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां जमानत नहीं मिली.
10. आज लॉन्च होगी डीआरडीओ की कोविड19 रोधी दवा
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.