हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित
एनसीपीसीआई अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्विटर को बच्चों के लिए असुरक्षित बताते हुए इसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
2. इस मुश्किल घड़ी में मुख्य सचिव को दिल्ली नहीं भेज सकती, ममता ने मोदी को लिखा पत्र
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ऐसे मुश्किल दौर में मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कार्यमुक्त नहीं कर सकती है. ममता ने पीएम मोदी से फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा है.
3. SC ने केंद्र से पूछा क्या है कोविड वैक्सीन खरीद नीति
उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न राज्यों द्वारा कोरोना वायरस रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं जारी करने के बीच सोमवार को केंद्र से पूछा कि उसकी टीका-खरीद की नीति क्या है.
4. सेंट्रल विस्टा आवश्यक परियोजना है, काम जारी रहेगा: हाई कोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
5. कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.52 लाख नए मामले, 3,128 मौत
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
6. Delhi Lockdown: आज से अनलॉक हो रही इंडस्ट्री, पूरी है तैयारी, लेकिन नहीं हैं मजदूर
दिल्ली में आज से इंडस्ट्रीज अनलॉक (Delhi industry unlock) हो रहीं हैं. बीती करीब डेढ़ महीने से बंद मशीनें कल फिर से चालू हो जाएंगी. इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हैं, लेकिन फैक्ट्री मालिकों के सामने बड़ी समस्या मजदूरों की कमी है. क्या है अनलॉक की इंडस्ट्रीज की तैयारी और क्या कहते हैं फैक्ट्री मालिक, देखिए ईटीवी भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट में...
7. केरल विधानसभा में पास हुआ लक्षद्वीप के 'प्रशासक' की वापसी और 'केंद्र के हस्तक्षेप' वाला प्रस्ताव
केरल विधानसभा ने आज (सोमवार) सर्वसम्मति से लक्षद्वीप के प्रशासक को वापस बुलाने और लक्षद्वीप मुद्दे पर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
8. उत्तराखंड : कोरोना से कराह रही जनता पर सीएम तीरथ का 'चीनी' मरहम
उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चीनी को लेकर जो बयान दिया है, वो केवल जुबान फिसलने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि मौजूदा हालातों में इसके दूसरे कई राजनीतिक मायने भी हैं.
9. सागर धनखड़ हत्याकांड: सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर धनकड़ की हत्या के बाद सुशील कुमार ने हरिद्वार में कुछ संतों के यहां शरण ली थी. सुशील कुमार का मोबाइल भी हरिद्वार में ही स्विच ऑफ हुआ था. दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार का मोबाइल भी बरामद करने की कोशिश करेगी.
10. अलपन बंद्योपाध्याय के बहाने केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कही ये बात
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय के बहाने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है, बल्कि सबके साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने का है.