हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह कार्यक्रम एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा.
2.मुरादनगर श्मशान हादसा : मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार
मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने घटना के बाद 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. अजय त्यागी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार फरार चल रहा था. सोमवार की शाम उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. देर रात उसकी गिरफ्तारी की गई.
3. किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. किसान आंदोलन के 40वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की मौजूदगी में हुई वार्ता में कोई आम सहमति नहीं बन सकी और गतिरोध बना रहा. अगली वार्ता 8 जनवरी को होगी. बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा, 'स्वाभाविक रूप से रास्ता निकलने के लिए तो तालियां दोनों हाथ से ही बजती है न.
4. किसान आंदोलन 41वां दिन : बारिश-ठंड के बावजूद सिंघु बॉर्डर पर डटे अन्नदाता
कृषि कानून के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच का डेडलॉक अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते दिन यानी सोमवार को विज्ञान भवन में हुई किसानों और सरकार के बीच की बातचीत बेनतीजा रही. अब एक बार फिर दोनों पक्ष 8 जनवरी को आमने-सामने होंगे. किसान तीनों कानून वापसी लेने की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं. दिल्ली की कई सीमाओं समेत हरियाणा के कई जिलों में चल रहे किसान आंदोलन का 41वां दिन है. बीते 41 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए ठंड, बारिश, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप झेल कर भी डटे हुए हैं.
5. कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक
कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए विकसित किए गए कोरोना टीकों- कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दी जा चुकी है. कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इसके बाद भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला ने कहा है कि डीसीजीआई से मिली मंजूरी के बाद भारत में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की एक नई शुरुआत होगी.
6.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फहराया गया तिरंगा, जानें वजह
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल सोमवार से शुरू हो गया. इस दौरान परिषद के गलियारे में तिरंगा भी फहराया गया. अगस्त 2021 में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी संभालेगा. भारतीय ध्वज के साथ चार अन्य अस्थायी सदस्यों का राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया, जिसमें नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको शामिल हैं.
7.भ्रष्टाचार लोकतंत्र की हत्या कर देता है : जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र की हत्या कर देता है. संरचनात्मक भ्रष्टाचार लोकतंत्र को नष्ट कर देता है. अगर सरकार की मदद से अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है तो यह लोकतंत्र के ताबूत में आखिरी कील की तरह है.
8. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला का सिविल सर्विस में चयन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यूपीएससी की ओर से जारी सूची में नाम आने के बाद उनके शक्ति नगर स्थित निवास पर अंजलि को बधाई देने वालों का तांता लग गया.
9. नेताजी सुभाष से जुड़ी फाइलों को डिक्लासिफाई करे केंद्र सरकार : ममता
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार को नेताजी से जुड़ी फाइलों को डिक्लासिफाई करना चाहिए.
10. जानिए, असम के मरिगांव के लिए क्यों अभिशाप बन गई है ब्रह्मपुत्र नदी
तिब्बत से निकली विशाल ब्रह्मपुत्र नदी को असम के लोगों के लिए जीवन रेखा माना जाता है, क्योंकि यह अपने दोनों किनारों पर रहने वाले लाखों लोगों की आजीविका का साधन है.