ETV Bharat / business

Year Ender 2021: IPO का बाजार रहा गुलजार, इन कंपनियों के आईपीओ से निवेशक मालामाल - year ender 2021

साल 2021 में आईपीओ की भरमार रही, निवेशकों ने भी आईपीओ पर भरोसा जताया. जिसकी बदौलत कई आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला और कई कंपनियों की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ भी इसी साल आया, लेकिन वो ऊंची दुकान और फीका पकवान साबित हुआ. 2021 में कितने आईपीओ आए और कौन-कौन से आईपीओ ने निवेशकों को कितना फायदा पहुंचाया. जानने के लिए पढ़िये

आईपीओ
आईपीओ
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:30 PM IST

हैदराबाद: साल 2021 में भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market in 2021) गुलजार रहा. 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियों के बाद साल 2021 में शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी उसने दुनियाभर के जानकारों को हैरान किया.

सेंसेक्स (sensex) ने इस साल की शुरुआत में 21 जनवरी को 50 हजार का आंकड़ा छुआ और महज 8 महीनों में 10 हजार अंकों की बढ़त हासिल करके 24 सितंबर 2021 को 60 हजार के पार पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों ने भी खूब मुनाफा कमाया, शेयर बाजार की चाल को देखते हुए निवेशकों की तादाद भी बढ़ी है. इस साल आईपीओ का बाजार भी गुलजार (IPOs 2021) रहा, कई कंपनियों के आईपीओ भी बाजार में आए, जिन्हें निवेशकों ने हाथों हाथ लिया.

बाजार में आईपीओ की बहार

साल 2021 में आईपीओ का बाजार इतना गुलजार रहा है कि इसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए बीते 3 सालों में कुल इतने आईपीओ नहीं आए जितने अकेले साल 2021 (IPO in 2021) में आए. साल 2018 में 25, साल 2019 में 16 और साल 2020 में 18 आईपीओ आए. इस तरह से बीते 3 साल में कुल 59 आईपीओ आए. जबकि अकेले साल 2021 में ही 63 आईपीओ (63 IPO in 2021) बाजार में आए. इनमें से कईयों को निवेशकों का साथ मिला तो कुछ को मायूसी हाथ लगी, वहीं कुछ आईपीओ के लिए निवेशकों में होड़ भी लगी रही.

इस लिहाज से साल 2021 को शेयर बाजार की तेजी और

वैसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ भी साल 2021 में ही आया. साल 2021 के कुछ आईपीओ की सूची (List of IPOs in 2021) आपको बताते हैं.

साल 2021 के चर्चित आईपीओ

1. पेटीएम (Paytm)

पेटीएम का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (biggest ipo in 2021) था. पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम का आईपीओ (Paytm ipo)इस साल का ही नहीं बल्कि देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. 18300 करोड़ रुपये के पेटीएम आईपीओ साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ था. दिवाली के बाद आईपीओ आयो लेकिन उसे निवेशकों का उतना समर्थन नहीं मिला जितना कंपनी ने सोचा था. जिसका सीधा असर कंपनी की लिस्टिंग पर भी नजर आया. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर करीब 200 रुपये का नुकसान हुआ. 2150 रुपये का ये शेयर 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो लिस्टिंग के कुछ दिन बाद ही 1300 रुपये तक पहुंच गया था.

पेटीएम के आईपीओ को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स
पेटीएम के आईपीओ को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स

2. जोमैटो (Zomato)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का आईपीओ (Zomato IPO)इस साल लिस्ट हुआ. इस आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई. कंपनी ने 9,375 करोड़ रुपये जुटाए. एनएसई और बीएसई पर जोमैटो की लिस्टिंग 52% और 51% प्रीमियर पर लिस्ट हुआ. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपये था लेकिन इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई. इस शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को मालामाल कर दिया. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी और वो देश की टॉप-100 कंपनियों में शुमार हो गई. जोमैटो शेयर फिलहाल 133 रुपये का है.

जोमैटो के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स
जोमैटो के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स

3. नायका (Nykaa)

ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका की भी बाजार में शानदार एंट्री हुई. नायका के आईपीओ (Nykaa IPO) को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला और कंपनी ने आईपीओ के जरिये 5,352 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी का शेयर 80 फीसदी प्रीमियर पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इसकी प्रति शेयर लिस्टिंग 2001 रुपये और एनएसई पर 2018 रुपये पर हुई. जिन निवेशकों को नायका का आईपीओ मिला उन्हें खूब मुनाफा हुआ. फिलहाल नायका के शेयर की कीमत 2100 रुपये से अधिक है. इस आईपीओ की बदौलत नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला बनीं थी.

नायका की शानदार लिस्टिंग से निवेशक मालामाल
नायका की शानदार लिस्टिंग से निवेशक मालामाल

4. जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects)

इस इंफ्रा कंपनी के शेयर ने भी लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी. ये आईपीओ बीएसई में 103 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस बैंड 828-837 रुपये था. जो सीधे 1700 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह लिस्टिंग के साथ ही इस आईपीओ ने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया. यानी अगर किसी ने इस आईपीओ में एक लाख रुपये लगाए थे तो वो लिस्टिंग के साथ ही 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गए.

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ भी रहा शानदार
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ भी रहा शानदार

5. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence And Space Technologies)

मुनाफे के लिहाज से ये साल 2021 का सबसे बेहतरीन आईपीओ रहा. इसने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया. 170.77 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 175 रुपये प्रति शेयर था, जो 171 फीसदी प्रीमियर के साथ 475 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानि निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही हर शेयर पर 300 रुपये का फायदा हुआ. अक्टूबर में एक वक्त ऐसा भी आया जब कंपनी के एक शेयर की कीमत 1200 रुपये के करीब पहुंच गई थी, जो फिलहाल 700 रुपये के करीब है.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर्स को मिली अच्छी ओपनिंग
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर्स को मिली अच्छी ओपनिंग

6. तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma Chem)

ये आईपीओ 16 से 20 जुलाई तक खुला था और ये 180 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. ये आईपीओ इश्यू प्राइस से 95 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. 1083 रुपये का ये शेयर NSE और BSE दोनों पर 2,111 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह हर शयेर पर निवेशकों को 1000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ. फिलहाल इस शेयर की कीमत 2500 रुपये के करीब है.

तत्व चिंतन के आईपीओ से निवेशकों को मिला मुनाफा
तत्व चिंतन के आईपीओ से निवेशकों को मिला मुनाफा

7. नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies)

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा खासा समर्थन मिला, जिसकी बदौलत इसके शेयरों की लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हुई. 1101 रुपये के इश्यू प्राइस वाले आईपीओ की 80 फीसदी प्रीमियम के साथ NSE पर 1,990 रुपये पर लिस्टिंग हुई. वहीं बीएसई पर भी इसको अच्छी ओपनिंग मिली और कंपनी का शेयर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,971 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह 13 शेयरों के लॉट पर निवेशकों को 11310 रुपये का फायदा हुआ. इस शेयर की कीमत फिलहाल 2250 रुपये से अधिक है.

नजारा टेक्नोलॉजीज का 1101 का शेयर 1990 रुपये पर हुआ लिस्ट
नजारा टेक्नोलॉजीज का 1101 का शेयर 1990 रुपये पर हुआ लिस्ट

8. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)

75% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडिगो पेंट्स का शेयर
75% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडिगो पेंट्स का शेयर

साल के पहले महीने में आया ये आईपीओ 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला रहा. 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ कंपनी आईपीओ लेकर आई थी, जो 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये था. इस शेयर की लिस्टिंग 75 फीसदी प्रीमियम के साथ 2607.50 रुपये पर हुई. ऐसे में 1490 रुपये प्रति शेयर लगाने वाले निवेशक को हर शेयर पर 1100 रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ था.

9. सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries)

इस आईपीओ ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के पैसे को 3 गुना कर दिया. नवंबर में आए इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. 163 रुपये के इश्यू प्राइस वाला ये शेयर 250 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो थोड़ी देर में ही 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 600 रुपये के पार पहुंच गया. एनएसई पर ये शेयर 570 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो पहले दिन 600 रुपये के करीब पहुंचा था.

सिगाची इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग के साथ ही 3 गुना मुनाफा
सिगाची इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग के साथ ही 3 गुना मुनाफा

10. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology)

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का शेयर 98% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का शेयर 98% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

19 जुलाई को लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 900 रुपये का मुनाफा दिलाया था. 900 रुपये के इश्यू प्राइस वाला आईपीओ 98 फीसदी प्रीमियम के साथ 1784 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह कंपनी परफॉरमेंस, केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एफएमसीजी केमिकल्स मैन्यूफैक्चर करती है. 1546 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था. 93.41 गुना से अधिक सब्सक्राइब होना इसकी गवाही भी देता है. दिसंबर की शुरुआत में 2500 रुपये के पार पहुंच चुका ये शेयर फिलहाल 2450 रुपये के आस-पास है.

11. गो कलर्स (Go Colors)

गो फैशन इंडिया के शेयर्स को भी शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मिली थी. 690 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी को करीब 90 फीसदी प्रीमयम के साथ लिस्टिंग मिली. लिस्टिंग के साथ ही 690 का शेयर बीएसई पर 1316 रुपये और एनएसई पर 1310 रुपये पर खुला. ये उन आईपीओ में से रहा जिसने विशेषज्ञों के दावे से भी ज्यादा मुनाफा निवेशकों को दिया. महिलाओं के लिए बॉटम वियर बनाने वाली ये पहली कंपनी है जो लिस्ट हुई है.

गो कलर्स के शेयर्स की बंपर लिस्टिंग हुई
गो कलर्स के शेयर्स की बंपर लिस्टिंग हुई

12. पीबी फिनटैक (PB Fintech)

Policybazaar.com और Paisabazaar.com ऑपरेट करने वाली कंपनी PB Fintech के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया, जिसका असर कंपनी की लिस्टिंग पर पड़ा. इसका स्टॉक करीब 17% प्रीमियर पर लिस्ट हुआ और 980 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर ये बाजार में 1150 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानि लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 170 रुपये का मुनाफा हुआ. इस आईपीओ का साइज 5710 करोड़ रुपये के करीब था.

पीबी फिनटैक की भी हुई अच्छी शुरुआत
पीबी फिनटैक की भी हुई अच्छी शुरुआत

13. MTAR Technologies

597 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 3 मार्च 2021 को खुला और 5 मार्च को बंद हुआ. अकेले आखिरी दिन ही ये आईपीओ 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. इसके 72.6 लाख शेयर जारी किए जाने थे लेकिन आवेदन 145.79 करोड़ शेयरों के लिए मिला. इस आईपीओ में इश्यू प्राइस 575 रुपये प्रति शेयर था. जो NSE पर करीब 82 फीसदी प्रीमियर के साथ 1,050 रुपये और BSE पर 85 फीसदी प्रीमियर के साथ 1,063 रुपये पर लिस्ट हुआ.

MTAR Technologies को भी मिला निवेशकों का साथ
MTAR Technologies को भी मिला निवेशकों का साथ

14. लैटेंट व्यू एनालिटिक्स Latent View Analytics

डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी के शेयर्स को 160 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था. 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 197 रुपये था जो 512.20 रुपये पर लिस्ट हुआ यानि निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही हर शेयर पर 315 रुपये का फायदा हुआ. इस आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और इसने 326 गुना बोली हासिल की.

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री
लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री

15. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics)

स्पेशियलटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ को भी निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. 610 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले एमी ऑर्गेनिक्स ने शेयर मार्केट में 910 रुपये के भाव पर अपने सफर की शुरुआत की. लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को 300 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा करवाने वाला ये आईपीओं को 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. फिलहाल इस शेयर की कीमत 950 रुपये के करीब है.

Ami Organics का भी मिली अच्छी ओपनिंग
Ami Organics का भी मिली अच्छी ओपनिंग

16. न्यूरोका (Nureca)

फरवरी 2021 में खुले इस आईपीओ की भी शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. इसका शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 58 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसके साथ ही 400 रुपये के इश्यू प्राइस वाले इस शेयर की लिस्टिंग 615 रुपये पर हुई. इस आईपीओ के एक लॉट में 35 शेयर थे, इस तरह से लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर निवेशकों को 215 रुपये और प्रति लॉट 7,525 रुपये का मुनाफा हुआ. अक्टूबर में एक वक्त ये शेयर 2100 रुपये के पार पहुंच गया था जिसकी कीमत फिलहाल 1400 रुपये से अधिक है.

Nureca की अच्छी लिस्टिंग
Nureca की अच्छी लिस्टिंग

इनके अलावा भी साल 2021 में कई ऐसे आईपीओ आए जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. कुछ ने तो बाजार के विशेषज्ञों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए तगड़ा मुनाफा दिया तो कुछ ऊंची दुकान और फीका पकवान साबित हुए. लेकिन साल 2021 बताता है कि शेयर बाजार में निवेश करने वालों की तादाद बढ़ रही है. आईपीओ की भरमार और उनके लिए निवेशकों का समर्थन ये साफ इशारा कर रहा है. बाजार भी इस वक्त गुलजार है और ये सारी चीजें नए निवेशकों को बाजार की ओर खींच रही हैं. ऐसे में नए साल 2022 से बाजार में निवेश करने की सोच रहे लोगों से लेकर निवेश कर रहे लोगों तक को बहुत उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Financial planning: पहली सैलरी से ही ऐसे शुरू करें निवेश, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

हैदराबाद: साल 2021 में भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market in 2021) गुलजार रहा. 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियों के बाद साल 2021 में शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी उसने दुनियाभर के जानकारों को हैरान किया.

सेंसेक्स (sensex) ने इस साल की शुरुआत में 21 जनवरी को 50 हजार का आंकड़ा छुआ और महज 8 महीनों में 10 हजार अंकों की बढ़त हासिल करके 24 सितंबर 2021 को 60 हजार के पार पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों ने भी खूब मुनाफा कमाया, शेयर बाजार की चाल को देखते हुए निवेशकों की तादाद भी बढ़ी है. इस साल आईपीओ का बाजार भी गुलजार (IPOs 2021) रहा, कई कंपनियों के आईपीओ भी बाजार में आए, जिन्हें निवेशकों ने हाथों हाथ लिया.

बाजार में आईपीओ की बहार

साल 2021 में आईपीओ का बाजार इतना गुलजार रहा है कि इसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए बीते 3 सालों में कुल इतने आईपीओ नहीं आए जितने अकेले साल 2021 (IPO in 2021) में आए. साल 2018 में 25, साल 2019 में 16 और साल 2020 में 18 आईपीओ आए. इस तरह से बीते 3 साल में कुल 59 आईपीओ आए. जबकि अकेले साल 2021 में ही 63 आईपीओ (63 IPO in 2021) बाजार में आए. इनमें से कईयों को निवेशकों का साथ मिला तो कुछ को मायूसी हाथ लगी, वहीं कुछ आईपीओ के लिए निवेशकों में होड़ भी लगी रही.

इस लिहाज से साल 2021 को शेयर बाजार की तेजी और

वैसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ भी साल 2021 में ही आया. साल 2021 के कुछ आईपीओ की सूची (List of IPOs in 2021) आपको बताते हैं.

साल 2021 के चर्चित आईपीओ

1. पेटीएम (Paytm)

पेटीएम का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (biggest ipo in 2021) था. पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम का आईपीओ (Paytm ipo)इस साल का ही नहीं बल्कि देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. 18300 करोड़ रुपये के पेटीएम आईपीओ साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ था. दिवाली के बाद आईपीओ आयो लेकिन उसे निवेशकों का उतना समर्थन नहीं मिला जितना कंपनी ने सोचा था. जिसका सीधा असर कंपनी की लिस्टिंग पर भी नजर आया. लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर करीब 200 रुपये का नुकसान हुआ. 2150 रुपये का ये शेयर 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो लिस्टिंग के कुछ दिन बाद ही 1300 रुपये तक पहुंच गया था.

पेटीएम के आईपीओ को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स
पेटीएम के आईपीओ को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स

2. जोमैटो (Zomato)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का आईपीओ (Zomato IPO)इस साल लिस्ट हुआ. इस आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई. कंपनी ने 9,375 करोड़ रुपये जुटाए. एनएसई और बीएसई पर जोमैटो की लिस्टिंग 52% और 51% प्रीमियर पर लिस्ट हुआ. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपये था लेकिन इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई. इस शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को मालामाल कर दिया. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी और वो देश की टॉप-100 कंपनियों में शुमार हो गई. जोमैटो शेयर फिलहाल 133 रुपये का है.

जोमैटो के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स
जोमैटो के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स

3. नायका (Nykaa)

ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका की भी बाजार में शानदार एंट्री हुई. नायका के आईपीओ (Nykaa IPO) को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला और कंपनी ने आईपीओ के जरिये 5,352 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी का शेयर 80 फीसदी प्रीमियर पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इसकी प्रति शेयर लिस्टिंग 2001 रुपये और एनएसई पर 2018 रुपये पर हुई. जिन निवेशकों को नायका का आईपीओ मिला उन्हें खूब मुनाफा हुआ. फिलहाल नायका के शेयर की कीमत 2100 रुपये से अधिक है. इस आईपीओ की बदौलत नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला बनीं थी.

नायका की शानदार लिस्टिंग से निवेशक मालामाल
नायका की शानदार लिस्टिंग से निवेशक मालामाल

4. जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects)

इस इंफ्रा कंपनी के शेयर ने भी लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी. ये आईपीओ बीएसई में 103 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस बैंड 828-837 रुपये था. जो सीधे 1700 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह लिस्टिंग के साथ ही इस आईपीओ ने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया. यानी अगर किसी ने इस आईपीओ में एक लाख रुपये लगाए थे तो वो लिस्टिंग के साथ ही 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गए.

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ भी रहा शानदार
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ भी रहा शानदार

5. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence And Space Technologies)

मुनाफे के लिहाज से ये साल 2021 का सबसे बेहतरीन आईपीओ रहा. इसने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया. 170.77 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 175 रुपये प्रति शेयर था, जो 171 फीसदी प्रीमियर के साथ 475 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानि निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही हर शेयर पर 300 रुपये का फायदा हुआ. अक्टूबर में एक वक्त ऐसा भी आया जब कंपनी के एक शेयर की कीमत 1200 रुपये के करीब पहुंच गई थी, जो फिलहाल 700 रुपये के करीब है.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर्स को मिली अच्छी ओपनिंग
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर्स को मिली अच्छी ओपनिंग

6. तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma Chem)

ये आईपीओ 16 से 20 जुलाई तक खुला था और ये 180 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. ये आईपीओ इश्यू प्राइस से 95 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. 1083 रुपये का ये शेयर NSE और BSE दोनों पर 2,111 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह हर शयेर पर निवेशकों को 1000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ. फिलहाल इस शेयर की कीमत 2500 रुपये के करीब है.

तत्व चिंतन के आईपीओ से निवेशकों को मिला मुनाफा
तत्व चिंतन के आईपीओ से निवेशकों को मिला मुनाफा

7. नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies)

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा खासा समर्थन मिला, जिसकी बदौलत इसके शेयरों की लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हुई. 1101 रुपये के इश्यू प्राइस वाले आईपीओ की 80 फीसदी प्रीमियम के साथ NSE पर 1,990 रुपये पर लिस्टिंग हुई. वहीं बीएसई पर भी इसको अच्छी ओपनिंग मिली और कंपनी का शेयर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,971 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह 13 शेयरों के लॉट पर निवेशकों को 11310 रुपये का फायदा हुआ. इस शेयर की कीमत फिलहाल 2250 रुपये से अधिक है.

नजारा टेक्नोलॉजीज का 1101 का शेयर 1990 रुपये पर हुआ लिस्ट
नजारा टेक्नोलॉजीज का 1101 का शेयर 1990 रुपये पर हुआ लिस्ट

8. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)

75% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडिगो पेंट्स का शेयर
75% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंडिगो पेंट्स का शेयर

साल के पहले महीने में आया ये आईपीओ 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला रहा. 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ कंपनी आईपीओ लेकर आई थी, जो 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये था. इस शेयर की लिस्टिंग 75 फीसदी प्रीमियम के साथ 2607.50 रुपये पर हुई. ऐसे में 1490 रुपये प्रति शेयर लगाने वाले निवेशक को हर शेयर पर 1100 रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ था.

9. सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries)

इस आईपीओ ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के पैसे को 3 गुना कर दिया. नवंबर में आए इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. 163 रुपये के इश्यू प्राइस वाला ये शेयर 250 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो थोड़ी देर में ही 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 600 रुपये के पार पहुंच गया. एनएसई पर ये शेयर 570 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो पहले दिन 600 रुपये के करीब पहुंचा था.

सिगाची इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग के साथ ही 3 गुना मुनाफा
सिगाची इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग के साथ ही 3 गुना मुनाफा

10. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science and Technology)

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का शेयर 98% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का शेयर 98% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

19 जुलाई को लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 900 रुपये का मुनाफा दिलाया था. 900 रुपये के इश्यू प्राइस वाला आईपीओ 98 फीसदी प्रीमियम के साथ 1784 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह कंपनी परफॉरमेंस, केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एफएमसीजी केमिकल्स मैन्यूफैक्चर करती है. 1546 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था. 93.41 गुना से अधिक सब्सक्राइब होना इसकी गवाही भी देता है. दिसंबर की शुरुआत में 2500 रुपये के पार पहुंच चुका ये शेयर फिलहाल 2450 रुपये के आस-पास है.

11. गो कलर्स (Go Colors)

गो फैशन इंडिया के शेयर्स को भी शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मिली थी. 690 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी को करीब 90 फीसदी प्रीमयम के साथ लिस्टिंग मिली. लिस्टिंग के साथ ही 690 का शेयर बीएसई पर 1316 रुपये और एनएसई पर 1310 रुपये पर खुला. ये उन आईपीओ में से रहा जिसने विशेषज्ञों के दावे से भी ज्यादा मुनाफा निवेशकों को दिया. महिलाओं के लिए बॉटम वियर बनाने वाली ये पहली कंपनी है जो लिस्ट हुई है.

गो कलर्स के शेयर्स की बंपर लिस्टिंग हुई
गो कलर्स के शेयर्स की बंपर लिस्टिंग हुई

12. पीबी फिनटैक (PB Fintech)

Policybazaar.com और Paisabazaar.com ऑपरेट करने वाली कंपनी PB Fintech के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया, जिसका असर कंपनी की लिस्टिंग पर पड़ा. इसका स्टॉक करीब 17% प्रीमियर पर लिस्ट हुआ और 980 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर ये बाजार में 1150 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानि लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 170 रुपये का मुनाफा हुआ. इस आईपीओ का साइज 5710 करोड़ रुपये के करीब था.

पीबी फिनटैक की भी हुई अच्छी शुरुआत
पीबी फिनटैक की भी हुई अच्छी शुरुआत

13. MTAR Technologies

597 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 3 मार्च 2021 को खुला और 5 मार्च को बंद हुआ. अकेले आखिरी दिन ही ये आईपीओ 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. इसके 72.6 लाख शेयर जारी किए जाने थे लेकिन आवेदन 145.79 करोड़ शेयरों के लिए मिला. इस आईपीओ में इश्यू प्राइस 575 रुपये प्रति शेयर था. जो NSE पर करीब 82 फीसदी प्रीमियर के साथ 1,050 रुपये और BSE पर 85 फीसदी प्रीमियर के साथ 1,063 रुपये पर लिस्ट हुआ.

MTAR Technologies को भी मिला निवेशकों का साथ
MTAR Technologies को भी मिला निवेशकों का साथ

14. लैटेंट व्यू एनालिटिक्स Latent View Analytics

डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी के शेयर्स को 160 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था. 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 197 रुपये था जो 512.20 रुपये पर लिस्ट हुआ यानि निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही हर शेयर पर 315 रुपये का फायदा हुआ. इस आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और इसने 326 गुना बोली हासिल की.

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री
लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री

15. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics)

स्पेशियलटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ को भी निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. 610 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले एमी ऑर्गेनिक्स ने शेयर मार्केट में 910 रुपये के भाव पर अपने सफर की शुरुआत की. लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को 300 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा करवाने वाला ये आईपीओं को 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. फिलहाल इस शेयर की कीमत 950 रुपये के करीब है.

Ami Organics का भी मिली अच्छी ओपनिंग
Ami Organics का भी मिली अच्छी ओपनिंग

16. न्यूरोका (Nureca)

फरवरी 2021 में खुले इस आईपीओ की भी शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. इसका शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 58 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसके साथ ही 400 रुपये के इश्यू प्राइस वाले इस शेयर की लिस्टिंग 615 रुपये पर हुई. इस आईपीओ के एक लॉट में 35 शेयर थे, इस तरह से लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर निवेशकों को 215 रुपये और प्रति लॉट 7,525 रुपये का मुनाफा हुआ. अक्टूबर में एक वक्त ये शेयर 2100 रुपये के पार पहुंच गया था जिसकी कीमत फिलहाल 1400 रुपये से अधिक है.

Nureca की अच्छी लिस्टिंग
Nureca की अच्छी लिस्टिंग

इनके अलावा भी साल 2021 में कई ऐसे आईपीओ आए जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. कुछ ने तो बाजार के विशेषज्ञों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए तगड़ा मुनाफा दिया तो कुछ ऊंची दुकान और फीका पकवान साबित हुए. लेकिन साल 2021 बताता है कि शेयर बाजार में निवेश करने वालों की तादाद बढ़ रही है. आईपीओ की भरमार और उनके लिए निवेशकों का समर्थन ये साफ इशारा कर रहा है. बाजार भी इस वक्त गुलजार है और ये सारी चीजें नए निवेशकों को बाजार की ओर खींच रही हैं. ऐसे में नए साल 2022 से बाजार में निवेश करने की सोच रहे लोगों से लेकर निवेश कर रहे लोगों तक को बहुत उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Financial planning: पहली सैलरी से ही ऐसे शुरू करें निवेश, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.