हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
1. 50 प्रतिशत कुपोषित बच्चे भारत में फिर भी बजट में कम हुआ पोषण पर आंवटन
नवीनतम केंद्रीय बजट में बाल कल्याण के आवंटन में भारी कमी आई है. जैसा कि हम बजट का अध्ययन करते हैं तो यह स्पष्ट होता है कि एकीकृत बाल विकास योजना के लिए आवंटन को 5000 करोड़ रूपये से घटाया गया है. इससे आवंटन 21,000 करोड़ रुपये तक कम हो जाएगा.
2. जानिए किन अभ्यर्थियों को यूपीएससी ने दिया अतिरिक्त मौका
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह ऐसे यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को एक बार की राहत के तौर पर अतिरिक्त मौका देने पर सहमत है, जोकि कोविड-19 महामारी के बीच 2020 की परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और उनकी आयु समाप्त नहीं हुई है.
3. राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. इसके बाद तोमर ने कहा कि विपक्ष के नेता कानून के प्रावधानों में कोई भी कमी बताए.
4. लालू यादव की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने पर हाई कोर्ट नाराज, रिम्स से पूछा क्यों नहीं दे रहे जवाब
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत और सरकार के जवाब को देखने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने के कारण कड़ी नाराजगी जताई.
5. मुख्य निर्वाचन आयुक्त पहुंचे सोमनाथ मंदिर, वॉक-वे का किया अवलोकन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किए.
6. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए 22 देशों से मिला अनुरोध : डॉ हर्षवर्धन
कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अब तक 22 देशों से भारत से अनुरोध किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक इनमें से 15 देशों को वैक्सीन की 56 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में भेजी है.
7. काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान को व्यक्तिगत उपस्थिती से छूट, वर्चुअली होंगे पेश
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सलमान खान को व्यक्तिगत उपस्थिती से छूट दे दी है. अब वे कल वर्चुअल माध्यम से जमानत मुचलके पेश कर सकेंगे.
8. गुजरात के चार दिग्गज राजनीतिज्ञ, जिनकी रणनीति ने सत्ता के शिखर को छुआ
ईटीवी भारत से बात करते हुए राजनीतिक विश्लेषकों, दिलीप गोहिल और जयवंत पंड्या ने कहा कि गुजरात की राजनीति में सबसे बड़ा योगदान गांधीजी और सरदार पटेल का रहा है. लेकिन आज के संदर्भ में राजनीतिक नेताओं के चार नाम हैं. जो दिमाग में आते हैं. दो कांग्रेस के हैं और दो भाजपा के. उनमें से एक जो जीवित है और दिल्ली में सत्ता की सर्वोच्च शिखर पर विराजमान हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जबकि अन्य तीन का निधन हो गया है.
9. छत्तीसगढ़ : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. नाबालिग का उसके ही गांव के युवक से प्रेम-संबंध की बात सामने आई है.
10. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को कोर्ट ने भेजा समन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को तेलंगाना कोर्ट ने तलब किया है. कोर्ट ने रेड्डी को 12 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.