हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को जल्द मिल सकती है मंजूरी : डॉ हर्षवर्धन
वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को जल्द मंजूरी मिल सकती है.
2. कोविड वैक्सीन मंजूरी को लेकर विशेषज्ञ पैनल की बैठक जारी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और फाइजर द्वारा मांगी गई कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल पर मंजूरी देने को लेकर चल रही है.
3. घर बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 के पहले दिन, भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से छह राज्यों में छह स्थानों पर ‘लाइट हाउस’ परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
4. सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में कल से होगा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में कोविड वैक्सिनेशन के ड्राई रन को ऐसे जिलों में भी अंजाम दिया जाएगा जहां पहुंच आसान नहीं है तथा जहां साजो-सामान संबंधी सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था नहीं है.
5. 2021: नए साल में भारत की प्रमुख आर्थिक चुनौतियां
साल 2020 वैश्विक अर्थव्यवस्था पर एक लंबा विराम लगाने के लिए भी जाना जाएगा. जहां पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं कोरोना महामारी से प्रभावित नजर आई.
6. 2021 : फलों और सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष
भारतीय खानों में फलों और सब्जियों का बहुत अधिक उपयोग नहीं किया जाता है. संपन्नता बढ़ने के बावजूद लोग सब्जी पर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन फलों को लेकर अधिक खर्च नहीं किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने इस सोच को बदलने के लिए 2021 को फलों और सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं, इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
7. बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बिहार प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 38 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया और आईएएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है.
8. शांति, समृद्धि और विश्वास का अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2021
तुर्कमेनिस्तान द्वारा शुरू किए गए एक संकल्प को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से अपनाया है. इसके तहत वर्ष 2021 को शांति और विश्वास का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है.
9. यहां जानिए वर्ष 2020 की प्रमुख घटनाएं
साल 2020 कई मायनों में विशेष रहा है. कई घटनाएं ऐसी रही हैं, जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकेगा. कोरोना बीमारी ने देश को ठप कर दिया. आर्थिक गतिविधियां थम सी गईं. हालांकि, साल खत्म होते-होते वैक्सीन की तैयारी भी कर ली गई. साल की दूसरी सबसे बड़ी खबर रही चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प. 1962 के बाद दोनों देशों के बीच सबसे खराब रिश्ते देखे गए. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का बनना, बिहार में नीतीश की जीत, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन और धोनी के संन्यास लेने जैसी कई अन्य खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
10. उत्तर भारत में शीतलहर से बढ़ी कंपकंपी, घने कोहरे के साथ ठंड का टॉर्चर
उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में घना कोहरा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इसके साथ ही, बाढ़ और चक्रवात जैसे खराब मौसम वाला रहा यह वर्ष समाप्त हो गया है. पश्चिम भारत के राजस्थान और देश के मध्य हिस्से में मध्य प्रदेश में शीत लहर की परिस्थितियां हैं.