ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की 10 बड़ी खबरें

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

Top 10 National News
टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:03 PM IST

  • ब्लैक-व्हाइट के अब आया येलो फंगस, गाजियाबाद में मिला पहला मरीज

ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद गाज़ियाबाद में येलो फंगस का मामला सामने साया है. प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी ने दावा किया है कि ग़ाज़ियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है. मरीज़ का अस्पताल में इलाज जारी है. मरीज येलो फंगस के साथ ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ग्रसित है. मरीज संजय नगर का रहने वाला है, जो 45 साल का है.

  • 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है. पिछले 15 हफ्ते में कोविड-19 की जांच में 2.6 गुणा वृद्धि हुई है, पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आ रही. वहीं, सरकार का कहना है कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

  • देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कैट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा

देशभर के गांव, छोटे शहरों और कस्बों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कैट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है. कैट ने पत्र के माध्यम से कुछ जरूरी सुझाव भी दिये हैं. साथ ही कहा कि देशभर के व्यापारी संगठन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में केंद्र और राज्य सरकारों की सहायता करने को तैयार है.

  • यास तूफान पर गृह मंत्रालय की राहत राशि को ममता बनर्जी ने भेदभावपूर्ण बताया

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, गृह मंत्रालय ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश को 600 करोड़ रुपये की अग्रिम राहत का आश्वासन दिया, वहीं पश्चिम बंगाल को केवल 400 करोड़ रुपये की राहत देने का एलान किया है. ये भेदभावपूर्ण है.

  • टीकाकरण नहीं होने से नाराज 9.40 लाख केमिस्ट-दवा वितरक कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल

ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा, देशभर में 9.40 लाख से अधिक केमिस्ट और दवा वितरकों के सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की संभावना है.

  • कोवैक्सीन : डब्ल्यूएचओ की आपात प्रयोग सूची के लिए 90 फीसद दस्तावेज जमा

कोरोना टीका- कोवैक्सीन का उत्पादन कर रही अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी भारत बायोटेक, कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध कराने की तैयारी में है. भारत बायोटेक ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के पास 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा करा दिए हैं. सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बाकी दस्तावेज जून में डब्ल्यूएचओ को सौंपे जाने की संभावना है.

  • दिल्ली: कोरोना के 1550 नये केस, 207 की मौत

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर ढाई फीसदी के करीब है. हालांकि यह दर बीते दिन के 2.42 फीसदी से बढ़कर 2.52 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर आज बड़ी कमी आई है. यह दर 1.73 फीसदी हो गई है, जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 1 अप्रैल को यह दर 1.57 फीसदी थी. कोरोना से मौत की बात करें, तो 24 घंटे में 207 की जान गई है.

  • 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी

पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल्खा सिंह कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह को बीते गुरुवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उनको स्वास्थ्य पर ध्यान देने और तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया था.

  • पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 8 किलो हेरोइन बरामद

कुपवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 8 किलो हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.

  • भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस के साथ झड़प में आठ भारतीय कारोबारी घायल

नेपाल-भारत सीमा पर नेपाल पुलिस के साथ झड़प में आठ भारतीय कारोबारी घायल हो गए. घटना रविवार रात की है. नेपाल पुलिस का आरोप है कि 50-60 भारतीय नागरिकों ने सीमा पर तैनात जवानों पर पथराव किया.

  • ब्लैक-व्हाइट के अब आया येलो फंगस, गाजियाबाद में मिला पहला मरीज

ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद गाज़ियाबाद में येलो फंगस का मामला सामने साया है. प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी ने दावा किया है कि ग़ाज़ियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है. मरीज़ का अस्पताल में इलाज जारी है. मरीज येलो फंगस के साथ ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ग्रसित है. मरीज संजय नगर का रहने वाला है, जो 45 साल का है.

  • 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है. पिछले 15 हफ्ते में कोविड-19 की जांच में 2.6 गुणा वृद्धि हुई है, पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आ रही. वहीं, सरकार का कहना है कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

  • देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कैट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा

देशभर के गांव, छोटे शहरों और कस्बों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कैट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है. कैट ने पत्र के माध्यम से कुछ जरूरी सुझाव भी दिये हैं. साथ ही कहा कि देशभर के व्यापारी संगठन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में केंद्र और राज्य सरकारों की सहायता करने को तैयार है.

  • यास तूफान पर गृह मंत्रालय की राहत राशि को ममता बनर्जी ने भेदभावपूर्ण बताया

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, गृह मंत्रालय ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश को 600 करोड़ रुपये की अग्रिम राहत का आश्वासन दिया, वहीं पश्चिम बंगाल को केवल 400 करोड़ रुपये की राहत देने का एलान किया है. ये भेदभावपूर्ण है.

  • टीकाकरण नहीं होने से नाराज 9.40 लाख केमिस्ट-दवा वितरक कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल

ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा, देशभर में 9.40 लाख से अधिक केमिस्ट और दवा वितरकों के सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की संभावना है.

  • कोवैक्सीन : डब्ल्यूएचओ की आपात प्रयोग सूची के लिए 90 फीसद दस्तावेज जमा

कोरोना टीका- कोवैक्सीन का उत्पादन कर रही अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी भारत बायोटेक, कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध कराने की तैयारी में है. भारत बायोटेक ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के पास 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा करा दिए हैं. सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बाकी दस्तावेज जून में डब्ल्यूएचओ को सौंपे जाने की संभावना है.

  • दिल्ली: कोरोना के 1550 नये केस, 207 की मौत

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर ढाई फीसदी के करीब है. हालांकि यह दर बीते दिन के 2.42 फीसदी से बढ़कर 2.52 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर आज बड़ी कमी आई है. यह दर 1.73 फीसदी हो गई है, जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 1 अप्रैल को यह दर 1.57 फीसदी थी. कोरोना से मौत की बात करें, तो 24 घंटे में 207 की जान गई है.

  • 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी

पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल्खा सिंह कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह को बीते गुरुवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उनको स्वास्थ्य पर ध्यान देने और तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया था.

  • पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 8 किलो हेरोइन बरामद

कुपवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 8 किलो हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.

  • भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस के साथ झड़प में आठ भारतीय कारोबारी घायल

नेपाल-भारत सीमा पर नेपाल पुलिस के साथ झड़प में आठ भारतीय कारोबारी घायल हो गए. घटना रविवार रात की है. नेपाल पुलिस का आरोप है कि 50-60 भारतीय नागरिकों ने सीमा पर तैनात जवानों पर पथराव किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.