ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - मंडियों का सशक्तिकरण

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 PM
top 10 news at 9 PM
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:29 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 43 मंत्रियों ने शपथ ली. आज इनमें से तीन कैबिनेट मंत्रियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को लाभ देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करना चाहती है. सरकार ने कहा है कि मंडियां इंफ्रास्ट्रकचर फंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. राजभर की बीजेपी पर चुटकी, 'तुम करो तो रास-लीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला'

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपने राजनीतिक गठबंधन के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की और कहा कि सीट बंटवारे का मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा बनेगा.

3. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में नई पार्टी का किया गठन

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने दिवंगत पिता द्वारा परिकल्पित राजन्ना राज्यम का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का मुख्य एजेंडा कल्याण, आत्म समृद्धि और गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर आधारित होगा. एक निजी सभागार में यहां पार्टी के एजेंडे और झंडे का अनावरण करते हुए शर्मिला ने कहा कि वह आज से 100वें दिन राज्य की पदयात्रा शुरू करेंगी. ताकि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जान और समझ सकें.

4. दिल्ली हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, फेसबुक की भूमिका की जांच जरूरी

फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि इनकी जांच होनी चाहिए. अगर फेसबुक इससे बचना चाहता है, तो यह संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली फरवरी के सांप्रदायिक दंगों की पुनरावृत्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकती है, इसलिए उसके संबंध में फेसबुक की भूमिका की जांच जरूरी है.

5. मां की हत्या की, शव चीरकर दिल-किडनी व आंतें निकाली, कलयुगी कपूत को मौत की सजा

महाराष्ट्र के पुणे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश जाधव ने इसे दुर्लभतम मामला बताया और सुनील कुचिकोरवी को मृत्युदंड सुनाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार उसने अपनी 62 वर्षीय मां की हत्या की और उनके शव को चीरकर सारे अंग निकाल लिए, इसके नरभक्षण कृत्य होने का संदेह था. क्योंकि जब आरोपी पकड़ा गया था तो उसकी मां के अंग रसोई में नमक, तेल और मिर्च पाउडर लगे हुए पाए गए थे और उसके मुंह में खून था.

6. 'कोरोना की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म, बेपरवाह न हो लोग'

सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सरकार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए और कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए.

7. अहमदाबाद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा : गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने 12 जुलाई को अहमदाबाद में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथ यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रथ यात्रा में सीमित संख्या में कुछ निश्चित लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगा तथा इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

8. महंगाई के खिलाफ पंजाब में सड़कों पर उतरे लोग

देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (यूकेएम) के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ दो घंटे तक धरना दिया. इस दौरान किसानों ने ढोल पीटकर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाती. किसानों ने मनसा में भी धरना दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही बढ़ती कीमतों में कमी नहीं की तो किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

9. मोदी के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज, जानें अब तक कितने मंत्रियों ने लिया चार्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद 43 मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. नए मंत्रियों ने कामकाज संभाला शुरू कर दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज मंत्रियों से मुलाकात की.

10. स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कटाक्ष किया है. बृहस्पतिवार को राहुल ने कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 43 मंत्रियों ने शपथ ली. आज इनमें से तीन कैबिनेट मंत्रियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को लाभ देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करना चाहती है. सरकार ने कहा है कि मंडियां इंफ्रास्ट्रकचर फंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. राजभर की बीजेपी पर चुटकी, 'तुम करो तो रास-लीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला'

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपने राजनीतिक गठबंधन के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की और कहा कि सीट बंटवारे का मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा बनेगा.

3. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में नई पार्टी का किया गठन

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने दिवंगत पिता द्वारा परिकल्पित राजन्ना राज्यम का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का मुख्य एजेंडा कल्याण, आत्म समृद्धि और गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर आधारित होगा. एक निजी सभागार में यहां पार्टी के एजेंडे और झंडे का अनावरण करते हुए शर्मिला ने कहा कि वह आज से 100वें दिन राज्य की पदयात्रा शुरू करेंगी. ताकि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जान और समझ सकें.

4. दिल्ली हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, फेसबुक की भूमिका की जांच जरूरी

फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि इनकी जांच होनी चाहिए. अगर फेसबुक इससे बचना चाहता है, तो यह संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली फरवरी के सांप्रदायिक दंगों की पुनरावृत्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकती है, इसलिए उसके संबंध में फेसबुक की भूमिका की जांच जरूरी है.

5. मां की हत्या की, शव चीरकर दिल-किडनी व आंतें निकाली, कलयुगी कपूत को मौत की सजा

महाराष्ट्र के पुणे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश जाधव ने इसे दुर्लभतम मामला बताया और सुनील कुचिकोरवी को मृत्युदंड सुनाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार उसने अपनी 62 वर्षीय मां की हत्या की और उनके शव को चीरकर सारे अंग निकाल लिए, इसके नरभक्षण कृत्य होने का संदेह था. क्योंकि जब आरोपी पकड़ा गया था तो उसकी मां के अंग रसोई में नमक, तेल और मिर्च पाउडर लगे हुए पाए गए थे और उसके मुंह में खून था.

6. 'कोरोना की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म, बेपरवाह न हो लोग'

सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सरकार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए और कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए.

7. अहमदाबाद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा : गुजरात सरकार

गुजरात सरकार ने 12 जुलाई को अहमदाबाद में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथ यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रथ यात्रा में सीमित संख्या में कुछ निश्चित लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगा तथा इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

8. महंगाई के खिलाफ पंजाब में सड़कों पर उतरे लोग

देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (यूकेएम) के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ दो घंटे तक धरना दिया. इस दौरान किसानों ने ढोल पीटकर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाती. किसानों ने मनसा में भी धरना दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही बढ़ती कीमतों में कमी नहीं की तो किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

9. मोदी के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज, जानें अब तक कितने मंत्रियों ने लिया चार्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद 43 मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. नए मंत्रियों ने कामकाज संभाला शुरू कर दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज मंत्रियों से मुलाकात की.

10. स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कटाक्ष किया है. बृहस्पतिवार को राहुल ने कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.