ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- 'न फिल्म न राजनीति', कब जलेगा 'चिराग'

चिराग पासवान के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. उनके राजनीतिक वजूद को ललकारा गया है. और यह चुनौती किसी और ने नहीं, बल्कि उनके चाचा ने दी है. एलजेपी के छह सांसदों में से पांच को चाचा ने अपने पाले में कर लिया. अब चिराग अकेले बच गए हैं. एनडीए में उनका भविष्य क्या होगा, कहना मुश्किल है. राजनीति से पहले चिराग ने फिल्म लाइन से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह वहां पर नहीं चल सके. क्या राजनीति में फिर से उनका सितारा चमकेगा?

2- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

आम आदमी पार्टी ने कथित राम मंदिर ज़मीन घोटाला के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी के दो शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने आज इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि 5 लोगों ने 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.

3- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

4- Ram Mandir Scam: चंपत राय का पलटवार, बोले- आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित

रामजन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट में जमीन खरीद पर घोटाले के आरोप पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आरोपों पर चंपत राय कहा कि हम पर महात्मा गांधी के हत्या के भी आरोप लगे हैं. हम आरोपों से नहीं डरते हैं, जो आरोप लगे हैं उसकी मैं स्टडी करूंगा. यह आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं.

5- राम मंदिर निर्माण होगा तेज, भरतपुर में बलुआ पत्थर खनन को केंद्र की मंजूरी

केंद्र सरकार ने भरतपुर के बंशी पहाड़पुर में खनिज बलुआ पत्थर के खनन के लिए वन भूमि के परिवर्तन (डायवर्जन) की प्रथम स्तरीय स्वीकृति जारी कर दी है. इससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में तेजी आएगी.

6- केंद्र ने उच्च न्यायालय से कहा, घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की कोई नीति नहीं

केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वर्तमान में घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की कोई नीति नहीं है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दिशा-निर्देश घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की अनुमति नहीं देते.

7- पीएम मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक, नड्डा,बीएल संतोष समेत कई मंत्री मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं. इसके अलावा लगभग 14-15 मंत्री भी बैठक में मौजूद हैं.

8- नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे

नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ मिलकर लड़ने का आह्वान करेंगे. यह जानकारी सैन्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

9- लुढ़के अडानी के शेयर, एक घंटे में कई सौ करोड़ का नुकसान, कंपनी ने बताया भ्रामक खबर

अडानी एंटरप्राइजेज बीएसई पर 24.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये पर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 18.75 फीसदी की गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. करीब एक घंटे में कंपनी को कई सौ करोड़ का नुकसान हो गया. हालांकि कंपनी ने इस खबर को भ्रामक बताया है.

10- सुशांत केस : सीबीआई जांच से परिवार निराश, पीएम से हस्तक्षेप की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने आश्चर्य जताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कुछ नहीं कर पाई. इस मामले में सुशांत के परिजनों ने पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है. परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत सुशांत के केस को दबाया गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और दिवंगत सुशांत को इंसाफ दिलाएं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- 'न फिल्म न राजनीति', कब जलेगा 'चिराग'

चिराग पासवान के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. उनके राजनीतिक वजूद को ललकारा गया है. और यह चुनौती किसी और ने नहीं, बल्कि उनके चाचा ने दी है. एलजेपी के छह सांसदों में से पांच को चाचा ने अपने पाले में कर लिया. अब चिराग अकेले बच गए हैं. एनडीए में उनका भविष्य क्या होगा, कहना मुश्किल है. राजनीति से पहले चिराग ने फिल्म लाइन से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह वहां पर नहीं चल सके. क्या राजनीति में फिर से उनका सितारा चमकेगा?

2- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

आम आदमी पार्टी ने कथित राम मंदिर ज़मीन घोटाला के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी के दो शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने आज इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि 5 लोगों ने 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.

3- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

कोरोना काल में पिछले 15 महीनों में जिस फिल्मी दुनिया के सितारे की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वे हैं सोनू सूद. हजारों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत पर कई धमाकेदार बयान दिए. सोनू सूद के काम, उनकी शोहरत और इस बीच खड़े हुए विवाद पर अब तक का सबसे बेबाक इंटरव्यू...

4- Ram Mandir Scam: चंपत राय का पलटवार, बोले- आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित

रामजन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट में जमीन खरीद पर घोटाले के आरोप पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आरोपों पर चंपत राय कहा कि हम पर महात्मा गांधी के हत्या के भी आरोप लगे हैं. हम आरोपों से नहीं डरते हैं, जो आरोप लगे हैं उसकी मैं स्टडी करूंगा. यह आरोप (धोखाधड़ी के) भ्रामक और राजनीतिक घृणा से प्रेरित हैं.

5- राम मंदिर निर्माण होगा तेज, भरतपुर में बलुआ पत्थर खनन को केंद्र की मंजूरी

केंद्र सरकार ने भरतपुर के बंशी पहाड़पुर में खनिज बलुआ पत्थर के खनन के लिए वन भूमि के परिवर्तन (डायवर्जन) की प्रथम स्तरीय स्वीकृति जारी कर दी है. इससे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में तेजी आएगी.

6- केंद्र ने उच्च न्यायालय से कहा, घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की कोई नीति नहीं

केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वर्तमान में घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की कोई नीति नहीं है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दिशा-निर्देश घर-घर जाकर कोविड-19 टीका लगाने की अनुमति नहीं देते.

7- पीएम मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक, नड्डा,बीएल संतोष समेत कई मंत्री मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं. इसके अलावा लगभग 14-15 मंत्री भी बैठक में मौजूद हैं.

8- नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे

नाटो राष्ट्र अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ मिलकर लड़ने का आह्वान करेंगे. यह जानकारी सैन्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

9- लुढ़के अडानी के शेयर, एक घंटे में कई सौ करोड़ का नुकसान, कंपनी ने बताया भ्रामक खबर

अडानी एंटरप्राइजेज बीएसई पर 24.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये पर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 18.75 फीसदी की गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. करीब एक घंटे में कंपनी को कई सौ करोड़ का नुकसान हो गया. हालांकि कंपनी ने इस खबर को भ्रामक बताया है.

10- सुशांत केस : सीबीआई जांच से परिवार निराश, पीएम से हस्तक्षेप की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने आश्चर्य जताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कुछ नहीं कर पाई. इस मामले में सुशांत के परिजनों ने पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है. परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत सुशांत के केस को दबाया गया है, ऐसे में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और दिवंगत सुशांत को इंसाफ दिलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.