ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - 7 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
top 10 news
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण अब टीका केंद्र पर भी होगा, ऑनलाइन रहेगा जारी

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी करा सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ 18-44 साल वालों के लिए है. सेवा की शुरुआत कोविन एप और पोर्टल पर शुरू की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस सुविधा का लाभ संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्णय के आधार पर उठाया जा सकेगा. पहले से जारी ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा भी जारी रहेगी.

2. बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे योग गुरु की मुसीबत और बढ़ सकती है. बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं, जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी?

3. 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

4. यास तूफान पर गृह मंत्रालय की राहत राशि को ममता बनर्जी ने भेदभावपूर्ण बताया

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, गृह मंत्रालय ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश को 600 करोड़ रुपये की अग्रिम राहत का आश्वासन दिया, वहीं पश्चिम बंगाल को केवल 400 करोड़ रुपये की राहत देने का एलान किया है. ये भेदभावपूर्ण है.

5. टूल किट मामला : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आराेप

छत्तीसगढ़ में कथित टूल किट मामले को लेकर सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक रमन सिंह ने सभी सवालाें के लिखित जवाब दिए हैं.

6. किसान आंदाेलन काे सिद्धू का समर्थन, लहराएंगे 'काले झंडे'

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनाें के खिलाफ चल रहे आंदाेलन काे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू ने समर्थन जताया है.

7. कर्नाटक में 300 से अधिक ब्लैक फंगस के मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हमने तैयारी कर ली है

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज के लिए तैयार कर लिया गया है, क्योंकि राज्य में 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

8.अब बाबा के इस बयान से IMA खफा, केंद्र सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. बाबा ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसे लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है. IMA ने भी अब केंद्र सरकार से बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है.

9. बेटे ने की दुष्कर्म की कोशिश, मां ने उठाया खौफनाक कदम

तेलंगाना के वानापर्थी जिले में एक मां ने शराबी बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, बेटे की लाश को पहले फांसी लगाई और फिर अपनी मां के साथ मिलकर लाश को जमीन में गाड़ दिया. मां और नानी दोनों पुलिस की हिरासत में हैं.

10. चक्रवात यास से हवाई अड्डों के प्रभावित होने की संभावना : एएआई

तूफान यास को देखते हुए विभिन्न हवाई अड्डों पर किए जा रहे सभी निवारक उपायों के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है. वहीं, यास तूफान पर मौसम विज्ञान विभाग के साथ स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण अब टीका केंद्र पर भी होगा, ऑनलाइन रहेगा जारी

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी करा सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ 18-44 साल वालों के लिए है. सेवा की शुरुआत कोविन एप और पोर्टल पर शुरू की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस सुविधा का लाभ संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्णय के आधार पर उठाया जा सकेगा. पहले से जारी ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा भी जारी रहेगी.

2. बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे योग गुरु की मुसीबत और बढ़ सकती है. बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं, जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी?

3. 17 दिन से कोरोना के मामलों में आ रही कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 17 दिन से भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में कमी आ रही है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे.

4. यास तूफान पर गृह मंत्रालय की राहत राशि को ममता बनर्जी ने भेदभावपूर्ण बताया

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, गृह मंत्रालय ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश को 600 करोड़ रुपये की अग्रिम राहत का आश्वासन दिया, वहीं पश्चिम बंगाल को केवल 400 करोड़ रुपये की राहत देने का एलान किया है. ये भेदभावपूर्ण है.

5. टूल किट मामला : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आराेप

छत्तीसगढ़ में कथित टूल किट मामले को लेकर सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक रमन सिंह ने सभी सवालाें के लिखित जवाब दिए हैं.

6. किसान आंदाेलन काे सिद्धू का समर्थन, लहराएंगे 'काले झंडे'

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनाें के खिलाफ चल रहे आंदाेलन काे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू ने समर्थन जताया है.

7. कर्नाटक में 300 से अधिक ब्लैक फंगस के मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हमने तैयारी कर ली है

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज के लिए तैयार कर लिया गया है, क्योंकि राज्य में 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

8.अब बाबा के इस बयान से IMA खफा, केंद्र सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. बाबा ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसे लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है. IMA ने भी अब केंद्र सरकार से बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है.

9. बेटे ने की दुष्कर्म की कोशिश, मां ने उठाया खौफनाक कदम

तेलंगाना के वानापर्थी जिले में एक मां ने शराबी बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, बेटे की लाश को पहले फांसी लगाई और फिर अपनी मां के साथ मिलकर लाश को जमीन में गाड़ दिया. मां और नानी दोनों पुलिस की हिरासत में हैं.

10. चक्रवात यास से हवाई अड्डों के प्रभावित होने की संभावना : एएआई

तूफान यास को देखते हुए विभिन्न हवाई अड्डों पर किए जा रहे सभी निवारक उपायों के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है. वहीं, यास तूफान पर मौसम विज्ञान विभाग के साथ स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.