ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - pulwama encounter jammu kashmir

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, जवान शहीद

पुलवामा एनकांउटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. जानकारी के मुताबिक सेना ने इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

2. कोविड 19 के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी और निर्यात भी हुआ अधिक : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

3. अगर मंत्री सही नहीं, तो प्रधानमंत्री इस संबंध में कार्रवाई करेंगे, कोर्ट कुछ नहीं कर सकती: SC

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया है कि चीन के साथ एलएसी पर भारत का आधिकारिक स्थिति पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी अपनी शपथ का उल्लंघन है.

4. पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रही 'पावर' की लड़ाई, अब बिजली खपत पर सिद्धू ने कैप्टन को घेरा

दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गजों प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही थी कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रुख में कुछ नरमी आएगी. लेकिन हाल-फिलहाल ऐसा होता तो दिखाई नहीं दे रहा है. एक दिन पहले ही बिजली की बचत को लेकर पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश की सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में आलोचना की है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में पूर्व की अकाली सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

5. शुभेंदु से भेंट को लेकर तृणमूल ने सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग की

तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु से मुलाकात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटान की मांग की है. तृणमूल सांसदों डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी और सॉलिसिटर जनरल के बीच हुई बैठक अनुचित है, क्योंकि भाजपा विधायक अधिकारी नारद और शारदा मामलों में एक आरोपी हैं, जिनकी जांच चल रही है.

6. हवाई अड्डे पर ₹ 56 करोड़ की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

7. यूपी में कोरोना नियंत्रित : पांच जुलाई से इन पर मिलेंगी रियायतें

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है जिनके तहत सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

8. कोरोना टीके को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने कहा, जुलाई आ गई है, वैक्सीन नहीं आई. राहुल के बयान के बाद भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

9. उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विधायक ने इसे छवि बिगाड़ने की कोशिश बताया है. आप ने उनसे इस्तीफे की मांग की है.

10. माना पटेल ने रचा इतिहास, बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक

भारतीय बैक स्ट्रोकर ने यूनिवर्सलिटी कोटे के तहत ओलंपिक में जगह पक्की की है. पटेल टोक्यो 2020 में प्रतिस्पर्धा करने वाली तीसरी भारतीय तैराक होंगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, जवान शहीद

पुलवामा एनकांउटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. जानकारी के मुताबिक सेना ने इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

2. कोविड 19 के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी और निर्यात भी हुआ अधिक : पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कोविड 19 की दूसरी लहर की गंभीरता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हमारा निर्यात भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अप्रैल-जून 2021 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक निर्यात किया है.

3. अगर मंत्री सही नहीं, तो प्रधानमंत्री इस संबंध में कार्रवाई करेंगे, कोर्ट कुछ नहीं कर सकती: SC

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया है कि चीन के साथ एलएसी पर भारत का आधिकारिक स्थिति पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी अपनी शपथ का उल्लंघन है.

4. पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रही 'पावर' की लड़ाई, अब बिजली खपत पर सिद्धू ने कैप्टन को घेरा

दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गजों प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही थी कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रुख में कुछ नरमी आएगी. लेकिन हाल-फिलहाल ऐसा होता तो दिखाई नहीं दे रहा है. एक दिन पहले ही बिजली की बचत को लेकर पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश की सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में आलोचना की है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में पूर्व की अकाली सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

5. शुभेंदु से भेंट को लेकर तृणमूल ने सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग की

तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु से मुलाकात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटान की मांग की है. तृणमूल सांसदों डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी और सॉलिसिटर जनरल के बीच हुई बैठक अनुचित है, क्योंकि भाजपा विधायक अधिकारी नारद और शारदा मामलों में एक आरोपी हैं, जिनकी जांच चल रही है.

6. हवाई अड्डे पर ₹ 56 करोड़ की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

7. यूपी में कोरोना नियंत्रित : पांच जुलाई से इन पर मिलेंगी रियायतें

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है जिनके तहत सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

8. कोरोना टीके को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. राहुल गांधी ने कहा, जुलाई आ गई है, वैक्सीन नहीं आई. राहुल के बयान के बाद भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

9. उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विधायक ने इसे छवि बिगाड़ने की कोशिश बताया है. आप ने उनसे इस्तीफे की मांग की है.

10. माना पटेल ने रचा इतिहास, बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक

भारतीय बैक स्ट्रोकर ने यूनिवर्सलिटी कोटे के तहत ओलंपिक में जगह पक्की की है. पटेल टोक्यो 2020 में प्रतिस्पर्धा करने वाली तीसरी भारतीय तैराक होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.