ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - राकेश टिकैत

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर

कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी.

2. राकेश टिकैत का आरोप, एमएसपी से भाग रही सरकार, हमारी प्राथमिकता एमएसपी

सरकार के साथ 9वें दौर की मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से ही हम बात करेंगे. 2 ही बिंदु है. कृषि के 3 कानून वापस हो और एमएसपी पर बात हो. हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे.

3. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश करने और ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और अर्धसैनिक बल लाठीचार्ज या गोलीबारी कर सकते हैं.

4. पश्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी का कांग्रेस और लेफ्ट को साथ आने का न्योता

पश्चिम बंगाल में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. राज्य में भाजपा की बढ़ती पकड़ को देखते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी ने कांग्रेस और वाम दलों को साथ आने को कहा है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि टीएमसी को कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

5. 22 साल के फेसबुकिया राजकुमार ने रचाईं 11 शादियां, अब हवालात में

हाॅलीवुड की फिल्मों में अक्सर कई शादियां करने वाले किरदार दिखाए जाते हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी कुछ फिल्में बनी हैं, जिसमें महिलाओं को कई शादियां करने और ससुराल का सारा पैसा लूटकर फरार होने की कहानियां हैं. लेकिन अब हकीकत में ऐसा मामला सामने आया है, जो हाॅलीवुड-बाॅलीवुड की फिल्मों से कहीं आगे और चौंकाने वाला है. युवक चेन्नई का रहने वाला है और उसने मात्र 22 साल की उम्र में धोखे से 11 शादियां रचा डाली हैं.

6. कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार मामले पर बीजेपी एमएलसी ने येदियुरप्पा सरकार पर निकाली भड़ास

इन दिनों कर्नाटक में सियासी संग्राम छिड़ा है. येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने पर भारतीय जनता पार्टी में बगावत हो गई है. देखना होगा यह मामला कब सुलझता है.

7. अपनी मिट्टी का दुरुपयोग पड़ोसी देश के नाजायज हितों के लिए नहीं होने देंगे : नेपाल

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली में हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. ग्यावली ने कहा कि नेपाल की मिट्टी का दुरुपयोग पड़ोसी देश के नाजायज हितों के लिए नहीं होने देंगे.

8. तमिलनाडु : पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

तमिलनाडु के राजनीतिक दल तमिल मनीला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस ज्ञानदेशिकन (B S Gnanadesikan) का निधन हो गया है. पार्टी ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य ज्ञानदेशिकन ने शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

9. बिहार में ममता बनर्जी और TMC सांसद पर मुकदमा दर्ज

सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी पर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया है. कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने माता सीता और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

10. सेना दिवस 2021 : सीमा गतिरोध पर बोले जनरल नरवणे- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि सेना अपने आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत, सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे और पिछले साल पूंजीगत खरीद के तहत 13,000 करोड़ रुपये के अनुबंधित अनुबंध किए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. समाधान के लिए सरकार तैयार, बुलाने पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में भी जाएंगे : तोमर

कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनने के बाद पैरलल वार्ता से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के प्रति सभी की प्रतिबद्धता है. आने वाले दिनों में भी रहेगी, इस पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने भी सरकार अपनी बात रखेगी.

2. राकेश टिकैत का आरोप, एमएसपी से भाग रही सरकार, हमारी प्राथमिकता एमएसपी

सरकार के साथ 9वें दौर की मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से ही हम बात करेंगे. 2 ही बिंदु है. कृषि के 3 कानून वापस हो और एमएसपी पर बात हो. हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे.

3. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश करने और ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी जिसके परिणामस्वरूप पुलिस और अर्धसैनिक बल लाठीचार्ज या गोलीबारी कर सकते हैं.

4. पश्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी का कांग्रेस और लेफ्ट को साथ आने का न्योता

पश्चिम बंगाल में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. राज्य में भाजपा की बढ़ती पकड़ को देखते हुए सत्तारूढ़ टीएमसी ने कांग्रेस और वाम दलों को साथ आने को कहा है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि टीएमसी को कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

5. 22 साल के फेसबुकिया राजकुमार ने रचाईं 11 शादियां, अब हवालात में

हाॅलीवुड की फिल्मों में अक्सर कई शादियां करने वाले किरदार दिखाए जाते हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी कुछ फिल्में बनी हैं, जिसमें महिलाओं को कई शादियां करने और ससुराल का सारा पैसा लूटकर फरार होने की कहानियां हैं. लेकिन अब हकीकत में ऐसा मामला सामने आया है, जो हाॅलीवुड-बाॅलीवुड की फिल्मों से कहीं आगे और चौंकाने वाला है. युवक चेन्नई का रहने वाला है और उसने मात्र 22 साल की उम्र में धोखे से 11 शादियां रचा डाली हैं.

6. कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार मामले पर बीजेपी एमएलसी ने येदियुरप्पा सरकार पर निकाली भड़ास

इन दिनों कर्नाटक में सियासी संग्राम छिड़ा है. येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने पर भारतीय जनता पार्टी में बगावत हो गई है. देखना होगा यह मामला कब सुलझता है.

7. अपनी मिट्टी का दुरुपयोग पड़ोसी देश के नाजायज हितों के लिए नहीं होने देंगे : नेपाल

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली में हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. ग्यावली ने कहा कि नेपाल की मिट्टी का दुरुपयोग पड़ोसी देश के नाजायज हितों के लिए नहीं होने देंगे.

8. तमिलनाडु : पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

तमिलनाडु के राजनीतिक दल तमिल मनीला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस ज्ञानदेशिकन (B S Gnanadesikan) का निधन हो गया है. पार्टी ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य ज्ञानदेशिकन ने शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

9. बिहार में ममता बनर्जी और TMC सांसद पर मुकदमा दर्ज

सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी पर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया है. कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने माता सीता और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

10. सेना दिवस 2021 : सीमा गतिरोध पर बोले जनरल नरवणे- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि सेना अपने आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत, सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे और पिछले साल पूंजीगत खरीद के तहत 13,000 करोड़ रुपये के अनुबंधित अनुबंध किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.