हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा रद्द कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है.
2. 29 जनवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र
संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की. इस दौरान कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
3. भारत में एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का इतिहास, जानें सब कुछ
एक बार फिर देश के अलग अलग राज्यों में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में राज्य सरकारें अपनी-अपनी ओर से कदम उठा रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब देश में बर्ड फ्लू के मामले आ रहे हों. इससे पहले भी इस फ्लू ने आम इंसान के जीवन को प्रभावित किया है. आइये जानते हैं कब-कब और कहां-कहां इस फ्लू ने दस्तक दी थी.
4. कोविड टीकाकरण की तारीख को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
भारत में कोविड के टीकाकरण की तारीख को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्रालय का कहना है कि मंजूरी मिलने के 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरू हो जाता है. टीके को 3 जनवरी को मंजूरी मिली थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 13 जनवरी के बाद टीकाकरण शुरू हो सकता है.
5. कृषि कानूनों को खत्म करने से दूर नहीं होगी समस्या : बाबा रामदेव
किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि नए कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का हल नहीं है. रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसी तरह से किसान विरोधी नहीं हैं. मगर, किसानों के भीतर नए कृषि कानून को लेकर काफी आशंकाएं हैं.
6. किसान आंदोलन का 41वां दिन : सात जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च
जींद में महिला किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली में की जाने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल की. अगर सरकार नहीं मानती है तो 6 जनवरी को महिलाएं दिल्ली में कुण्डली-मानेसर हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च के साथ अपनी ताकत दिखाएंगी और फिर भी बात नहीं बनती है तो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर लाखों ट्रैक्टरों के साथ परेड होगी.
7. कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी
देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. बर्ड फ्लू से बचने के लिए राज्य सरकारों ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो अंडा, मछली और चिकन न खाएं, आस-पास साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं.
8. भाजपा विधायक मौत केस में सीबीआई जांच की मांग, बंगाल सरकार ने बताया गैर-जरूरी
सुप्रीम कोर्ट में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दो सप्ताह में जवाब दायर करने को कहा.
9. मोदी सरकार को राहत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने परियोजना पर आगे काम होगा या नहीं इस पर अपना फैसला दिया.
10. रेप से बचने के लिए लड़की ने युवक की हत्या की, किया आत्मसमर्पण
तिरुवल्लुर में जिले में शोलावरम इलाके में एक 19 साल की युवती ने रेप का प्रयास कर रहे शराबी युवक को मार डाला. घटना के बाद उसन पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने इसे आत्मरक्षा के लिए उठाया कदम मानकर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया.