ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:41 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कई सीटों पर वोट अंतर कम, तीन सीटों के फेर में एनडीए और महागठबंधन

अब तक 243 सीटों में से 203 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बाकी 40 सीटों पर मतगणना चल रही है, जिन पर रूझान आ रहे हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 120 सीट मिलती दिख रही हैं और बहुमत से मात्र तीन सीट दूर है. वहीं महागठबंधन भी 117 सीटों पर जीतती दिख रही है. महागठबंधन फिलहाल एनडीएस तीन सीटे पीछे चल रही है.

2- बिहार चुनाव : 2500 से अधिक राउंड की मतगणना बाकी, देर रात अंतिम परिणाम

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम जारी करने में लंबा समय लग सकता है. आयोग ने कहा है कि एक लाख से अधिक ईवीएम में दर्ज हुए मतों की गिनती बाकी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि देर रात अंतिम चुनाव परिणाम जारी होने की संभावना है. कोरोना के कारण मतगणना की व्यवस्था में बदलाव हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

3- एमपी में 16 सीटों पर खिला कमल, 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, हरियाणा में भी 'हाथ को साथ'

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.

4- निशाने पर चिराग का 'तीर', तीसरे नंबर पर खिसकी नीतीश की पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों के मुताबिक, 133 सीटों पर एनडीए और 99 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू राज्य में तीसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका कारण चिराग पासवान हैं. उनकी पार्टी ने भाजपा के लिए 'वोट कटवा' की भूमिका निभाई है. समझें जेडीयू के पीछे रहने का गणित...

5- भाजपा कोटे से बने बिहार का मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक आए रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. इस बार भाजपा एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू से ज्यादा सीटें जीत सकती है. इसको देखते हुए भाजपा के भीतर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की मांग उठने लगी है.

6- चुनावों के परिणामों को लेकर जानें किस नेता ने क्या कहा...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

7- खबर का असर, एएमयू पेंशनधारकों को जल्द मिलेगी बकाया पेंशन

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. एएमयू के पेंशनधारकों को जल्द पेंशन की बकाया राशि मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल, पिछले महीने एएमयू के 5,000 पेंशनधारक को केवल 50 प्रतिशत पेंशन मिली थी, क्योंकि पेंशन राशि 17 करोड़ रुपये कम आई थी.

8- मस्तिष्क के लिए घातक साबित हो सकता है कोरोनावायरस : (भाग 1)

बीते समय के साथ हर पड़ाव में कोविड-19 को लेकर नई-नई तरह की जानकारियां तथा सूचनाएं लोगों के सामने आ रही हैं. जहां पहले इसे सिर्फ रेस्पिरेट्री सिस्टम यानी श्वास तंत्र से जोड़कर देखा जा रहा था, वहीं वर्तमान समय में कोविड-19 के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर पड़ने वाले अलग-अलग तथा दीर्घकालीन दुष्प्रभावों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.

9- भारत को बढ़ानी होगी शक्ति नहीं तो दुश्मन उठा सकते हैं फायदा : जनरल रावत

सैन्य मुद्दों के लिए बनाए गए पोर्टल, Bharatshakti.in के पांचवें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा भारतीय सशस्त्र बल बहुत ही जटिल और अनिश्चित वातावरण में काम कर रहे हैं और उन्हें इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखना होगा.

10- बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोड़ें : सीतारमण

31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को ग्राहकों के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने को कहा है. भारतीय बैंक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- कई सीटों पर वोट अंतर कम, तीन सीटों के फेर में एनडीए और महागठबंधन

अब तक 243 सीटों में से 203 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बाकी 40 सीटों पर मतगणना चल रही है, जिन पर रूझान आ रहे हैं. नतीजों और रूझानों को मिलाकर एनडीए को 120 सीट मिलती दिख रही हैं और बहुमत से मात्र तीन सीट दूर है. वहीं महागठबंधन भी 117 सीटों पर जीतती दिख रही है. महागठबंधन फिलहाल एनडीएस तीन सीटे पीछे चल रही है.

2- बिहार चुनाव : 2500 से अधिक राउंड की मतगणना बाकी, देर रात अंतिम परिणाम

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम जारी करने में लंबा समय लग सकता है. आयोग ने कहा है कि एक लाख से अधिक ईवीएम में दर्ज हुए मतों की गिनती बाकी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि देर रात अंतिम चुनाव परिणाम जारी होने की संभावना है. कोरोना के कारण मतगणना की व्यवस्था में बदलाव हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

3- एमपी में 16 सीटों पर खिला कमल, 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, हरियाणा में भी 'हाथ को साथ'

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.

4- निशाने पर चिराग का 'तीर', तीसरे नंबर पर खिसकी नीतीश की पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों के मुताबिक, 133 सीटों पर एनडीए और 99 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू राज्य में तीसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका कारण चिराग पासवान हैं. उनकी पार्टी ने भाजपा के लिए 'वोट कटवा' की भूमिका निभाई है. समझें जेडीयू के पीछे रहने का गणित...

5- भाजपा कोटे से बने बिहार का मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक आए रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. इस बार भाजपा एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू से ज्यादा सीटें जीत सकती है. इसको देखते हुए भाजपा के भीतर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की मांग उठने लगी है.

6- चुनावों के परिणामों को लेकर जानें किस नेता ने क्या कहा...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

7- खबर का असर, एएमयू पेंशनधारकों को जल्द मिलेगी बकाया पेंशन

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. एएमयू के पेंशनधारकों को जल्द पेंशन की बकाया राशि मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल, पिछले महीने एएमयू के 5,000 पेंशनधारक को केवल 50 प्रतिशत पेंशन मिली थी, क्योंकि पेंशन राशि 17 करोड़ रुपये कम आई थी.

8- मस्तिष्क के लिए घातक साबित हो सकता है कोरोनावायरस : (भाग 1)

बीते समय के साथ हर पड़ाव में कोविड-19 को लेकर नई-नई तरह की जानकारियां तथा सूचनाएं लोगों के सामने आ रही हैं. जहां पहले इसे सिर्फ रेस्पिरेट्री सिस्टम यानी श्वास तंत्र से जोड़कर देखा जा रहा था, वहीं वर्तमान समय में कोविड-19 के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर पड़ने वाले अलग-अलग तथा दीर्घकालीन दुष्प्रभावों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.

9- भारत को बढ़ानी होगी शक्ति नहीं तो दुश्मन उठा सकते हैं फायदा : जनरल रावत

सैन्य मुद्दों के लिए बनाए गए पोर्टल, Bharatshakti.in के पांचवें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा भारतीय सशस्त्र बल बहुत ही जटिल और अनिश्चित वातावरण में काम कर रहे हैं और उन्हें इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखना होगा.

10- बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोड़ें : सीतारमण

31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को ग्राहकों के आधार कार्ड से जोड़ा जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने को कहा है. भारतीय बैंक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.