ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 7:15 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू, दुराचरण और दुर्व्यवहार के आरोप

अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. केंद्र की ओर से शुरू की गई इस कार्यवाही में अलपन पर दुराचरण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं. उनसे एक महीने के भीतर (30 दिन) जवाब मांगा गया है.

2- ममता पर स्मृति ईरानी का निशाना, बोलीं- कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार के रुख को बताया 'शर्मसार'

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं में मानव अधिकारों के उल्लंघन की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को सौंपने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले से संबंधी आदेश वापस लेने से इनकार करते हुए इस बारे में राज्य सरकार का आवेदन खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के रूख की प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस प्रकरण में पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया.

3- कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे दर्शन

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 2021 रद्द कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस संबंध में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण विषम परिस्थितियां हैं, इस कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) किए जा सकेंगे.

4- योग को संगीतमय नमन... प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संंगीतमयी वीडियो ट्वीट किया है. ये वीडियो देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'भारत का उपहार है, योग रोग पर प्रहार है… योग को एक संगीतमय नमन... प्रसिद्ध कलाकारों का अनूठा प्रयास.'

5- पश्चिम बंगाल में अगले मार्च तक 32,000 शिक्षकों की होगी भर्ती : ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मार्च 2022 तक प्राथमिक शिक्षकों के करीब 32 हजार पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी. इनमें उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 5-8) और प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-4) में कम से कम 14,000 रिक्तियों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया इसी साल अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले पूरी हो जाएगी.

6- विधानसभा चुनाव के बाद होगा यूपी के अगले सीएम का फैसला : स्वामी प्रसाद मौर्य

भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व करेगा. मौर्य ने रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री तय किया जाएगा.

7- केंद्र को उम्मीद, इस साल के अंत तक पूरी होगी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया

एयर इंडिया की बोली लगाने वालों की कुछ मूलभूत शंकाएं हैं. जानकारी के अनुसार मसौदा शेयर खरीद समझौते, विमान ऋण के खिलाफ सरकारी गारंटी और कर्मचारियों की देनदारी कुछ ऐसे मुद्दे हैं. जिन्हें शॉर्टलिस्ट किए गए बोलीदाताओं द्वारा उठाया गया है. सरकार को भी यकीन है कि उनके मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

8- ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर ने अपना जवाब पुलिस को दिया है. लेकिन यूपी पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही ट्विटर को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा.

9- केजरीवाल की मौजूदगी में 'आप' के हुए पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप

पंजाब में विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब दौरे पर रहे इस दौरान पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.

10- 12वीं की वैकल्पिक शारीरिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच : सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि 12वीं कक्षा के छात्र जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा. सितंबर में होने वाली शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम होंगे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू, दुराचरण और दुर्व्यवहार के आरोप

अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है. केंद्र की ओर से शुरू की गई इस कार्यवाही में अलपन पर दुराचरण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं. उनसे एक महीने के भीतर (30 दिन) जवाब मांगा गया है.

2- ममता पर स्मृति ईरानी का निशाना, बोलीं- कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार के रुख को बताया 'शर्मसार'

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं में मानव अधिकारों के उल्लंघन की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को सौंपने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले से संबंधी आदेश वापस लेने से इनकार करते हुए इस बारे में राज्य सरकार का आवेदन खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के रूख की प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस प्रकरण में पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया.

3- कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे दर्शन

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 2021 रद्द कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस संबंध में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण विषम परिस्थितियां हैं, इस कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) किए जा सकेंगे.

4- योग को संगीतमय नमन... प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संंगीतमयी वीडियो ट्वीट किया है. ये वीडियो देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'भारत का उपहार है, योग रोग पर प्रहार है… योग को एक संगीतमय नमन... प्रसिद्ध कलाकारों का अनूठा प्रयास.'

5- पश्चिम बंगाल में अगले मार्च तक 32,000 शिक्षकों की होगी भर्ती : ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मार्च 2022 तक प्राथमिक शिक्षकों के करीब 32 हजार पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी. इनमें उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 5-8) और प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-4) में कम से कम 14,000 रिक्तियों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया इसी साल अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले पूरी हो जाएगी.

6- विधानसभा चुनाव के बाद होगा यूपी के अगले सीएम का फैसला : स्वामी प्रसाद मौर्य

भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व करेगा. मौर्य ने रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री तय किया जाएगा.

7- केंद्र को उम्मीद, इस साल के अंत तक पूरी होगी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया

एयर इंडिया की बोली लगाने वालों की कुछ मूलभूत शंकाएं हैं. जानकारी के अनुसार मसौदा शेयर खरीद समझौते, विमान ऋण के खिलाफ सरकारी गारंटी और कर्मचारियों की देनदारी कुछ ऐसे मुद्दे हैं. जिन्हें शॉर्टलिस्ट किए गए बोलीदाताओं द्वारा उठाया गया है. सरकार को भी यकीन है कि उनके मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

8- ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर ने अपना जवाब पुलिस को दिया है. लेकिन यूपी पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही ट्विटर को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा.

9- केजरीवाल की मौजूदगी में 'आप' के हुए पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप

पंजाब में विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब दौरे पर रहे इस दौरान पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.

10- 12वीं की वैकल्पिक शारीरिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच : सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि 12वीं कक्षा के छात्र जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा. सितंबर में होने वाली शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम होंगे.

Last Updated : Jun 21, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.