ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:09 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, 8 की मौत

राजस्थान के जालौर जिले में बीती शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई. जहां जैन तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. बस में करंट दौड़ पड़ा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है.

2. कोरोना टीकाकरण अभियान : पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका

कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा. अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है.

3. कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत

भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

4. सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा के सांसद मोहम्मद आजम खां को एडीएम प्रशासन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है.

5. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बना बेली पुल, सड़क खुली

10 जनवरी को वर्तमान पुल से संबंधित एक दीवार ढह गई थी और घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया था. बेली पुल पूर्व निर्मित स्टील पैनल से तैयार किया जाता है और ये पैनल शीघ्र ही जोड़े जा सकते हैं.

6. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

पीएम मोदी ने कहा, भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है.

7. जयशंकर ने विदेश मामलों की परामर्श समिति की बैठक में सांसदों के साथ चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को विदेश मामलों की परामर्श समिति की बैठक में विभिन्न दलों के सांसदों के साथ बातचीत की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार के साथ इस तरह की बातचीत की जरूरत है.

8. नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह की

नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों के मौसम में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी 'के 2' को फतह कर शनिवार को इतिहास रच दिया. अब से पहले सर्दियों में 7,750 मीटर से ऊपर कोई नहीं जा सका था.

9. स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को कई शहरों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे. नई रेलगाड़ियों को शुरू करने का मकसद स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाना है.

10. अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दर्ज कराया परिवाद

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, 8 की मौत

राजस्थान के जालौर जिले में बीती शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई. जहां जैन तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. बस में करंट दौड़ पड़ा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है.

2. कोरोना टीकाकरण अभियान : पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका

कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा. अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है.

3. कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत

भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

4. सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा के सांसद मोहम्मद आजम खां को एडीएम प्रशासन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है.

5. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बना बेली पुल, सड़क खुली

10 जनवरी को वर्तमान पुल से संबंधित एक दीवार ढह गई थी और घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया था. बेली पुल पूर्व निर्मित स्टील पैनल से तैयार किया जाता है और ये पैनल शीघ्र ही जोड़े जा सकते हैं.

6. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

पीएम मोदी ने कहा, भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है.

7. जयशंकर ने विदेश मामलों की परामर्श समिति की बैठक में सांसदों के साथ चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को विदेश मामलों की परामर्श समिति की बैठक में विभिन्न दलों के सांसदों के साथ बातचीत की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार के साथ इस तरह की बातचीत की जरूरत है.

8. नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह की

नेपाली पर्वतारोहियों ने सर्दियों के मौसम में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी 'के 2' को फतह कर शनिवार को इतिहास रच दिया. अब से पहले सर्दियों में 7,750 मीटर से ऊपर कोई नहीं जा सका था.

9. स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को कई शहरों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे. नई रेलगाड़ियों को शुरू करने का मकसद स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाना है.

10. अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दर्ज कराया परिवाद

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.