ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सिपाही की पुलिस को खुलेआम धमकी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं है तो देना होगा जुर्माना

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.

2. यूपी : बर्खास्त सिपाही की पुलिस को खुलेआम धमकी, 'लगातार करूंगा तीन हत्या, दम है तो रोक लो'

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने गोरखपुर में लगातार तीन हत्या करने की चुनौती पुलिस को दी है. बर्खास्त सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने सिरफिरे सिपाही की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

3. ममता के मंत्री बोले, चुनाव से पहले ही हार गई भाजपा

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष नेता बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, क्योंकि भाजपा नेताओं की रैलियों से भीड़ गायब है.

4. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी कार्य दिवस पर कार्यालय आएंगे: कार्मिक मंत्रालय

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को कार्य दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी सहित देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में काफी कमी आने के बीच आया है.

5. दीनदयाल जी के विचार आत्मनिर्भर भारत का आधार : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को जयपुर दौरे पर रहे. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की. समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया.

6. भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

7. पंजाब निकाय चुनाव : रिकॉर्ड 71.39% हुआ मतदान, 17 फरवरी को आएंगे नतीजे

पंजाब में आठ नगर निगम और 109 नगर परिषद/ नगर पंचायतों के लिए छिटपुट घटनाओं के साथ रविवार को मतदान संपन्न हो गया. कुल 71.39 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. 17 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इन निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित थीं.

8. राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी रहें, अगर हम सत्ता में आए तो सीएए कभी लागू नहीं करेंगे.

9. आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा- दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि भविष्य में दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं रह जाएगा.

10. देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होने से 91.16 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं है तो देना होगा जुर्माना

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.

2. यूपी : बर्खास्त सिपाही की पुलिस को खुलेआम धमकी, 'लगातार करूंगा तीन हत्या, दम है तो रोक लो'

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने गोरखपुर में लगातार तीन हत्या करने की चुनौती पुलिस को दी है. बर्खास्त सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने सिरफिरे सिपाही की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

3. ममता के मंत्री बोले, चुनाव से पहले ही हार गई भाजपा

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की सबसे लोकप्रिय धर्मनिरपेक्ष नेता बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, क्योंकि भाजपा नेताओं की रैलियों से भीड़ गायब है.

4. केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी कार्य दिवस पर कार्यालय आएंगे: कार्मिक मंत्रालय

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को कार्य दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी सहित देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में काफी कमी आने के बीच आया है.

5. दीनदयाल जी के विचार आत्मनिर्भर भारत का आधार : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को जयपुर दौरे पर रहे. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की. समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया.

6. भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

7. पंजाब निकाय चुनाव : रिकॉर्ड 71.39% हुआ मतदान, 17 फरवरी को आएंगे नतीजे

पंजाब में आठ नगर निगम और 109 नगर परिषद/ नगर पंचायतों के लिए छिटपुट घटनाओं के साथ रविवार को मतदान संपन्न हो गया. कुल 71.39 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. 17 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इन निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित थीं.

8. राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी रहें, अगर हम सत्ता में आए तो सीएए कभी लागू नहीं करेंगे.

9. आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा- दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि भविष्य में दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं रह जाएगा.

10. देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होने से 91.16 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.