ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 AM
top 10 news at 7 AM
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:11 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी आज पूर्वाह्न 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा असम के करीमगंज में भी पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है.

2. जम्मू-कश्मीर : चेनाब नदी पर रटल पन-बिजली परियोजना को मिली मंजूरी

रटल पन-बिजली परियोजना के निर्माण के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने संयुक्त कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 1,600 करोड़ रुपये रखी गयी. शुरू में इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जायेंगे.

3. फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव

फडणवीस ने आरोप लगाया कि जो लोग हिरन के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान उसे बहाने की कोशिश की लेकिन उनकी गणना गलत थी और उन्होंने निम्न ज्वार के दौरान शव क्रीक में फेंका जिसकी वजह से उनका मिल गया.

4. डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी

व्यापारी मनसुख हिरेन की डायटम जांच (डूबकर मौत से संबद्ध मेडिकल जांच) रिपोर्ट से पता चलता है कि जब वह पानी में गिरे थे तब वह जिंदा थे. वैसे यह रिपोर्ट निर्णायक नहीं है.

5. अगर कृषि कानून वापस नहीं हुए तो कंपनियों के गोदाम बनेंगे टारगेट : राकेश टिकैत

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को कंपनियां चला रही हैं, इसीलिए वह किसानों से बात नहीं कर रही है. अगर सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया तो किसान आने वाले दिनों में कंपनियों के गोदामों को तोड़ने का टारगेट बनाएंगे.

6. उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी शर्मनाक : दिल्ली महिला आयोग

उत्तराखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एक महिला के कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एक औरत के कपड़ों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.

7. एंटीलिया के बाहर पीपीई किट में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था : एनआईए का खुलासा

एनआईए ने पुष्टि की है कि अंबानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पीपीई किट पहने देखा गया व्यक्ति सचिन वाजे ही था.

8. कोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है.

9. विदेश मंत्री ने कहा देश में विकसित कोरोना टीके की वैश्विक मांग

लोक सभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना से लड़ने भारत में विकसित टीकों की वैश्विक स्तर पर मांग है. वे वैक्सीन मैत्री पहल के बारे में जानकारी दे रहे थे.

10. पाक पीएम इमरान खान ने अलापा कश्मीर का राग, कहा भारत उठाए पहला कदम

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर मसले को सुलझाने को वो तैयार हैं बशर्ते भारत को पहला कदम उठाना होगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी आज पूर्वाह्न 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा असम के करीमगंज में भी पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है.

2. जम्मू-कश्मीर : चेनाब नदी पर रटल पन-बिजली परियोजना को मिली मंजूरी

रटल पन-बिजली परियोजना के निर्माण के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने संयुक्त कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 1,600 करोड़ रुपये रखी गयी. शुरू में इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जायेंगे.

3. फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव

फडणवीस ने आरोप लगाया कि जो लोग हिरन के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान उसे बहाने की कोशिश की लेकिन उनकी गणना गलत थी और उन्होंने निम्न ज्वार के दौरान शव क्रीक में फेंका जिसकी वजह से उनका मिल गया.

4. डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी

व्यापारी मनसुख हिरेन की डायटम जांच (डूबकर मौत से संबद्ध मेडिकल जांच) रिपोर्ट से पता चलता है कि जब वह पानी में गिरे थे तब वह जिंदा थे. वैसे यह रिपोर्ट निर्णायक नहीं है.

5. अगर कृषि कानून वापस नहीं हुए तो कंपनियों के गोदाम बनेंगे टारगेट : राकेश टिकैत

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को कंपनियां चला रही हैं, इसीलिए वह किसानों से बात नहीं कर रही है. अगर सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया तो किसान आने वाले दिनों में कंपनियों के गोदामों को तोड़ने का टारगेट बनाएंगे.

6. उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी शर्मनाक : दिल्ली महिला आयोग

उत्तराखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एक महिला के कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एक औरत के कपड़ों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.

7. एंटीलिया के बाहर पीपीई किट में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था : एनआईए का खुलासा

एनआईए ने पुष्टि की है कि अंबानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पीपीई किट पहने देखा गया व्यक्ति सचिन वाजे ही था.

8. कोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है.

9. विदेश मंत्री ने कहा देश में विकसित कोरोना टीके की वैश्विक मांग

लोक सभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना से लड़ने भारत में विकसित टीकों की वैश्विक स्तर पर मांग है. वे वैक्सीन मैत्री पहल के बारे में जानकारी दे रहे थे.

10. पाक पीएम इमरान खान ने अलापा कश्मीर का राग, कहा भारत उठाए पहला कदम

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर मसले को सुलझाने को वो तैयार हैं बशर्ते भारत को पहला कदम उठाना होगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.