हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- मोदी के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज, जानें अब तक कितने मंत्रियों ने लिया चार्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार के बाद 43 मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. नए मंत्रियों ने कामकाज संभाला शुरू कर दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज मंत्रियों से मुलाकात की.
2. मोहन भागवत के बयान पर सियासी दंगल, दिग्विजय के पलटवार पर नरोत्तम का तंज
संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) के मॉब लिंचिंग और मुसलमानों के मसले के बयान पर नई बहस छिड़ गई है. भागवत के बयान पर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से टिप्पणी की जा रही है.
3. हरदीप सिंह पुरी ने संभाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की कमान
हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की कमान संभाल ली है. उन्होंने भारत के नए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली है.
4.स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कटाक्ष किया है. बृहस्पतिवार को राहुल ने कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.
5. फ्यूचर-रिलायंस सौदा : अमेजन की याचिका पर 20 जुलाई को SC में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह फ्यूचर-रिलायंस सौदे को लेकर 20 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुनवाई करेगा.
6. रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को ठहराया गलत, योगी सरकार के कामकाज पर नाराजगी
सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कल शाम जगद्गुरु रामभद्राचार्य से उनके तुलसी पीठ निवास पर मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जगद्गुरु ने मोहन भागवत के उनके डीएनए वाले बयान पर नाराजगी भी जताई.
7.अजय भट्ट ने संभाली रक्षा और पर्यटन मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी
मोदी कैबिनेट में सांसद अजय भट्ट को रक्षा मंत्रालय और पर्यटन में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. आज से उन्होंने पदभार संभाल लिया है. सांसद अजय भट्ट के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. उनके इसी अनुभव को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
8. ज्योतिरादित्य को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कभी पिता माधव राव ने भी संभाली थी जिम्मेदारी
सितंबर 2001 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बाहरी इलाके में एक निजी विमान बीचक्राफ्ट किंग एयर C90, दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें माधवराव सिंधिया और सात अन्य लोग सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई थी.
9.पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका
तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में बदलाव देखे गए हैं.
10. मीनाक्षी लेखी बनीं विदेश राज्य मंत्री, संभाला पदभार
मोदी कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है. आज से उन्होंने पदभार संभाल लिया है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ये चर्चा थी कि लेखी मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं और अब ये चर्चा सही साबित हुई है. जानें दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली की राजनीति में दिग्गजों को पटखनी देने के बाद मीनाक्षी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल तक का सफर कैसे तय किया.