हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कांग्रेस समेत 16 विपक्षी पार्टियां करेंगी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के सदन में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
2. एनसीसी कार्यक्रम में बोले पीएम- मोर्चे पर डटी हैं भारत की बेटियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित हैं.
3. ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मुलाकात की.
4. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केजरीवाल का एलान, 6 राज्यों में AAP लड़ेगी चुनाव
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के 6 राज्यों में चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि AAP देश बदलने का जरिया है और आगामी 2 सालों में होने वाले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव AAP हिस्सा लेगी. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात.
5. सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, केंद्र को कहा- आपने आंखें क्यों मूंद रखी हैं
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया की आक्रामक रिपोर्टिंग के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रूख की खिंचाई की है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह समझ नहीं आता है कि सरकार ने भड़काऊ समाचारों के प्रति आंखें क्यों मूंद रखी हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार इसके बारे में क्यों कुछ नहीं करती ?
6. पश्चिम बंगाल : कृषि कानूनों पर टकराव, 'जय श्रीराम' का नारा लगा बीजेपी विधायकों का बहिर्गमन
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में गुरुवार को केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया. ममता बनर्जी ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए केंद्र पर जोरदार हमला बोला और कहा कि किसानों को गद्दार के तौर पर पेश करने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
7. राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत स्थिर, चिकित्सकों की निगरानी में
दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू यादव की हालत स्थिर बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है. जो लगातार उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है.
8. जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के सदस्य कामरेड कृष्ण देव सेठी नहीं रहे
जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के सदस्य कम्युनिस्ट नेता, कृष्ण देव सेठी का आज निधन हो गया. सेठी ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया था. उनका राजनीतिक करियर 15 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था.
9. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी खारिज
देवी देवताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने खारिज कर दिया है.
10. राहुल ने बताया, पूरे देश में कब शुरू होंगे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन
केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसान कृषि कानून की बारीकियों को समझते तो पूरे देश में आंदोलन हो रहा होता.