ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पीएम मोदी सीएम से बात

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम के 21वें सीएम होंगे हिमंत बिस्व सरमा, जानिए छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

कभी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हिमंत बिस्व सरमा अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से असम के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह उन नेताओं में गिने जाते हैं, जो हर हाल में अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. कानून के छात्र रह चुके हिमंत गुवाहाटी हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस किया करते थे. 1996 से उन्होंने राजनीति में कदम रखा. अब जबकि बीजेपी असम में दूसरी बार सत्ता संभालने को तैयार है तो झलुकबारी से विधायक चुने गए सरमा प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बनेंगे.

2. हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के अगले सीएम, सोनोवाल ने दिया इस्तीफा

काफी माथापच्ची के बाद भारतीय जनता पार्टी ने असम में हिमंत बिस्व सरमा को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चयन कर लिया. रविवार को विधायक दल की बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. सरमा पूर्वोत्तर इलाके में कभी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. सरमा ने पूरे पूर्वोत्तर इलाके में भारतीय जनता पार्टी का दायरा बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

3. मोदी ने की कोविड-19 के हालात पर चार राज्यों के सीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 की स्थिति पर पंजाब, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर राज्य के ताजा हालात की जानकारी ली.

4. दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी रहेगी बंद

दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 17 मई सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा. आपको बता दें कि 10 मई को मौजूदा लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो रही थी. इस बार के लॉकडाउन में मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी.

5. ममता ने मोदी से की चिकित्सा उपकरण और दवाइयों के टैक्स में छूट देने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 से लड़ने में राज्य का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने चिकित्सा उपकरण, दवाइयों पर कर और सीमा शुल्क में छूट देने का आग्रह किया है.

6. राजस्थान : ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में एक ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.

7. पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी बन सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता

पश्चिम बंगाल भाजपा जल्द ही विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर सकती है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को पार्टी का पर्यवेक्षक बनाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

8. जेल से बाहर आए लालू प्रसाद आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ गए हैं, और वह बिहार की सक्रिय राजनीति में भाग न लें, ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए लालू यादव वर्चुअल माध्यम से आरजेडी के नेताओं के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं.

9. केरल : दूसरी पिनाराई सरकार 20 मई को शपथ लेगी

दूसरी पिनाराई सरकार 20 मई को शपथ ग्रहण करेगी. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3 बजे तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

10. कांग्रेस कार्य समिति की 10 मई को बैठक, चुनाव नतीजों पर होगा मंथन

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी जिसमें चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पार्टी के एक सदस्य ने ईटीवी भारत को बताया कि, बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी. हालांकि हमें कोई एजेंडा नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम के 21वें सीएम होंगे हिमंत बिस्व सरमा, जानिए छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

कभी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हिमंत बिस्व सरमा अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से असम के नए मुख्यमंत्री होंगे. वह उन नेताओं में गिने जाते हैं, जो हर हाल में अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. कानून के छात्र रह चुके हिमंत गुवाहाटी हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस किया करते थे. 1996 से उन्होंने राजनीति में कदम रखा. अब जबकि बीजेपी असम में दूसरी बार सत्ता संभालने को तैयार है तो झलुकबारी से विधायक चुने गए सरमा प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बनेंगे.

2. हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के अगले सीएम, सोनोवाल ने दिया इस्तीफा

काफी माथापच्ची के बाद भारतीय जनता पार्टी ने असम में हिमंत बिस्व सरमा को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चयन कर लिया. रविवार को विधायक दल की बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. सरमा पूर्वोत्तर इलाके में कभी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. सरमा ने पूरे पूर्वोत्तर इलाके में भारतीय जनता पार्टी का दायरा बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.

3. मोदी ने की कोविड-19 के हालात पर चार राज्यों के सीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 की स्थिति पर पंजाब, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर राज्य के ताजा हालात की जानकारी ली.

4. दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी रहेगी बंद

दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 17 मई सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा. आपको बता दें कि 10 मई को मौजूदा लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो रही थी. इस बार के लॉकडाउन में मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी.

5. ममता ने मोदी से की चिकित्सा उपकरण और दवाइयों के टैक्स में छूट देने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 से लड़ने में राज्य का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने चिकित्सा उपकरण, दवाइयों पर कर और सीमा शुल्क में छूट देने का आग्रह किया है.

6. राजस्थान : ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में एक ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.

7. पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी बन सकते हैं भाजपा विधायक दल के नेता

पश्चिम बंगाल भाजपा जल्द ही विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर सकती है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को पार्टी का पर्यवेक्षक बनाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

8. जेल से बाहर आए लालू प्रसाद आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ गए हैं, और वह बिहार की सक्रिय राजनीति में भाग न लें, ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए लालू यादव वर्चुअल माध्यम से आरजेडी के नेताओं के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं.

9. केरल : दूसरी पिनाराई सरकार 20 मई को शपथ लेगी

दूसरी पिनाराई सरकार 20 मई को शपथ ग्रहण करेगी. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3 बजे तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

10. कांग्रेस कार्य समिति की 10 मई को बैठक, चुनाव नतीजों पर होगा मंथन

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी जिसमें चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पार्टी के एक सदस्य ने ईटीवी भारत को बताया कि, बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी. हालांकि हमें कोई एजेंडा नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.