हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 कोरोना योद्धाओं को समर्पित
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा कि इस साल का आर्थिक सर्वेक्षण उन सभी कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जानों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की.
2. किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर चली तलवार
किसानों और स्थानीय के बीच हुई झड़प में अलीपुर थाने के SHO घायल हो गए है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है
3. गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति कोविंद
बजट सत्र 2021 में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए.
4. कोविंद बोले- LAC पर संप्रभुता की रक्षा को अतिरिक्त सैन्यबलों की तैनाती
बजट सत्र 2021 में कोविंद ने कहा कि जून 2020 में हमारे 20 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए गलवान घाटी में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हर देशवासी इन शहीदों का कृतज्ञ है.
5. बजट सत्र 2021 की शुरुआत में राष्ट्रपति का अभिभाषण, राम मंदिर से लेकर अनुच्छेद 370 का जिक्र
राष्ट्रपति ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर आगे बढ़ें, सभी देशवासी मिलकर आगे बढ़ें. अपना कर्तव्य निभाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, आइए, भारत को आत्मनिर्भर बनाएं.
6. लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 5 फरवरी को अगली सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. याचिका पर अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी. लालू यादव की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.
7. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 38 लाख का सोना, विदेशी सिगरेट व कॉस्मेटिक्स सामान जब्त
बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर सोना विदेशी सिगरेट व कॉस्मेटिक्स को जब्त किया गया है. जब्त सामान की कीमत 38 लाख रुपये है. यह कार्रवाई सीमा शुल्क के अफसरों ने की. इस मामले में आठ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया.
8. राहुल और प्रियंका ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों पर वार कर रही है.
9. सीआरपीएफ जवान ने अपने साथी जवानों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत
जगदलपुर के केशलूर में विवाद के बाद सीआरपीएफ जवान ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई. 2 जवान घायल हुए है, जिनका इलाज चल रहा है.
10. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में फिर शामिल हुआ भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों का विरोध शुरू कर दिया है. संगठन ने सभी किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का आह्वान किया है.