हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है.
2. भारत में रह रहे अमेरिकी तुरंत छोड़ें देश: बाइडेन
कोरोना महामारी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में रह रहे अमेरिकियों से तुरंत देश छोड़ने को कहा है.
3. दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल सरकार ने कहा- केंद्र से पूछें, तीन दिन में क्या किया
दिल्ली सरकार की तरफ से सीनियर एडवोकेट राहुल मेहरा ने कोर्ट में कहा कि नई तकनीकों को तलाशा जा रहा है. राहुल मेहरा ने कहा कि हाई कोर्ट ने हमारे अधिकारियों से कहा था कि वे प्लांट के एलोकेशन को लेकर केंद्र के अधिकारी को लेटर लिखे, लेकिन हमें ऐसा करने नहीं दिया गया.
4. पश्चिम बंगाल चुनाव : केंद्रीय बलों ने पत्रकारों पर बरसाई लाठी
उत्तर कोलकाता में मतदान के दौरान तस्वीर लेते समय केंद्रीय बलों ने ईटीवी भारत के पत्रकार पर भी हमला किया और मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया.
5. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आईडी मिला
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से गुरुवार को सुरक्षा बलों को एक आईईडी मिला है. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खुदवानी क्षेत्र में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आईईडी के होने का पता लगाया है.
6. विश्व नृत्य दिवस: छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में सजता है लोक नृत्य का इंद्रधनुष
आज अंतरराष्ट्रीय डांस डे है. विश्व नृत्य दिवस पहली बार 1982 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट करना और लोगों का ध्यान नृत्य की ओर आकर्षित करना है. इसे महान नर्तक जीन जार्ज नावेरे के जन्मदिन पर उनकी याद में मनाया जाता है.
7. कैप्टन का नवजोत सिंह को दो टूक, मेरी तरफ से सिद्धू के लिए सारे दरवाजे बंद
इससे पहले परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को भी नसीहत दे डाली. परगट सिंह ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर जीता गया था, लेकिन आज इच्छाशक्ति की कमी होने के चलते सरकार को यह दिन देखने पड़ रहे हैं.
8. बेड नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस में किया कोरोना मरीज का इलाज
कोरोना महामारी के कारण देश के कई राज्यों में अस्पतालों में बेड की कमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. यहां अस्पताल में बेड की कमी के कारण डॉक्टरों ने बीच रोड पर ही एंबुलेंस में कोरोना मरीज का इलाज किया
9. बिहारः कोरोना संक्रमित पिता के शव के संग 2 दिनों तक रही मासूम
कोरोना से बिहार का हाल बेहाल है. एक तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की घोर कमी है, तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में दिल को झकझोर देनेवाली घटना सामने आई है. पटना के एनटीपीसी कॉलोनी में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद उसकी आठ साल की बेटी शव के साथ दो दिनों तक रहने को मजबूर हुई.
10. कोरोना महामारी से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट
कोरोना महामारी के कारण चार धाम की यात्रा रद्द कर दी गई है. इस बात की जानकारी खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी. बता दें कि, इससे पूर्व कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के चलते आखिरी शाही स्नान को प्रतीकात्मक रखा गया था.