ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:01 PM IST

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया

उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

2. बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की. इस वर्ष 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

3. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात

किसान दिल्ली के लोगों को दिखाएंगे की किसानी से जुड़े उपकरण क्या होते हैं और किस तरह से इन से काम किया जाता है. किसान क्यों खेती को अपना जीवन समर्पित कर देता है, इसकी भी छलक झांकी में दिखाई जाएगी और किस तरीके से किसान बच्चों से भी ज्यादा अपने कृषि उपकरणों से प्यार करता है.

4. राजद सुप्रीमो की बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मांगी रिहाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पिता को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने आम लोगों व राजद कार्यकर्ताओं से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. लालू को दो दिन पहले ही एयर एंबुलेंस से रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स लाया गया था.

5. कई देशों ने तेजस विमान में दिखाई दिलचस्‍पी, चीन के JF-17 की तुलना में बेहतर

माधवन ने कहा कि कई देशों ने तेजस विमान खरीदने में रुचि दिखाई है और अगले कुछ वर्षों में पहला निर्यात ऑर्डर मिलने की संभावना है. तेजस मार्क 1ए विमान का प्रदर्शन चीन के जेएफ-17 की तुलना में ज्यादा उत्कृष्ट है क्योंकि इसका इंजन, रडार प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सुइट बेहतर है. इसके अलावा इसकी पूरी प्रौद्योगिकी बेहतर है.

6. 'मीडिया अधिकरण' गठित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक पीआईएल में मीडिया, चैनलों और नेटवर्क के खिलाफ शिकायतों पर सुनवाई के लिए 'मीडिया अधिकरण' गठित करने की मांग की गई है. जिस पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार तथा अन्य संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

7. 'जय श्री राम' के नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए : राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जय श्रीराम कोई राजनीतिक शब्द नहीं हैं. यह हमारे विश्वास की बात है और मुझे यकीन है कि ममता दीदी को भी भगवान राम में विश्वास है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था.

8. चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल आक्रामक, मोदी को कहा- मिस्टर 56

सिक्किम में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल आक्रामक, पीएम को बुलाया 'मिस्टर 56...'

9. मुंबई : आजाद मैदान पहुंचे शरद पवार, किसान रैली को करेंगे संबोधित

एनसीपी चीफ शरद पवार किसान रैली में शामिल होने के लिए आजाद मैदान पहुंच चुके हैं. वह यहां पर रैली को संबोधित करेंगे.

10. वाराणसी : शिखर धवन का प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाना नाविक को पड़ा भारी

वाराणसी में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को देखते हुए यहां आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है. इस बीच क्रिकेटर शिखर धवन वाराणसी पहुंचे, तो उन्होंने एक नाव पर बैठकर इन पक्षियों को दाना खिलाया और दाना खिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. प्रशासन ने इसे लेकर आपत्ति जताई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया

उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

2. बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की. इस वर्ष 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

3. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात

किसान दिल्ली के लोगों को दिखाएंगे की किसानी से जुड़े उपकरण क्या होते हैं और किस तरह से इन से काम किया जाता है. किसान क्यों खेती को अपना जीवन समर्पित कर देता है, इसकी भी छलक झांकी में दिखाई जाएगी और किस तरीके से किसान बच्चों से भी ज्यादा अपने कृषि उपकरणों से प्यार करता है.

4. राजद सुप्रीमो की बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मांगी रिहाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पिता को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने आम लोगों व राजद कार्यकर्ताओं से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. लालू को दो दिन पहले ही एयर एंबुलेंस से रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स लाया गया था.

5. कई देशों ने तेजस विमान में दिखाई दिलचस्‍पी, चीन के JF-17 की तुलना में बेहतर

माधवन ने कहा कि कई देशों ने तेजस विमान खरीदने में रुचि दिखाई है और अगले कुछ वर्षों में पहला निर्यात ऑर्डर मिलने की संभावना है. तेजस मार्क 1ए विमान का प्रदर्शन चीन के जेएफ-17 की तुलना में ज्यादा उत्कृष्ट है क्योंकि इसका इंजन, रडार प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सुइट बेहतर है. इसके अलावा इसकी पूरी प्रौद्योगिकी बेहतर है.

6. 'मीडिया अधिकरण' गठित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक पीआईएल में मीडिया, चैनलों और नेटवर्क के खिलाफ शिकायतों पर सुनवाई के लिए 'मीडिया अधिकरण' गठित करने की मांग की गई है. जिस पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार तथा अन्य संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

7. 'जय श्री राम' के नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए : राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जय श्रीराम कोई राजनीतिक शब्द नहीं हैं. यह हमारे विश्वास की बात है और मुझे यकीन है कि ममता दीदी को भी भगवान राम में विश्वास है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था.

8. चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल आक्रामक, मोदी को कहा- मिस्टर 56

सिक्किम में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद राहुल आक्रामक, पीएम को बुलाया 'मिस्टर 56...'

9. मुंबई : आजाद मैदान पहुंचे शरद पवार, किसान रैली को करेंगे संबोधित

एनसीपी चीफ शरद पवार किसान रैली में शामिल होने के लिए आजाद मैदान पहुंच चुके हैं. वह यहां पर रैली को संबोधित करेंगे.

10. वाराणसी : शिखर धवन का प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाना नाविक को पड़ा भारी

वाराणसी में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को देखते हुए यहां आए प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है. इस बीच क्रिकेटर शिखर धवन वाराणसी पहुंचे, तो उन्होंने एक नाव पर बैठकर इन पक्षियों को दाना खिलाया और दाना खिलाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. प्रशासन ने इसे लेकर आपत्ति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.