ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
top 10 news at 10 AM
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:30 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रही है.

2. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की रची गई साजिश: राकांपा

राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की 'साजिश' रची गई है. उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए उस पत्र के समय पर भी सवाल उठाए जिसमें पुलिस अधिकारी ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

3. तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण मामले में बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कोर्ट से की अहम अपील

बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका की एक संघीय अदालत से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत के अनुरोध को प्रमाणित करने का आग्रह किया है. बता दें कि राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्त रहा है. भारत ने अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग की है.

4. असम में सीएए का विरोध करने वाले एकजुट हैं : गौरव गोगोई

लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने असम में संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध करने वालों से एकजुट होने के लिए कहा. गोगोई ने कहा कि इससे पूरे राज्य का सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है.

5. उत्तराखंड : गुजरात से आए 22 यात्री कोरोना संक्रमित, तलाश जारी

गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऋषिकेश में आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के बाद इसकी जानकारी मिली है. खास बात ये है कि रिपोर्ट आने तक ये यात्री ऋषिकेश से निकल चुके हैं.

6. गगनयान मिशन : चार अंतरिक्ष यात्रियों ने मास्को में पास की पहली परीक्षा, भारत देगा आगे की ट्रेनिंग

गगनयान मिशन के तहत भारत के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली परीक्षा पास कर ली है. रुस में एक साल की ट्रेनिंग में भारतीय वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन और तीन विंग कमांडर ने हिस्सा लिया. रुस से वापस आने के बाद, ये अंतरिक्ष यात्री अब भारत में ट्रेनिंग मॉड्यूल से ट्रेनिंग लेंगे. अंतरिक्ष विभाग के मुताबिक, 2022-23 में दूसरे मानव रहित मिशन के बाद भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान 'गगनयान' लॉन्च किए जाने की योजना है.

7. नक्सली से नेता बने टीएमसी उम्मीदवार क्यों हुए पॉलिटिक्स में शामिल ,जानें बड़ी वजह

मनोरंजन व्यापारी एक लेखक हैं और उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में बालागढ़ से टीएमसी का उम्मीदवार बनाया गया है. नक्सली से नेता बने टीएमसी से उम्मीदवार लेखक भी हैं और उन्होंने लेखन में पुरस्कार भी जीते हैं.

8. आरक्षण सीमा बढ़ाने के संबंध में कर्नाटक सरकार कोर्ट में दायर करेगी जवाब

कर्नाटक सरकार ने उच्चतम न्यायालय में यह अभिवेदन देने का सोमवार को फैसला किया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि सामाजिक परिदृश्य बदल गया है और पिछड़े वर्ग की आकांक्षाएं बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.

9. शेख मुजीबुर रहमान को साल 2020 का गांधी शांति पुरस्कार देगी भारत सरकार

गांधी शांति पुरस्कार 2020 की घोशणा हो गई है. यह पुरस्कार शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के लोगों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. वर्ष 2020 का यह पुरस्कार बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया जाएगा.

10. MP नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद पर धमकी देने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रही है.

2. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की रची गई साजिश: राकांपा

राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की 'साजिश' रची गई है. उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए उस पत्र के समय पर भी सवाल उठाए जिसमें पुलिस अधिकारी ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

3. तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण मामले में बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कोर्ट से की अहम अपील

बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका की एक संघीय अदालत से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत के अनुरोध को प्रमाणित करने का आग्रह किया है. बता दें कि राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्त रहा है. भारत ने अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग की है.

4. असम में सीएए का विरोध करने वाले एकजुट हैं : गौरव गोगोई

लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने असम में संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध करने वालों से एकजुट होने के लिए कहा. गोगोई ने कहा कि इससे पूरे राज्य का सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है.

5. उत्तराखंड : गुजरात से आए 22 यात्री कोरोना संक्रमित, तलाश जारी

गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऋषिकेश में आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के बाद इसकी जानकारी मिली है. खास बात ये है कि रिपोर्ट आने तक ये यात्री ऋषिकेश से निकल चुके हैं.

6. गगनयान मिशन : चार अंतरिक्ष यात्रियों ने मास्को में पास की पहली परीक्षा, भारत देगा आगे की ट्रेनिंग

गगनयान मिशन के तहत भारत के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली परीक्षा पास कर ली है. रुस में एक साल की ट्रेनिंग में भारतीय वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन और तीन विंग कमांडर ने हिस्सा लिया. रुस से वापस आने के बाद, ये अंतरिक्ष यात्री अब भारत में ट्रेनिंग मॉड्यूल से ट्रेनिंग लेंगे. अंतरिक्ष विभाग के मुताबिक, 2022-23 में दूसरे मानव रहित मिशन के बाद भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान 'गगनयान' लॉन्च किए जाने की योजना है.

7. नक्सली से नेता बने टीएमसी उम्मीदवार क्यों हुए पॉलिटिक्स में शामिल ,जानें बड़ी वजह

मनोरंजन व्यापारी एक लेखक हैं और उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में बालागढ़ से टीएमसी का उम्मीदवार बनाया गया है. नक्सली से नेता बने टीएमसी से उम्मीदवार लेखक भी हैं और उन्होंने लेखन में पुरस्कार भी जीते हैं.

8. आरक्षण सीमा बढ़ाने के संबंध में कर्नाटक सरकार कोर्ट में दायर करेगी जवाब

कर्नाटक सरकार ने उच्चतम न्यायालय में यह अभिवेदन देने का सोमवार को फैसला किया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि सामाजिक परिदृश्य बदल गया है और पिछड़े वर्ग की आकांक्षाएं बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.

9. शेख मुजीबुर रहमान को साल 2020 का गांधी शांति पुरस्कार देगी भारत सरकार

गांधी शांति पुरस्कार 2020 की घोशणा हो गई है. यह पुरस्कार शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के लोगों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. वर्ष 2020 का यह पुरस्कार बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया जाएगा.

10. MP नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद पर धमकी देने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.