हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोयला घोटाला : CBI आज अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करेगी पूछताछ
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता के रिश्तेदारों से एजेंसी पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आज पूछताछ कर सकती है.
2. गुजरात निकाय चुनाव : 2276 उम्मीदवारों के भविष्य पर फैसला आज
गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतगणना 9 बजे से शुरू हो गई है. अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. 2276 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद है. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी.
3. जज को है पुलिस से जान का खतरा, अधीनस्थों पर भी गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस महकमे के आलाधिकारी और न्यायालय आमने-सामने आ गए हैं. कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच आरोप प्रत्यारोपों की जंग छिड़ गई है.
4. किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय, आज 'पगड़ी संभाल' दिवस
अब किसान एक नए तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया है कि आज सभी बॉर्डर्स सहित देशभर में पगड़ी संभाल जट्टा दिवस किसानों के आत्मसम्मान में मनाया जाएगा.
5. गुजरात : भरूच की केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, 24 घायल
गुजरात के भरूच में केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना है. इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
6. बिहार : कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
कटिहार (katihar) जिले के कुर्सेला के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
7. केंद्र सरकार ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 'सत्यजीत रे पुरस्कार' की घोषणा की
जावड़ेकर ने कोलकाता में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सत्यजीत रे पुरस्कार की घोषणा की.
8. PM मोदी आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है, जिसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने शिक्षा मंत्रालय की मदद से बनाया है.
9. हादसे ने बना दिया लाचार : हौसला अब भी पैरा ओलंपिक जितने का, पिंटू के जज्बे को सलाम
ये कहानी अजब-गजब हौसले की है. पिंटू गहलोत ने 21 साल पहले हादसे में एक हाथ खो दिया था. फिर उन्होंने पैरा स्विमिंग शुरू की और कई गोल्ड जीते. 2 साल पहले पिंटू फिर हादसे का शिकार हुए और उनका आधा हाथ काटना पड़ा. पिंटू फिर भी तैराकी कर रहे हैं और मार्च में होने वाली पैरा स्विमिंग की नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में लगे हैं.
10. भारत में 1.14 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की डोज गई : स्वास्थ्य मंत्रालय
मंत्रालय ने बताया कि 64,25,060 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 11,15,542 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. वहीं अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है.