ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बैशाली डालमिया तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा समाप्त हो गई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक सरकार ने कहा है कि यदि किसान संगठनों के पास कोई बेहतर प्रस्ताव हो तो किसान इसे लेकर केंद्र के पास आ सकते हैं.

2. पश्चिम बंगाल चुनाव : सुरक्षित मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी की मांग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की. जिसमें ज्यादातर दलों ने सुरक्षित मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी की मांग की.

3. विधायक बैशाली डालमिया तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित

पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायक बैशाली डालमिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बैशाली ने कहा था कि टीएमसी के सीनियर नेता युवा नेताओं को काम करने नहीं देते हैं.

4. मिलनाडु में अमानवीयता की भेंट चढ़ा 40 वर्षीय गजराज

एक बेहद की अमानवीय कृत्य के बाद तमिलनाडु में हाथी के मरने की खबर सामने आई है. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को भगाने के लिए आग का प्रयोग करने के दौरान गजराज आग की चपेट में आ गए. हाथी को पीठ और कान पर गहरी चोटें लगी थीं.

5. केरल विधानसभा ने कैग की रिपोर्ट के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के खिलाफ केरल विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किया. सीएम विजयन ने कहा, सरकार से विचार-विमर्श किए बगैर रिपोर्ट तैयार की गई है. वहीं, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इससे संवैधानिक संकट पैदा होगा.

6. अग्निकांड का कोविड-19 के टीकों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा : सीरम

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग लगने से करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही ये भी कहा कि कोविड 19 के टीकों की आपूर्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम पहुंचकर जायजा लिया.

7. हैदराबाद : 11 फरवरी को होगा नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के नए मेयर का चुनाव 11 फरवरी को होगा. तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.

8. गणतंत्र दिवस : राजपथ पर 32 झांकियों से दिखेगा मिनी इंडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी योजना

गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 32 झांकियां राजपथ पर नजर आएंगी. वहीं 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

9. सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आनंद शर्मा और अशोक गहलोत के बीच 'तकरार' की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद शर्मा पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के लिए आंतरिक चुनावों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कुछ और महत्वपूर्ण मामले हैं जिस पर हमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

10. मिजोरम में एके-56 राइफलें व खाली मैगजीन बरामद

मिजोरम के चंपई जिले में सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीन एके-56 राइफलें और तीन खाली मैगजीन सहित नगदी रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा टीम ने 230000 म्यांमार की मुद्रा भी बरामद की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा समाप्त हो गई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक सरकार ने कहा है कि यदि किसान संगठनों के पास कोई बेहतर प्रस्ताव हो तो किसान इसे लेकर केंद्र के पास आ सकते हैं.

2. पश्चिम बंगाल चुनाव : सुरक्षित मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी की मांग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की. जिसमें ज्यादातर दलों ने सुरक्षित मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी की मांग की.

3. विधायक बैशाली डालमिया तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित

पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मंत्री राजीब बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायक बैशाली डालमिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बैशाली ने कहा था कि टीएमसी के सीनियर नेता युवा नेताओं को काम करने नहीं देते हैं.

4. मिलनाडु में अमानवीयता की भेंट चढ़ा 40 वर्षीय गजराज

एक बेहद की अमानवीय कृत्य के बाद तमिलनाडु में हाथी के मरने की खबर सामने आई है. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी को भगाने के लिए आग का प्रयोग करने के दौरान गजराज आग की चपेट में आ गए. हाथी को पीठ और कान पर गहरी चोटें लगी थीं.

5. केरल विधानसभा ने कैग की रिपोर्ट के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के खिलाफ केरल विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किया. सीएम विजयन ने कहा, सरकार से विचार-विमर्श किए बगैर रिपोर्ट तैयार की गई है. वहीं, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इससे संवैधानिक संकट पैदा होगा.

6. अग्निकांड का कोविड-19 के टीकों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा : सीरम

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग लगने से करीब एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही ये भी कहा कि कोविड 19 के टीकों की आपूर्ति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम पहुंचकर जायजा लिया.

7. हैदराबाद : 11 फरवरी को होगा नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के नए मेयर का चुनाव 11 फरवरी को होगा. तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.

8. गणतंत्र दिवस : राजपथ पर 32 झांकियों से दिखेगा मिनी इंडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी योजना

गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 32 झांकियां राजपथ पर नजर आएंगी. वहीं 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.

9. सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आनंद शर्मा और अशोक गहलोत के बीच 'तकरार' की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद शर्मा पार्टी अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी के लिए आंतरिक चुनावों की आवश्यकता पर जोर दे रहे थे. इस पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कुछ और महत्वपूर्ण मामले हैं जिस पर हमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

10. मिजोरम में एके-56 राइफलें व खाली मैगजीन बरामद

मिजोरम के चंपई जिले में सीमा शुल्क विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तीन एके-56 राइफलें और तीन खाली मैगजीन सहित नगदी रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा टीम ने 230000 म्यांमार की मुद्रा भी बरामद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.