ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:23 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 ट्रैक्टर रैली निकालने और कृषि कानूनों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

प्राधिकारियों ने किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च या ऐसे किसी अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की बाधा न आए. यह मामला अदालत में लंबित है और आज इसपर सुनवाई होनी है.

2. 'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन

वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को समन जारी किया है और कंटेंट को लेकर जवाब मांगा है.

3. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्‍ट ने अबतक 100 करोड़ रुपये का दान प्राप्त कर लिया है. मंदिर निर्माण के लिए देशव्‍यापी सहयोग अभियान 15 जनवरी से शुरू किया गया है.

4. रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में सोमवार को सुनवाई होगी. ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा व महेश नागर की कस्ट्रोडियल इन्ट्रोगेसन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है.

5. 18 जनवरी : पोत पर बनी हवाई पट्टी पर पहली बार उतरा विमान

18 जनवरी के दिन ही सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में खड़े जंगी जहाज पेंसिलवेनिया के उड़ान मंच पर अमेरिका के पायलट यूजीन बर्टन एली ने पहली बार विमान उतारने का कारनामा अंजाम दिया. इसके साथ ही रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की और दक्षिण भारतीय सिनेमा और राजनीति के स्थापित हस्ताक्षर नदंमूरि तारक रामाराव का निधन हो गया.

6. अब तक 2.24 लाख लोगों को लगाया गया कोरोना टीका, प्रतिकूल प्रभाव के 447 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के दूसरे दिन रविवार को कहा कि अब तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है. इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर ही इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मामले सामने आये हैं.

7. महाराष्ट्र : पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

महाराष्ट्र के पालघर में बीती रविवार रात 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है.

8. 26 को रखी जाएगी अयोध्या में मस्जिद की नींव, मौजूद रहेंगे सभी 9 सदस्य

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई वर्चुअल बैठक के बाद इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या में मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम बेहद साधारण होगा. इस मौके पर बोर्ड के सभी 9 सदस्य मौजूद रहेंगे.

9. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो वाहन आपस में टकराए, 13 लोग घायल

रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों के आपस में टकराने के बाद कम से कम 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

10. पश्चिम बंगाल में शिवसेना लड़ेगी विधानसभा चुनाव, संजय राउत ने किया एलान

संजय राउत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वहीं ओवैसी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है, जिससे पश्चिम बंगाल का चुनाव काफी रोचक होगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 ट्रैक्टर रैली निकालने और कृषि कानूनों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

प्राधिकारियों ने किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च या ऐसे किसी अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किसी तरह की बाधा न आए. यह मामला अदालत में लंबित है और आज इसपर सुनवाई होनी है.

2. 'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन

वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को समन जारी किया है और कंटेंट को लेकर जवाब मांगा है.

3. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्‍ट ने अबतक 100 करोड़ रुपये का दान प्राप्त कर लिया है. मंदिर निर्माण के लिए देशव्‍यापी सहयोग अभियान 15 जनवरी से शुरू किया गया है.

4. रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में सोमवार को सुनवाई होगी. ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा व महेश नागर की कस्ट्रोडियल इन्ट्रोगेसन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है.

5. 18 जनवरी : पोत पर बनी हवाई पट्टी पर पहली बार उतरा विमान

18 जनवरी के दिन ही सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में खड़े जंगी जहाज पेंसिलवेनिया के उड़ान मंच पर अमेरिका के पायलट यूजीन बर्टन एली ने पहली बार विमान उतारने का कारनामा अंजाम दिया. इसके साथ ही रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की और दक्षिण भारतीय सिनेमा और राजनीति के स्थापित हस्ताक्षर नदंमूरि तारक रामाराव का निधन हो गया.

6. अब तक 2.24 लाख लोगों को लगाया गया कोरोना टीका, प्रतिकूल प्रभाव के 447 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के दूसरे दिन रविवार को कहा कि अब तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है. इनमें से सिर्फ 447 लोगों पर ही इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मामले सामने आये हैं.

7. महाराष्ट्र : पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

महाराष्ट्र के पालघर में बीती रविवार रात 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है.

8. 26 को रखी जाएगी अयोध्या में मस्जिद की नींव, मौजूद रहेंगे सभी 9 सदस्य

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई वर्चुअल बैठक के बाद इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या में मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम बेहद साधारण होगा. इस मौके पर बोर्ड के सभी 9 सदस्य मौजूद रहेंगे.

9. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो वाहन आपस में टकराए, 13 लोग घायल

रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों के आपस में टकराने के बाद कम से कम 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

10. पश्चिम बंगाल में शिवसेना लड़ेगी विधानसभा चुनाव, संजय राउत ने किया एलान

संजय राउत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वहीं ओवैसी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है, जिससे पश्चिम बंगाल का चुनाव काफी रोचक होगा.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.