हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसान आंदोलन 35वां दिन : सरकार के साथ बातचीत के लिए रवाना हुए किसान संगठन
केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई बातचीत आज होगी वहीं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी. इस बीच केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इस बैठक में इस बारे में चर्चा की कि आज किसानों के साथ होने वाली वार्ता में सरकार का क्या रुख रहेगा.
2. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
3. भारत-चीन के बीच बातचीत जारी, विस्तारवाद की नीति का देंगे जवाब : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
4. पश्चिम बंगाल में सामने आया कोरोना वायरस यूके स्ट्रेन का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. पश्चिम बंगाल में भी एक युवक इससे संक्रमित पाया गया है.
5. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को यूके में हरी झंडी
यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल चुकी है. बता दें कि इससे पहले देश ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी.
6. मुंबई : तेज रफ्तार डंपर ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला, एक की मौत, एक घायल
गोरेगांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सावर दो पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक ट्रैफिक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद से डंपर चालक फरार है.
7. बंगाल : शुभेंदु अधिकारी के भाई को प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया गया
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु को पूर्व मेदिनीपुर जिले में कांठी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.पार्टी के कुछ नेताओं का आरोप है कि पिछले दो महीने से वह अपने भाई के जनसंपर्क कार्यक्रमों में मदद कर रहे थे.
8. पीएम मोदी व्यक्ति नहीं संस्था हैं, उन पर अपमानजनक टिप्पणी ठीक नहीं : राजनाथ सिंह
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता है, बल्कि वो एक संस्था होता है. ऐसे में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
9. जम्मू कश्मीर : पुंछ में एलओसी के पास के गांव से पिस्तौल, ग्रेनेड बरामद
सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की.
10. 24 घंटों में कोरोना के 20,549 नए मामले, 286 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,44,853 हुई. 286 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,439 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,62,272 और कुल रिकवरी की संख्या 9,83,4141 है.