ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:18 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'खेला' बंगाल का : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिला है. सीएम ममता बनर्जी को मात मिली है. ममता के खेमे से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1700 से अधिक मतों से हराया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि वे नंदीग्राम में हुई 'गड़बड़ी' को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.

2. पश्चिम बंगाल : ममता की 'व्हील चेयर' ने बीजेपी के रथ को रोका, नंदीग्राम से जीते शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक 213 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि, भाजपा 74 सीटें जीत चुकी है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं लेफ्ट और अन्य दलों ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है.

3. 'अब्बास सिद्दीकी से हाथ मिलाकर कांग्रेस-लेफ्ट ने की भारी गलती'

प. बंगाल में वाम गठबंधन और कांग्रेस ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट से तालमेल कर भारी गलती कर दी. उनकी वजह से परंपरागत मुस्लिम मतदाता कांग्रेस से छिटक गए. लेफ्ट को भी नुकसान उठाना पड़ा. अब्बास सिद्दीकी के पिछले बयानों की वजह से हिंदू भी नाराज हो गए. और इसका सीधा फायदा तृणमूल कांग्रेस को मिल गया. एक विश्लेषण.


4. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम : पीएम मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा.

5. प. बंगाल : दिहाड़ी मजदूर की बीवी ने खिलाया 'कमल'

भाजपा उम्मीदवार चंदना बाउरी ने तृणमूल कांग्रेस के संतोष कुमार मंडल को 4145 मतों के अंतर से पराजित किया है. चंदना आर्थिक रूप से कमजोर तबसे से आती हैं, ऐसे में उनकी जीत विशेष मानी जा रही है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सालटोरा सीट पर तृणमूल के स्वपन बाउरी ने 12,523 मतों से जीत हासिल की थी.

6. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : बीजेपी प्रत्याशी खुशबू सुंदर को द्रमुक से मिली शिकस्त

तमिलनाडु के थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशबू सुंदर चुनाव हार गई हैं. खुशबू को डीएमके के डॉ. एझिलन नागनाथन से हार मिली है.

7. निजी अस्पताल का कर्मचारी एएनएम पत्नी के साथ कर रहा था कोरोना संक्रमित का इलाज, ऐसे खुला राज

उज्जैन के ऋषिनगर में निजी अस्पताल में काम करने वाला एक कर्मचारी घर पर ही कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा था. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने अधिकारियों को दी, जिसके बाद कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

8. टीएमसी की जीत के साथ ही बंगाल में शुरू हुआ खूनी खेल : भाजपा

पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कई सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. कई सीटों पर मतगणना जारी है. वहीं कई जगहों से हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की जीत के साथ ही खूनी खेल शुरू हो गया है.

9. कमल हासन पर भारी पड़े बीजेपी उम्मीदवार, 1500 वोटों से दी शिकस्त

तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्से में तीन चरण की वोटिंग में पिछड़ने के बाद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने आश्चर्यजनक ढंग से वापसी की.

10. जानिए टीएमसी के सामने क्यों पस्त हुई भाजपा ?

जो बीजेपी 'इस बार 200 पार' के नारे लगा रही थी उसे टीएमसी ने 80 के नीचे पर ही समेट दिया और चुनावी दंगल में बाजी मार ले गई. आखिर कौन सी बड़ी वजह रही जिसने पार्टी को अप्रत्याशित हार का मुंह दिखा दिया आइए जानते हैं हमारी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट में..

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'खेला' बंगाल का : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिला है. सीएम ममता बनर्जी को मात मिली है. ममता के खेमे से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1700 से अधिक मतों से हराया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि वे नंदीग्राम में हुई 'गड़बड़ी' को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.

2. पश्चिम बंगाल : ममता की 'व्हील चेयर' ने बीजेपी के रथ को रोका, नंदीग्राम से जीते शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक 213 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि, भाजपा 74 सीटें जीत चुकी है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं लेफ्ट और अन्य दलों ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है.

3. 'अब्बास सिद्दीकी से हाथ मिलाकर कांग्रेस-लेफ्ट ने की भारी गलती'

प. बंगाल में वाम गठबंधन और कांग्रेस ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट से तालमेल कर भारी गलती कर दी. उनकी वजह से परंपरागत मुस्लिम मतदाता कांग्रेस से छिटक गए. लेफ्ट को भी नुकसान उठाना पड़ा. अब्बास सिद्दीकी के पिछले बयानों की वजह से हिंदू भी नाराज हो गए. और इसका सीधा फायदा तृणमूल कांग्रेस को मिल गया. एक विश्लेषण.


4. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम : पीएम मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा.

5. प. बंगाल : दिहाड़ी मजदूर की बीवी ने खिलाया 'कमल'

भाजपा उम्मीदवार चंदना बाउरी ने तृणमूल कांग्रेस के संतोष कुमार मंडल को 4145 मतों के अंतर से पराजित किया है. चंदना आर्थिक रूप से कमजोर तबसे से आती हैं, ऐसे में उनकी जीत विशेष मानी जा रही है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सालटोरा सीट पर तृणमूल के स्वपन बाउरी ने 12,523 मतों से जीत हासिल की थी.

6. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : बीजेपी प्रत्याशी खुशबू सुंदर को द्रमुक से मिली शिकस्त

तमिलनाडु के थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशबू सुंदर चुनाव हार गई हैं. खुशबू को डीएमके के डॉ. एझिलन नागनाथन से हार मिली है.

7. निजी अस्पताल का कर्मचारी एएनएम पत्नी के साथ कर रहा था कोरोना संक्रमित का इलाज, ऐसे खुला राज

उज्जैन के ऋषिनगर में निजी अस्पताल में काम करने वाला एक कर्मचारी घर पर ही कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा था. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने अधिकारियों को दी, जिसके बाद कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

8. टीएमसी की जीत के साथ ही बंगाल में शुरू हुआ खूनी खेल : भाजपा

पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कई सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. कई सीटों पर मतगणना जारी है. वहीं कई जगहों से हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की जीत के साथ ही खूनी खेल शुरू हो गया है.

9. कमल हासन पर भारी पड़े बीजेपी उम्मीदवार, 1500 वोटों से दी शिकस्त

तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्से में तीन चरण की वोटिंग में पिछड़ने के बाद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने आश्चर्यजनक ढंग से वापसी की.

10. जानिए टीएमसी के सामने क्यों पस्त हुई भाजपा ?

जो बीजेपी 'इस बार 200 पार' के नारे लगा रही थी उसे टीएमसी ने 80 के नीचे पर ही समेट दिया और चुनावी दंगल में बाजी मार ले गई. आखिर कौन सी बड़ी वजह रही जिसने पार्टी को अप्रत्याशित हार का मुंह दिखा दिया आइए जानते हैं हमारी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट में..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.